Republic Day- गणतंत्र दिवस पर भाषण (Republic Day speech in Hindi) – गणतंत्र दिवस पर निबंध (26 January speech in Hindi)गणतंत्र दिवस पर भाषण : हमारे देश भारत में तीन राष्ट्रीय पर्व मनाए जाते हैं 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस 15 अगस्त स्वतंत्रा दिवस 2 अक्टूबर गांधी जयंती भारत के राष्ट्रीय पर्व है । यह तीनों ऐसे पर वे हैं जो किसी जाति या समुदाय सभी एक साथ होकर देशवासी के लिए समान महत्व रखते हैं और गर्व महसूस करते है।
गणतंत्र दिवस 2023 पर भाषण
अगर आप अपने विद्यालय में रिपब्लिक डे (Republic Day) के अवसर पर स्पीच से शुरुआत कर रहे हैं । तो आपको बोलने का अवसर दीया जाता है । आज हम सभी यहां बेहद खास अवसर पर गणतंत्र दिवस मनाने के लिए इकट्ठा हुए हैं । भारत के लिए गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व नहीं बल्कि गौरव का सम्मान है । यह दिवस हर भारतीय का अभिमान है, अनगिनत लोगों की कुर्बानी के बाद भारत मां को अगस्त 1947 को आजादी मिली । लेकिन उसे स्वतंत्रता का आकर्षक जनवरी 1950 को मिला भारत में इसी दिन हमारा संविधान लागू हुआ 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर उन सभी जवानों को पुरस्कार और पदक सम्मानित किया जाता है जिनके द्वारा सशस्त्र प्रयोग करके आर्म फोर्स को दर्शाया गया है।
26 जनवरी पर भाषण
भारत के प्रधानमंत्री जी के द्वारा इन सभी बहादुर युवाओ को सम्मानित किया जाता है स्वतंत्रता ग्राम के इतिहास में 26 जनवरी का अपना विशेष महत्व है पंडित जवाहरलाल नेहरू के द्वारा सनके द्वारा सन् 1930 में रावी नदी के तट पर कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन के पूर्व स्वतंत्रता की घोषणा की गई जवाहरलाल नेहरू जी के द्वारा इस दिन यह कि जब तक भारत के वासियों को स्वतंत्रता की प्राप्ति नहीं हो जाती । तब तक यह स्वतंत्रता आंदोलन को जारी रखा जाएगा ।
तथा बहादुर युवाओं को सम्मानित पुरस्कार में शामिल किया जाता है जिन्होंने अन्य, लोगों के जीवन में भी एक नया जीवनदान प्रदान किया भारत का संविधान एक जीवित दस्तावेज है जो समय के साथ हमारे लोगों के बदलती जरूरतों और आकांक्षाओं को प्रतिबिंब करने के लिए विकसित हुआ है यह (448 लेखो 12 अनुसूचियों और 97 संशोधनों )के साथ दुनिया का सबसे लंबा लिखित संविधान लागू किया । इस दिन को आजादी के नाम पर समर्पित किया जाता है । क्योंकि इसी दिन भारत को गुलामी की जंजीरों से आजादी मिली ।
Republic Day speech in Hindi
सभी देशवासियों को राष्ट्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं: हमारे देश का इतिहास अपने स्वतंत्रता सेनानियों के साथ भरा है। उन्होंने अपनी जान, अपनी धन और अपनी शक्ति से हमें स्वतंत्र रखा है। हम उनकी यादों में उनकी शहादत को सदैव सम्मान करते हुए स्वतंत्रता की कुशलता को बढ़ावा देते हुए अपने देश के स्वतंत्रता को समृद्ध करने का प्रयास करते हैं।
आज हम राष्ट्र दिवस के अवसर पर अपने सम्मान और सम्बद्धता को प्रकट करते हुए अपने देश की स्थापना के संक्षिप्त समय को याद करते हैं।
गणतंत्र दिवस पर भाषण 2023
हर भारतीय हर औरहर भारतीय हर्ष और उल्लास साहू के साथ ही इन राष्ट्रीय पर्वों को भारतीय हर्ष और उल्लास साहू के साथ ही इन राष्ट्रीय पर्व को मनाया जाता है । कई जगहों पर कुछ विशिष्ट व सम्मानित लोगों को आमंत्रित किया जाता है उनसे सभा को संबोधित करते हैं । गणतंत्र दिवस पर 10 लाइन स्पीच कहा जाता है । (10 line on the replic day) यह दिवस हर भारतीय के जीवन में एक विशेष महत्व रखता है ।
ऐसे में विशेष कार्य विद्यालयों में छात्राओं को इस दिवस को लेकर जागरुक करने के विचार से गणतंत्र दिवस पर निबंध लिखने का कार्य दिया जाता है। (Republic Day speech in Hindi) तो कई बार स्कूली परीक्षा मे भी अच्छे अंक के लिए गणतंत्र दिवस पर भाषण दिया जाता हैं और गणतंत्र दिवस पर निबंध लिखने से सम्बधित प्रश्न पूछे जाते है (Republic Day speech in Hindi) वही कई बार विशेष कार्यक्रमों में छात्राओं को गणतंत्र दिवस पर देने के लिए कहा जाता हैं। भारत के जो महान स्वतंत्रता सेनानी नेता थे |
उनके नाम कुछ इस प्रकार लिए जाते हैं । सरदार भगत सिंह सरदार बल्लभ भाई पटेल ,चंद्रशेखर आजाद ,लाल बहादुर शास्त्री ,और महात्मा गांधी इन महान नायकों का नाम इतिहास में लिखा जाता है । हम अपना 73 वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं इस दिन प्रधानमंत्री जी के द्वारा लाल किले पर ध्वजारोहण किया जाता है । और साथ में राष्ट्रगान गाया जाता है । जो शहीद सैनिकों को 21 तोपों की सलामी भी दी जाती है ।
हमारे संविधान को बनाने में आजादी के बाद 2 वर्ष 11 महीने और 18 दिन का समय लगता था हमारा संविधान दो भाषाओं में लिखित है अंग्रेजी और हिंदी जिसे प्रेम बिहारी नारायण रायजदा के द्वारा लिखा गया है जब संविधान बना था उस समय हमारे संविधान में कुल 396 अनुच्छेद 8 सूचियां और 22 भाग थे हमारा देश 200 वर्षों के बाद अंग्रेजी हुकूमत से आजाद होने के बाद 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ । ताकि देश के सभी नागरिकों को अधिकार प्राप्त हो सके और संविधान में सभी नियम कानूनी बनाए गए ।
जिससे सुचारु रुप से लागू कर दिया गया आज के दिन हमारा भारत डेमोक्रेविट रिपब्लिक बना गणतंत्र का अर्थ होता है। जनता का जनता के द्वारा जनता खुद ही अपने नेता का चयन करती है जनता के कहने पर ही चयनित नेता कार्य करता है जिस सेनानियों नेहा मेंअपना स्वराज्य वापस दिलाया आज उन्हीं केवापस दिलाया आज उन्हीं की बदौलत से हम आजाद है पर कोई भी जबरन काम करने के लिए दबाव नहीं डाल सकते भारत मे एक हर सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में बड़े उत्साह से गणतंत्र दिवस को सेलिब्रेट किया जाता है देशवासियों कोभारत का नागरिक होने का गर्व है हमारे देश भारत को गणतंत्र देशके रूप में घोषित किया गया था |
सभी भारतीय नागरिकों के द्वारा यह दिवस बिना भेदभाव के मनाया जाता है सभी भारतीयों के द्वारा एकजुट के रूप में गणतंत्र दिवस को मनाया जाता है हमारे देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के द्वारा जो अपने मेहनत और संघर्ष की आहुति दीस्वतंत्रता सेनानियों के द्वारा जो अपने मेहनत और संघर्ष की आहुति दे के कारण ही भारत को पूर्व स्वराज्य दिलाया भारत के इतिहास में रिपब्लिक डे एक खास महत्व है क्योंकि गणतंत्र दिवस पर भारतीय स्वतंत्रता से जुड़ी सभी संघर्षों के बारे में बताया है!
26 जनवरी भारतीय इतिहास
26 जनवरी 1950 को लार्ड माउंट बेटन गवर्नर जनरल के साथ पर डॉ राजेंद्र प्रसाद जी को भारत के प्रथम राष्ट्रपति के रूप में चुना भारतवर्ष में यह दिवस बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया जाता है लोकतांत्रिक प्रणाली की राह तैयार करने वाला संविधान 26 जनवरी को लागू किया जाता है यह तारीख भारतीय इतिहास में विशेष महत्व रखती है |
सभी सरकारी संस्थानों में यह पर्व मनाया जाता है मुख्य आयोजन देश की राजधानी दिल्ली में राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड के रूप में आयोजित किया जाता है जिसमें विभिन्न क्षेत्रों मैं देश की उपलब्धियों की झलक देखने को मिलती है देश भर के विद्यालयों में इस अवसर पर विशेष आयोजन होते हैं प्रभात फेरी भी निकाली जाती हैंं और तिरंगा भी फहराया जाता है गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रगणतंत्र दिवस पर राष्ट्र बन गए जाते हैं और देशभक्ति के गीत, नृत्य, नाटक ,संस्कृति आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं |
गणतंत्र दिवस पर देश की समस्याओं को दूर करने के लिए वर्तमान व्यवस्था में व्यापक बदलाव की जरूरत होती है भ्रष्टाचार लगभग हर समस्या की एकमात्र जड़ है इसको अगर खत्म कर दिया जाए तो धीरे-धीरे बाकी सब समस्या कम होने लगेगी भारत 15 अगस्त 1947 को एक स्वतंत्र राष्ट्र बन गया था इसलिए 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू किया |
संविधान को अपनाने के साथ ही खुद को एक संप्रभु लोकतांत्रिक और गणतंत्र दिवस राज्य घोषित किया रिश्तो कोकी सलामी और डॉ राजेंद्र प्रसाद द्वारा भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराने में उस दिन भारतीय गणराज्य के ऐतिहासिक के जन्म की शुरुआत हुई तत्पश्चात 26 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया गया और इसे भारत के गणतंत्र दिवस के रूप में मान्यता दी।
26 जनवरी पर शायरी (26 जनवरी पर भाषण)
तैरना है तो समंदर में तैरो,
नदी और नैहरो में क्या रखा है,
प्यार में मरना है तो वतन पे मरो,
वतन पे मरोगे तो नाम होगा,
किसी और के प्यार में मरोगे तो नाम बदनाम होगा।
वो फिर आया है नये सवेरे के साथ,
मिल ज़ुल कर रहेंगे हम एक दूजे के साथ,
वो तिरंगा कितना प्यारा है,
वो है देखो सबसे प्यारा न्यारा,
आने ना देंगे उस पे आंच,
Happy Republic Day.
पंखो को फैलाये मोर तो बहोत देखे है,
आस्मां में छाये बादल भी बहुत बार देखे है,
शोर भी बारिश के 1000 देखे है,
जब से है तू मिला, मेरा चेहरा झट से खिला.
अलग है भाषा, धर्म जात,
happy republic day
और प्रांत, भेष, परिवेश,
पर हम सब का एक ही गौरव है,
राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेठ
गणत्रंता दिवस की हार्दिक सुभ कामनाये.
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है
बंद करो ये तुम आपस में खेलना अब खून की होली,
उस मा को याद करो जिसने खून से चुन्नर भिगोली ।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
क्यों मरते हो यारो सनम के लिए,
ना देगी दुप्पटा कफ़न के लिए,
मरना है तो मारो वतन के लिए,
तिरंगा तो मिलेगा कफ़न के लिए,
Jai Hind Happy Republic day
FAQs: republic day speech in Hindi
26 January के शुभ अवसर पर मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी होंगे गणतंत्र दिवस में मुख्य अतिथि होंगे।
26 जनवरी को पूरे देश में धूमधाम के साथ गणतंत्र दिवस मनाया जाता है।
दोस्तों आपको बता दें Republic Day को हिंदी में गणतंत्र दिवस कहते हैं।
[…] 26 जनवरी 2023 पर भाषण […]
[…] 26 जनवरी पर भाषण […]