ghar baithe paise kaise kamaye

बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए | पैसा कैसे कमाए | मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2023 | इंटरनेट से पैसा कैसे कमाए | रोज पैसे कैसे कमाए | महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2023

दोस्तों आज की इस आर्टिकल पर मैं बताने वाला हूं घर बैठे पैसे कैसे कमाए (Ghar baithe paise Kaise kamaye) यह एक ऐसा कि वर्ड है जो दिन में दिन लोग इंटरनेट पर ज्यादा से ज्यादा सर्च किए जा रहे हैं लोग अपनी बेरोजगारी को दूर करने के लिए घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं |

और ऑनलाइन की तरफ बढ़ते जा रहे हैं तो इंटरनेट से पैसा कमाने की बहुत सारे तरीके हैं | YouTube Channel, Content Writing, Reselling Business द्वारा लेकिन मैं कुछ 10 तरीकों के बारे में बताऊंगा जिससे आप सफल तरीके से ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा पाएंगे। लेकिन उससे कही ज्यादा पैसा कामना चाहते है तो इस बुक से भी कुछ नया सिख सकते है 99 rs में –

Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye (Hindi Edition)

सीखो वही जो काम आये सबसे ज्यादा बिकने वाली बुक

घर बैठे पैसे कैसे कमाए – ghar baithe paise kaise kamaye

ghar baithe paise kaise kamaye mobile se: घर बैठे पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं कुछ तरीकों को अपनाएं और पैसे घर बैठे कमाए और इसमें आपको पैसे लगाने की आवश्यकता नहीं है बल्कि यदि आप ब्लॉगर बनना चाहते हैं तो आपको कुछ पैसे लगाने पड़ते हैं, वेबसाइट खरीदने के लिए और इसमें फ्री में भी ब्लॉगिंग सीख सकते हैं |

और यूट्यूब की बात करें तो यूट्यूब से फ्री में आप अपना चैनल बनाकर पैसे कमा सकते हैं या आपको स्पॉन्सर जैसी वीडियो बनाना है या आपको प्रोडक्ट बेचना है यूट्यूब के माध्यम से आप बेच या sell कर सकते हैं और उसी वीडियो के माध्यम से आप अपनी एक मार्केटिंग तथा गूगल ऐडसेंस अप्रूवल लेकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं |

और बात करें कांटेक्ट राइटिंग की उसमें भी आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं तो चलिए एक-एक करके सभी के बारे में जानते हैं कौन से ऐसे 10 तरीके जो इंटरनेट के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं-

ब्लॉगिंग से पैसे कमाए

बात करें ब्लॉगिंग से पैसे कमाने की तो फ्री में ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो आप ब्लॉगर की वेबसाइट पर जाकर अपना डोमेन ले सकते हैं – blogger.com पर फ्री में डोमेन रेजिस्टर्ड कर ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते है इसकी पूरी जानकारी – फ्री वेबसाइट कैसे बनाये यहाँ देखे |

और यदि अच्छा ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो आप Godaddy से अपना डोमेन लेकर WordPress पर सबमिट करें और हमने वर्डप्रेस पर वेबसाइट कैसे बनाएं उस पर आर्टिकल लिखा है उसको देखकर पढ़ कर आप अच्छे से अपनी वेबसाइट का सेटअप कर सकते हैं |

suggestion (मेरा सुझाव)

मैं आपको रिकमेंट करूंगा कि आप यदि सीख रहे हैं तो ब्लॉगर पर अपनी वेबसाइट बनाएं और सीखे फिर इसके पश्चात आप अपना डोमेन खरीद कर अच्छे तरीके से आर्टिकल Publish करना शुरू कर दें वर्डप्रेस वेबसाइट कैसे बनाएं और Hosting से सबमिट कैसे करें पूरी संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल पर।

मोबाइल पर ब्लॉग कैसे बनाये

फेसबुक से पैसे कमाए

अब बात करते हैं फेसबुक से पैसे कैसे कमाए तो फेसबुक से पैसे कमाने के बहुत सारे ऐसे तरीके हैं जो ऑनलाइन माध्यम से आप फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं अपना फेस बनाएं जिस पर आपको रूचि है उस तरीके के आप आर्टिकल डालें और जैसे ही आपके सब्सक्राइबर बढ़ेंगे तो आपको Sponser के लिए कांटेक्ट मिलते रहते हैं और नहीं मिले तो इंटरनेट के माध्यम से तलाशी और इन स्पॉन्सर करके आप अच्छी रकम बना सकते हैं।

यूट्यूब चैनल से पैसे कमाए

यह सभी बिंदुओं में से एक है क्योंकि इस वीडियो के माध्यम से आप GoogleAdsence के माध्यम से पैसे कमा पाएंगे और अपनी अभी कर पाएंगे और स्पॉन्सर वीडियो के माध्यम से आप अपने पैसे बना सकते हैं और प्रोडक्ट बेचना भी चाहते हैं तो भी आप भेज कर पैसे कमा पाएंगे तो बहुत से ऐसे युटुब, कंटेंट क्रिएटर हैं जो ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमा रहे हैं तो मैंने कमेंट करूंगा कि आप यूट्यूब चैनल के माध्यम से बहुत ही जल्द सफलता पा सकते हैं।

2023 में पैसा कैसे कमाएं

Affiliate marketing से पैसे कमाए

affiliate marketing यह भी बहुत ही अच्छा तरीका है पैसा कमाने का जिस भी चीज का अपडेट करना चाहते हैं उस पर आपको affiliate Program को Join करना होगा और अपने Blog या यूट्यूब चैनल (YouTube Channel) के माध्यम से आपको Pramot करना होगा जैसे कि – Discription पर लिंक लगा देना या वीडियो में प्रमोट करना जिससे लोगों तक पहुंचेगा और affiliate Program की लिंक पर जाएंगे और उससे आपको आपका Comission आपको मिल जाएगा और यह मिलता रहता है जब तक वीडियो देखा जायेगा या लोगो तक पहुंचेगा तब तक आपको comission मिलता रहेगा तो यह भी एक अच्छा तरीका है ऑनलाइन कर बैठे पैसा कमाने का।

ये भी पढ़े:

जाने यस बैंक के शेयर 2022 से लेकर 2030 तक कितने बढ़ेंगे

कुछ ऐसे 10 तरीके जिनसे आप अच्छे खासे पैसे बना सकते है

फ्री वेबसाइट कैसे बनाये

Google Adsence – गूगल ऐडसेंस) से पैसे कमाए

जैसे ही आपके ब्लॉग में थोड़े बहुत Usser आने लगते हैं तो आप Google Adsence के लिए अप्लाई कर दें अप्रूवल मिलने के पश्चात आपकी रनिंग शुरू हो जाती है वैसे ही यूट्यूब चैनल में अपने स्क्राइबर्र 1000 और 4 घंटों का वॉच टाइम पूरा होने के पश्चात आप ऐडसेंस के लिए अप्रूवल कर पाएंगे और आपकी earning शुरू हो जाएगी Google AdSense की ओर से।

Content writing से पैसे कमाए

यदि आपको लिखना एवं कहानी लिखना या कांटेक्ट लिखना यह जानकारी प्रदान करवाना आपको अच्छा लगता है तो आपके लिए सबसे अच्छा तरीका है | Content writing के लिए इसमें आप अपने आर्टिकल अनुसार पैसे कमा सकते हैं, कुछ लोग 2000 वर्ड या 25 100 वर्ड लिखने में ₹500 से ₹700 तक लेते हैं कुछ लोग पर word 0.07 का चार्ज करते हैं | क्योंकि मैंने अभी हाल ही में कांटेक्ट राइटिंग के लिए ढूंढ रहा था, तभी उस व्यक्ति ने मुझे यह चार्ज बताया और मैंने आप तक Content writing के Charges आप तक पहुंचाया क्या आप इच्छुक है Coment में जरूर बताये ।

Instagram Reels से पैसे कमाए

यदि आपक Social Media पर एक्टिव रहना या वीडियो बनाना या रील्स बनाने में आपको रुचि है तो आप Instagram Reals बनाकर पैसे कमा सकते हैं| इसमें भी आपको Sponsor की जैसे ही पैसे आपको मिलेंगे जैसे कि आप Instagram पर Videos डालते हैं और आपके अच्छे Subscriber / Folwers हो जाते हैं तो आप किसी भी प्रोडक्ट या चैनल या किसी भी ब्रांड (Brand) को Pramot करके पैसे कमाना शुरू हो जाता है। मैं कुछ तरीकों के बारे में बताऊंगा जिससे आप पैसे कमा सकते है, Instagram पर घर बैठे पैसे कमाने के कई ऐसे तरीके हैं जिससे आप पैसे कमा सकते हैं-

  • प्रोडक्ट सेलिंग
  • Affiliate marketing से
  • ब्रांड का प्रमोट करके
  • फ्रीड पोस्ट टैग करके
  • स्पॉन्सर पोस्ट के जरिए
  • या कांटेक्ट को अपने आईजी स्टोरी पर लगाकर

freelancing से पैसे कमाए

रिलायंस से पैसे कमाने के बहुत तरीके होते हैं और बात करें यह ऑनलाइन सेवा प्रदान करने को ही हम प्रीलिम सिंह कहते हैं और यह कोई जॉब नहीं है अपनी मर्जी के अनुसार आप काम करके घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से आप पैसे कमा सकते हैं फ्रीलांसर के लिए बहुत सारी इंटरनेट पर वेबसाइट उपलब्ध है जैसे कि-

  • Fiverr
  • Guru
  • LinkedIn
  • freelancer.com
  • jubbal
  • flex job
  • upwork

Digital marketing से पैसे कैसे कमाए?

यह एक धमाकेदार बेस्ट तरीका होता है, Digital marketing se paise kaise kamaye बात करें Digital marketing की तो यह है | डिजिटल मार्केटिंग ऐसा होता है, जो ऑनलाइन माध्यम से डिजिटली तरीके से आपको किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट करना होता है | और जिसने से आपका कमीशन आपको मिल जाता है,और तो और दो से तीन Source और हो जाते हैं उसी के माध्यम से पैसे और बनने चालू हो जाते हैं-

  • ब्लॉगिंग के माध्यम से – ब्लॉगिंग से आप डिजिटल मार्केटिंग कर ही पाएंगे और उसके साथ-साथ ऐडसेंस के माध्यम से भी पैसे बना पाएंगे।
  • वेब डिजाइनिंग से– वेब डिजाइनिंग से आप ऑनलाइन सिखाने पर पैसे कमा पाएंगे या वेबसाइट पर बताकर अथवा यूट्यूब चैनल के माध्यम से वेबसाइट डिजाइनिंग के बारे में बता कर अथवा कोर्स लॉन्च करके आप अच्छे खासे पैसे मना सकते हैं क्योंकि इसकी मार्केट में बहुत डिमांड है।
  • ऐसे तमाम हैं जिनके माध्यम से आप डिजिटल मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते हैं जैसे कि –
    • मोबाइल मार्केटिंग
    • गूगल एड्स
    • सोशल मीडिया मार्केटिंग
    • ई-कॉमर्स सेलिंग ए co-operate मार्केटिंग ब्लॉक इन
    • ईमेल मार्केटिंग
    • कंटेंट मार्केटिंग आदि से – Ghar Biathe paisa kama sakte hai

घर बैठे पैसे कमाने के फायदे

इसका मुख्य फायदा यह है कि आप अपनी मर्जी के मालिक होते हैं, और आप पार्ट टाइम या फुल टाइम काम करके अच्छे घर से कैसे बना सकते हैं । तो हाय दिन दिन तरीके से हैं, आपको नीचे बताते हैं ।

  • ऑनलाइन सुविधा होने से आप अपनी मर्जी के मालिक होते हैं और आप किसी भी समय और मनपसंद या सुविधा और सारा काम करके अच्छे खासे पैसे बना सकते हैं।
  • और आप ऑनलाइन माध्यम से कहीं पर भी रहकर घर बैठे या बाहर जाकर कहीं से भी काम को कर सकते हैं।
  • और आप जितना चाहे उतना पैसे कमा सकते हैं।

FAQs: Ghar Biathe paisa kama sakte hai (प्रश्नोत्तर)

ऑनलाइन से हम रोज कितना पैसे कमा सकते है?

आप सोच नहीं सकते कितना कमा सकते है ऑनलाइन माध्यम से बल्कि आप के काम के ऊपर depend करता है |

घर बैठे कौन से काम करें जिससे पैसा मिलेगा?

घर बैठे ऑनलाइन काम करने के बहुत से तरीको के बारे में हमने ऊपर आर्टिकल में बताया है जैसे की – Digital marketing, blogging से , affliate marketting से, facbook से, youTube से |

By jeetubhaiya

ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course सीख सकते है |

2 thoughts on “(10-तरीके) घर बैठे पैसे कैसे कमायें | Ghar baithe paise kaise kamaye 2023”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *