Warning: Attempt to read property "wordpress_plugin_tracking_enabled" on null in /home/u445277496/domains/jeetubhaiya.in/public_html/wp-content/plugins/surecart/app/src/WordPress/Assets/AssetsService.php on line 104
Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur – बागेश्वर धाम कैसे जाएँ (बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं) - Jeetu bhaiya

Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur – बागेश्वर धाम कैसे जाएँ (बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं)

Bageshwar dham sarkar 2024 | बागेश्वर धाम कैसे जाएँ | Bageswardham Sarkar | Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur

विश्वास के साथ घर पर जाने के बाद बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं एवं बागेश्वर धाम कहां पर है और बागेश्वर धाम कैसे जाएं इसके बारे में विस्तार पूर्वक से जानेंगे अक्सर लोग बागेश्वर धाम में अर्जी कैसे लगाएं / बागेश्वर धाम कांटेक्ट नंबर क्या है? ऐसा सभी Bageswardham Sarkar के भक्त ढूंढते हैं मैं आशा करता हू आपको जवाब इस आर्टिकल पर मिल गया होगा।

Bageswardham Sarkar 2024

बागेश्वर धाम सरकार के बारे में कौन नहीं जानता बहुत से लोग जाने के लिए तरसते हैं और जो लोग नहीं जा पाते हैं वह लोग इंटरनेट की सहायता से यह ढूंढते हैं कि बागेश्वर धाम में अर्जी कैसे लगाएं इसके बारे में बताया गया और हमारे बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी है जो वहां पर अर्जी एवं समस्त विधि बताते हैं |

Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur

SN आर्टिकल का नाम बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं
1भगवान का नामबालाजी हनुमान जी महाराज
2महाराज का नामश्री बागेश्वर बालाजी महाराज
3मंत्रओम बागेश्वर नमः
4राज्यमध्य प्रदेश
5जिलाछतरपुर
6बागेश्वर धाम पताGarha, Ganj, Chhatarpur,
Madhya Pradesh, India 471105

बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं

अर्जी लगाने का मुख्य हम काम है सबसे पहले आपको लाल रंग का कपड़ा ले लेना है और साथ में नारियल और फिर एक कागज पर अपनी अर्जी लिख कर उस नारियल पर कपड़ा से बांध लेना है और कपड़े पर बांधने के बाद मंत्र बोलना है ओम बागेश्वर आए नमः (इस मंत्र को आपको एक माला लेकर उस पर जब करना है) आपको लहसुन प्याज छोड़ देनी है और नारियल को अपने पूजा मंदिर में रख लीजिए और यदि भविष्य में आपको बागेश्वर धाम जाने का अवसर मिले तो आप नारियल को बांध देवें और नहीं जा पाए तो घर पर ही बांधे रखें इस पर आप घर पर ही अर्जी लगा सकते हैं और घर में जो अर्जी बांधे उसे 4 दिन तक ब्रह्मचर्य का पालन करना होगा यदि आप गृहस्थ जीवन में है तो भी।

बागेश्वर धाम कॉन्टेक्ट नंबर क्या है

बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं

बागेश्वर धाम में अर्जी कैसे लगाएं

आप वीडियो देख अर्जी कैसे लगाएं आओ जाने

अर्जी स्वीकार हुई है या नहीं कैसे पता करें

कुछ लोग यह प्रश्न करते हैं कि बागेश्वर धाम में जो अर्जी लगाई थी वह अरिजीत सिंह कार हुई है या नहीं हुई है उसका पता कैसे करें तो आपको बता दें इसका उपाय हमारे गुरुजी ने बताया है यदि आप के सपनों पर लगातार दो दिन तक बंदर दिखाई दे तो आप यह अनुमान लगाएं कि आपकी अर्जी स्वीकार हो गई है और यदि आपके सपने पर एक दिन बंदर दिखाई दे तो हो सकता है कि आपको लगन लगी हो इसकी वजह से दिखाई दिए लेकिन अर्जी स्वीकार होने का कारण यदि 2 दिन तक बंदर नजर आते हैं तो आप की अर्जी स्वीकार हो गई है और यह घर में रहे किसी को भी 2 दिन लगातार बंदर के स्वप्न देखने को मिलेंगे।

FAQs:Bageshwar Dham Sarkar
बागेश्वर धाम कौन से राज्य में स्थित है?

Bageshwar Dham Sarkar भारत के मध्यप्रदेश में स्थित है।

बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं?

हमने ऊपर आर्टिकल बताया है आप बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी लगा सकते है और हमने वीडियो के माध्यम से जान पाएंगे |

Bageshwar dham कांटेक्ट नंबर क्या है?

Bageshwar dham ka Mobile number, 8982862921, Bageshwar Dham Contact Number, 8120592371 है।

बागेश्वर धाम मे टोकन कब मिलेगा 2023?

बागेश्वर धाम मे टोकन और नंबर के दिनांक 2 व 28 फ़रवरी 2023 को टीकमगढ़ मध्य प्रदेश में दिव्य दरवार लगेगा

बागेश्वर धाम कैसे जाएँ?

मध्यप्रदेश के छतरपुर से 35 किलोमीटर दूर खजुराहो से पन्ना मार्ग पर पहुँचना होगा, जिसके बाद आपको घड़ा टावर दिखाई देगा, यहाँ से आपको 3 किलोमीटर अंदर बागेश्वर धाम के लिए आना होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *