कमल का पर्यायवाची

कमल का पर्यायवाची शब्द – Kamal Ka Paryayvachi Shabd

Rate this post

दॉतो आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेगे कमल का पर्यायवाची शब्द हिंदी में और सभी विद्यार्थी ध्यान पूर्वक पढ़े ताकि आप के स्कूल में पूछे जाने पर आसानी से जवाब दे सको और exams में लिख सके कमल के हिंदी पर्यायवाची शब्द को आप नोट बुक में नोट कर ले यदि यद् नहीं हो रहे तो और यह पोस्ट को दूसरे तक जरूर पहुचाये ताकि कुछ ऐसे बच्चे भी है जिनके पास बुक लेने के पैसे नहीं है और वह ऑनलाइन कमल के हिंदी पर्यायवाची शब्द और पर्यायवाची शब्द दो सब्दो से मिलकर बना हुआ है पर्याय + वाची शब्द से |

कमल के हिंदी पर्यायवाची शब्द

दोस्तों यहां हम एक टेबल के माध्यम से कमल के कुछ महत्वपूर्ण पर्यायवाची शब्दों की जानकारी दे रहे हैं कमल के हिंदी पर्यायवाची शब्द जानने वाले सभी विद्यार्थी ध्यान पूर्वक पढ़े |

पर्यायवाची शब्द
पंकज
पुष्कर
वनज
शतदल
जलज
सरोज
शतदल
पदम
पद्म
अम्भोज
पाथोज
तामरस
परिजात
नीरज
उत्पल
सरोरुह
सरसीरुह
सरसिज
इंदीवर
अब्ज
कोकनद
मकरन्द
नलिन
इन्दीवर
अरविन्द
राजीव
कंज
वारिज
पुण्डरीक
पंकरुह
शतपत्र
कुमुदनी
कुवलय

ये भी पढ़े

Surya Ka Paryayvachi Shabd

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए

Colours name in Hindi

Months name in Hindi and English

 Aakash ka Paryayvachi Shabd kya hoga

कमल(Lotus) के अंग्रेजी पर्यायवाची शब्द (Synonyms)

blue lotus
star lotus
blue Egyptian water lily
Indian lotus
red and blue water lily
sacred lotus
bean of India

कमल के पर्यायवाची शब्दों का वाक्य में प्रयोग

कमल को नीरज भी कहते है।
भगवान विष्णु का प्रिय पुष्प जलज है। 
ब्रह्माजी कमल पर ही विराजित होते है।
पानी में रहने की वजह से कमल को हम जलज भी कहते है।

FAQs: कमल के हिंदी पर्यायवाची शब्द

कमल को रशियन भाषा में क्या कहा जाता है?

लोटोस

कुमुदनी का अर्थ क्या होता है?

कुमुदनी का अर्थ कमल होता है |

राष्ट्रीय पुष्प का क्या नाम है?

कमल

अम्बुज किस शब्द पर्यायवाची शब्द है?

कमल

कमल को कब राष्ट्रीय पुष्प घोषित किया गया था?

ठोस जानकारी नहीं है लेकिन 1857 को कमल को राष्ट्रीय पुष्प घोषित किया गया था |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *