दोस्तों आज के हिसाब कल के माध्यम से हम जानेंगे जासमीन फ्लावर इसके बारे में यदि आप jasmine flower information in Hindi मैं जाने के लिए इच्छुक है तो आप आजकल के लास्ट तक बने रहें और जासमीन फ्लावर्स के बारे में विस्तार पूर्वक से जानेंगे
Jasmin flower in hindi
jasmine flower को हिंदी में ही चमेली का फूल कहा जाता है और भारत में इस फूल को रातरानी के फूल के नाम से भी जानते हैं इसकी बहुत ही अच्छी खास बात है सुगंध मन मोह लेने वाली खुशबू निकलती है और चमेली के फूल बहुत ही सुंदर एवं शानदार फूल होते हैं
चमेली का फूल की जानकारी
दोस्तों चमेली के फूल को ही हम अंग्रेजी में jasmine flower के नाम से जानते हैं चमेली का फूल एक Jasminum officinale के नाम से जानते हैं और यही एक प्रजाति झाड़ दार वाला पौधा है। इस की प्रजातियां 200 से भी ज्यादा पाई जाती है इसकी अच्छी सुगंध के कारण लोग बगीचों एवं घरों पर उगाया जाता है इसे सबसे पहले पश्चिमी चीन में हिमालय पर उगाया गया था अब भारत के सभी हिस्सों पर इस फूल की खेती होती है और एशिया में भी इस फूल की खेती की जाती है इस फूल का मुख्य कारण एक और है कि यह दिन में सुगंध कम देता है और रात में ज्यादा सुगंध देता है शायद इसलिए लोग भारत में रात रानी के नाम से जानते हैं।
jasmine flower की लंबाई कितनी होती है
चमेली के फूल की लंबाई की बात करें तो 10 फुट से 15 फुट तक जाती है हालांकि ऐसे समय समय पर कटिंग करते रहते हैं ताकि यह अच्छा बौद्ध आदित्य और इसकी 40 से ज्यादा प्रजातियां होती है और इसे लगभग 2 से 3 साल के अंदर खोल आना प्रारंभ हो जाते हैं लेकिन पतझड़ के मौसम में कुछ पत्ते गिरने लगते हैं फिर एक नई सताए बनती है जहां फूल की प्रजाति होती है वह लगभग 1 इंच का होता है और ज्यादातर सफेद रंग का पाया जाता है और इसमें 5 पारियां पाई जाती हैं तालियों के बीच में एक केंद्र होता है जिसे हम उनके सर के नाम से जानते हैं इसमें हमेशा मधुमक्खियां बैठी देखने को मिलेंगी क्योंकि यह इसका फूल मैं एक मिठास होती है इसलिए मधुमक्खियां घेरा बनाती है और शहद इकट्ठा करती है।
चमेली का फूल का उपयोग
यदि आप अपने घर पर पूजा पाठ करवा रहे हैं या आप माला बनाने का काम कर रहे हैं या गजरा बनाने का काम कर रहे हैं ऐसे में चमेली का फूल बहुत ही अच्छा होता है और इसका उपयोग सेंठ (perfume) में प्रयोग किया जाता है सेंठ से अगरबत्ती ओ में खुशबू लाई जाती है तभी आप बाजारों में देखे होंगे कई तरह के सामान वाली परफ्यूम अगरबत्ती यह कोई खुशबू हो इन्हीं फूलों के माध्यम से बनाया जाता है और प्रयोग में लिया जाता है।
Jasmine के फूल खाने के फायदे
चमेली के फूल खाने के अनेक तरह के फायदे होते हैं फायदे जानने से पहले आपसे यह सवाल पूछेंगे कि आपने कभी चमेली का फूल खाया है नहीं खाया है तो आप सबसे पहले चमेली के फूल के खाने के फायदे के बारे में जान ले लोग अक्सर इसे चाय में इस्तेमाल करते हैं और इसकी सुगंधित चाय बहुत ही खुशनुमा बनती है और आपको बता दें खाने से पहले आप अपने डॉक्टर से सलाह लें तभी आप सेवन करें।
चमेली का पौधा कैसे लगाएं
Jasmine Flower in hindi – चमेली का पौधा लगाने के लिए आप कलम से भी लगा सकते हैं और इसके बीच से भी लगा सकते हैं आपको आसान रहेगा कि आप चमेली का पौधे का कलम लगाएं और उससे पौधा को तैयार करें।
चमेली का फूल तैयार करने के लिए आपको नर्म शाखा से 5 से 10 काट लेनी है और काटते समय आपको ध्यान देना है कटिंग से नोट एरिया पूरी तरीके से गायब नहीं होना चाहिए और कलम को तैयार करने के बाद उन्हें रूटीन हार्मोन पाउडर के घोल में 5 मिनट के लिए भिगोकर रख दें यदि आपके पास पाउडर नहीं है तो आप पानी में भी रख सकते हैं। अब आपको मिट्टी में 30 परसेंटेज सामान्य बगीचे की मिट्टी ले 40 परसेंटेज रेत ले और 20 परसेंटेज गोबर का उपयोग करें गोबर पुराना होना चाहिए या आपके पास वर्मी कंपोस्ट वह तो बहुत ही बेहतर है और गमले में लगा दे आपको समय-समय पर पानी का ध्यान देना है उगने के पश्चात हल्का एस्प्रे करते रहे पानी वाला ताकि पौधा एकदम हरा भरा एवं हष्ट पुष्ट रहे।
ये भी पढ़े
flowers name in Hindi and English
वीडियो देखे jasmine flower की जानकारी हेतु
सारांश
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने जाना जैस्मिन फ्लावर के बारे में ( jasmine flower information in Hindi) हम आशा करते हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और यदि आपको पसंद आया है तो इसे शेयर करना ना भूले अपने व्हाट्सएप फेसबुक के माध्यम से दूसरों तक यह जानकारी पहुंच सके और हमारी मदद हो सके धन्यवाद
FAQs: jasmine flower
पाकिस्तान
चमेली (Jasmine Flower)