दोस्तों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम सभी जानेंगे पुष्प का पर्यायवाची शब्द संस्कृत में (pushp ka paryayvachi shabd) आपसे अनुरोध रहेगा कि आप अपनी नोटबुक को साथ में रखें ताकि याद करने के साथ-साथ नोट डाउन करना आवश्यक है क्योंकि अभी तो आप इस वेबसाइट पर हैं हमेशा नहीं रहेंगे और हमेशा मोबाइल एवं इंटरनेट की तलाश नहीं करते रहेंगे इसलिए आप अभी सबसे पहले पुष्प का पर्यायवाची शब्द संस्कृत में मोड ऑन करें नीचे हमने टेबल पर दिया है।
पुष्प का पर्यायवाची शब्द संस्कृत में
फूल (Phool) का पर्यायवाची शब्द संस्कृत में – प्रसूनम्, कुसुमम्, सुमनस्, पुष्पम्, सुमनस: आदि हैं।
ये भी पढ़े
समुद्र का पर्यायवाची शब्द क्या है?
SHO का फुल फॉर्म, सैलेरी, कैसे बने
पक्षी का पर्यायवाची शब्द क्या है?
ट्रांसजेंडर क्या होता है और कैसे Transgender meaning in hindi
सारांश
मित्रों इस आर्टिकल के माध्यम से हम सभी ने जाना pushp ka paryayvachi shabd sanskrit me आशा करता हूं या डिटेल आपको पसंद आया होगा और आपने अपनी नोटबुक में नोट डाउन जरूर किया होगा यदि नोट दिया है तो मुझे कमेंट में जरूर बताएं और आपके मन में कोई भी सवाल यह सुझाव है हमें कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद!