Warning: Attempt to read property "wordpress_plugin_tracking_enabled" on null in /home/u445277496/domains/jeetubhaiya.in/public_html/wp-content/plugins/surecart/app/src/WordPress/Assets/AssetsService.php on line 104
21 + जयपुर में घूमने की जगह - Jaipur me ghumne ki jagah
जयपुर में घूमने की जगह

21 + जयपुर में घूमने की जगह – Jaipur me ghumne ki jagah

Jaipur me ghumne ki jagah: मित्रों यदि आप जयपुर घूमना चाहते मतलब आप ऐतिहासिक स्थानों को देखना चाहते हैं तो आपको भारत के राजस्थान के इन जयपुर में घूमने वाली जगह को जरूर जान लेना चाहिए |

मैं आपको जयपुर से सभी जुड़ी जानकारियां देने जा रहा हूं और घूमने के बारे में बताने जा रहा हूं

और आप यहां कैसे जा सकते हैं उसकी भी पूरी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे लिए देर ना करते हुए पूरी जानकारी को प्राप्त करते हैं।

जयपुर में घूमने की जगह

यदि हम ऐतिहासिक पुरानी प्रसिद्ध राजश्री सुंदरता से भरपूर कुछ ऐतिहासिक चीज़ देखना चाहते हैं तो पूरे विश्व पर मिलने वाली नहीं है आपको बता दें जयपुर में पिंक सिटी के नाम से जाने जाना वाला शहर जिसका निर्माण 1726 में हुआ था |

और इसका निर्माण महाराज जय सिंह द्वितीय ने करवाया था महाराज जय सिंह ने इस स्थान का नाम अपने नाम पर रखा है। यह सबसे बड़ा और विशाल किला है और आपको बता दें जयपुर में ऐसी प्राचीन शासकों की धरोहर अत्यधिक देखने को मिलेगी।

pink city

यदि आप प्राचीन शासको के बारे में विस्तार पूर्वक से जानना चाहते हैं और जयपुर के विशेष प्राचीन स्थान को जानना चाहते हैं और घूमने वाले जगहों के बारे में जानना चाहते हैं और उनके ऐतिहासिक बातों के बारे में भी जानना चाहते हैं

तो आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं आप पूरी जानकारी जा सकेंगे।

हवा महल जयपुर

सबसे अत्यधिक पर्यटकों का आना हवा महल में होता है सबसे प्रसिद्ध स्थान में से यह एक प्रसिद्ध स्थान है हवा महल यह राजस्थान के जयपुर में स्थित है इसे महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने 1799 में बनवाया था

इस किले की खूबी के बारे में जाने दो गुलाबी बलवा पत्थर से बना हुआ है और इस हवा महल क्यों कहते हैं क्योंकि इस महल में 953 खिड़कियां है और इस महल में पिरामिड संरचना की शैली है |

और यह पांच मंजिला इमारत है और यदि आप यहां जाना चाहते हैं तो आप सुबह 9:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक वहां घूम सकते हैं वहां का बहुत ही मनमोहक दृश्य है आपको वहां जरूर जाना चाहिए यदि कभी जयपुर आए तो हवा महल जरूर देखें।

हवा महल जयपुर

जयगढ़ किला

यदि आप राजस्थान के जयगढ़ जिले पर यदि आप आते है तो आपको यहां जरूर आना चाहिए क्योंकि जयगढ़ किला एक पहाड़ी पर स्थित है और वहां का मनमोहक दृश्य देखकर आप जरूर मनमोहित हो जाएंगे यह पर्यटकों के बीच है |

अच्छी प्राथमिकता रखता है और इस किले को जयसिंह ने बनवाया था इसके लिए का मुख्य उद्देश्य था कि आमेर किले की रक्षा करना और इस किले का निर्माण 1926 में किया गया था जयगढ़ किले का सबसे खास बात यह है

कि दुनिया की सबसे बड़ी तोपों में से एक तोप रखी हुई है अगर आप जयपुर ट्रिप पर जा रहे हैं तो आप पुरानी ऐतिहासिक विरासत को देखना बिल्कुल ना भूलें।

जल महल जयपुर

राजस्थान के जयपुर में सबसे मनमोहक दृश्य देखने को यहां पर भी मिलता है जिसे हम जल महल कहते हैं जल महल जयपुर से नहर गढ़ के रास्ते में अरावली पहाड़ियों के बीच में बना हुआ है यहां जल महल मन सागर झील के बीच में है और यह काफी खूबसूरत दृश्य प्रदर्शित करता है इस जल महल को सवाई जयसिंह ने बनवाया था और यह जल महल 5 मंजिला है |

इस 5 मंजिला को जल महल का एक ही महल हमेशा दिखाई देता है बाकी चार हमेशा पानी में डूबे रहते हैं हर साल मकर संक्रांति के दौरान यहां मनाए जाने वाले पतंग उत्सव में अत्यधिक भीड़ हो जाती है |

यहां मेले के साथ-साथ पतंग उत्सव भी धूमधाम से मनाया जाता है यह दखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं यदि आप कभी राजस्थान घूमने जाएं तो जयपुर में जल महल जरूर देखें बहुत ही मनमोहक एवं सुंदर पर्यटक स्थल है।

सिसोदिया रानी पैलेस और गार्डन

राजस्थान शहर सुंदरता का कारण इन्हीं महिलाओं एवं पुरानी विरासतों से है और इसकी पहचान भी यही है आपको बता दें सिसोदिया रानी का बाग जयपुर शहर के सबसे अच्छा पर्यटन स्थल है सिसोदिया रानी गार्डन काफी सुंदर हरा भरा बगीचा है यहां का दृश्य आपको काफी आकर्षित करेगा यह गार्डन पूरा फूलों से भरा हुआ है |

और आपको बता दे सिसोदिया उदयपुर की राजकुमारी थी जिनका विवाह जयपुर के राजा सवाई जयसिंह से हुआ था सिसोदिया रानी का भाग एक शाही उद्यान है जो जयपुर से कुछ ही दूरी पर है यहां बगीचे में सुंदर पानी के फुहारे मंडप फूल एवं अनेक चित्र जल की सुविधा जगह-जगह है यदि आप कभी राजस्थान आए तो जयपुर के नजदीकी सिसोदिया रानी का बैग जरूर देखें क्योंकि यही राजा सवाई सिंह की ससुराल है

Sisodia Rani Garden

choki dhani resort jaipur

चौकी धानी एक ऐसी जगह है जो आपको रात में मनमोहक कर देगी वह सुंदरता आपको कहीं देखने को नहीं मिलेगी पूरे राजस्थान में आप यदि राजस्थान के जयपुर पर आए हैं तो आप इस जगह को देखना बिल्कुल ना भूलें इसक रात का नजारा अद्भुत है और राजस्थान की गांव में रहने वाले लोगों की संस्कृति परंपरा के साथ-साथ जीवनशैली भी अच्छी है |

यदि आप वहां जाते हैं तो वह अपने कपड़ों के साथ अपने हाथों पर अपना हथियार जरूर लिए होंगे और चौकीदार के अंदर एक बाजार भी है जहां आप प्राचीन काल के वस्तु खरीद सकते हैं यह बहुत ही प्रसिद्ध बाजार है और यहां बहुत खूबसूरत नजारा भी देखने को मिलता है |

और यदि आप पुरानी वस्तुओं के शौकीन हैं या राजा महाराजाओं की वस्तुओं को खरीदना चाहते हैं देखना चाहते हैं तो आप राजस्थान के जयपुर जिले में इस जगह पर जरूर आए इस जगह का नाम चौकी ढाणी रिजॉर्ट है।

choki dhani resort jaipur

आभानेरी स्टेप वेल

राजस्थान के आभानेरी गांव में एक प्रमुख पर्यटक स्थल है जिसका नाम आभानेरी स्टेपवेल है जिसका दूसरा नाम चांद बावड़ी भी है और आपको बता दे दसवीं शताब्दी में इस स्मारक को बनाया गया था आभानेरी गांव राजस्थान की राजधानी जयपुर के पास स्थित है आपको यहां तीन तरफ से आने जाने की सीढ़ियां मिल जाएगी और 3500 से अधिक सीढ़ियां हैं और इस इमारत की आयु 1000 साल से भी अत्यधिक है और बावड़ी प्यार से अधिक कहानियों से प्रसिद्ध है |

और यहां फिल्मों की शूटिंग या नाटक सीरियल के लिए लोग आते रहते हैं यहां कई सारी फिल्मों की शूटिंग भी की गई है जैसे कि दफाल द डार्क नाइट राइजेज और भूल भुलैया एग्जॉटिक होटल मेरीगोल्ड आदि है और यहां जो भी नाटक देखने आता है यहां की वस्तु कला एवं वहां का दृश्य देखकर मनमोहक हो जाता है और यदि आप राजस्थान आए हैं तो राजस्थान के नजदीकी जयपुर के जिले में स्थित चांद बावड़ी आप जरूर आएं सबसे अच्छा घूमने का समय नवंबर से फरवरी के बीच में यहां आए और अत्यधिक लोग यही पसंद करते हैं इन्हीं मौसमों पर अत्यधिक भीड़ होती है यहां घूमने के लिए 2 से 3 महीने बहुत ही अच्छे होते हैं।

Chand Baori Step Well (Abhaneri)

सारांश

मित्रों हम सभी ने जाना राजस्थान के जयपुर में घूमने वाले पर्यटक जगह के बारे में यदि आप भी जयपुर में घूमने की जगह इंटरनेट पर तलाश कर रहे थे तो आपको जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से मिल गई होगी |

हमने राजस्थान के जयपुर में घूमने की जगह विस्तार पूर्वक से बताइ है हमें उम्मीद है आपको आर्टिकल पसंद आया होगा । मेरी आपको पसंद आया है तो आप इस पोस्ट को जरुर शेयर करें ताकि कुल नए लोगों को नई जानकारी मिल सके जो राजस्थान घूमने जाने वाले है बस मेरे यही अंतिम शब्द रुकते हैं धन्यवाद!

ये भी पढ़े

इंदौर घूमने की जगह

जयपुर में घूमने की जगह

FAQs: जयपुर में घूमने की जगह

जयपुर को क्यों कहा जाता है?

1727 में सवाई राजा जयसिंह द्वितीय ने जयपुर शहर बनाया था। महाराजा राम सिंह ने 1876 में प्रिंस ऑफ वेल्स को जयपुर में स्वागत करने के लिए पूरे शहर को गुलाबी रंग से सजाया गया था।

जयपुर में घूमने के लिए 10 सबसे बेहतरीन जगह

>जंतर मंतर
>नहरगढ़ किला
>आभानेरी स्टेप वेल
>जयगढ़ किला
>जल महल
>सिसोदिया रानी पैलेस और गार्डन
>जयगढ़ किला
>सिटी पैलेस
>choki dhani resort jaipur
>रामबाग पैलेस
>मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर


जयपुर की कौन सी चीज फेमस है?

यह सभी फेमस है – जंतर मंतर >नहरगढ़ किला >आभानेरी स्टेप वेल >जयगढ़ किला >जल महल >सिसोदिया रानी पैलेस और गार्डन >जयगढ़ किला >सिटी पैलेस >choki dhani resort jaipur >रामबाग पैलेस


जयपुर में सबसे सस्ता क्या मिलता है?

कहते है मोजड़ी, साड़ी, पारम्परिक लहंगे, राजस्थानी ज्वेलरी ये काफी सस्ते दाम में मिल जाते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *