Warning: Attempt to read property "wordpress_plugin_tracking_enabled" on null in /home/u445277496/domains/jeetubhaiya.in/public_html/wp-content/plugins/surecart/app/src/WordPress/Assets/AssetsService.php on line 104
Independence Day Speech In Hindi
15 अगस्त पर भाषण हिन्दी में

Independence Day Speech In Hindi 2024- 15 अगस्त पर भाषण हिन्दी में

independence Day speech in Hindi: दोस्तों आज 15 अगस्त के शुभ अवसर पर एवं स्वतंत्रता अगस्त के शुभ अवसर पर आप सभी को 15 अगस्त की शुभकामनाएं आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से 15 अगस्त पर भाषण हिंदी में ( independence day speech in hindi) याद करने एवं लिखने के बारे में बताएंगे आपसे अनुरोध है यदि आप एक विद्यार्थी हैं |

तो आप आर्टिकल को विस्तार पूर्वक ध्यानपूर्वक पढ़ें ताकि आप भारत के बारे में तमाम जानकारियां जान सके हम स्वतंत्रता दिवस पर भाषण पर हम इतिहास उस पर कवर करने वाले हैं आपको उससे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा आपको एक अलग ऊर्जा प्राप्त होगी यदि आप एक देश प्रेमी है तो आप स्वतंत्रता दिवस पर भाषण जरूर पढ़ें और अपने स्कूल कॉलेज दफ्तर पर जरूर गए। आइए कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां जानते हैं

15 अगस्त पर भाषण हिंदी में

15 अगस्त पर भाषण हिन्दी में: साथियों 15 अगस्त हर साल को 15 अगस्त के दिन मनाया जाता है हमारा देश 15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश राज्य से मुक्त हुआ था इसलिए आजादी 15 अगस्त के दिन मनाई जाती है आजादी का पर्व भारत में बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है सभी सरकारी दफ्तरों एवं सभी बैंकों की छुट्टी होती है एक तरह से पूरा देश 15 अगस्त के पर्व को मनाता है |

सभी स्कूलों पर भारत की कहानियों के बारे में भाषण देते हैं और उन वीर जवानों को याद करते हैं जिन्होंने अपने प्राण निछावर किए हैं और भारत को 1947 की गुलामी की जंजीर से छुड़ाया है सभी भारतीय उन सेनानियों को पूर्ण हृदय से नमन करते हैं और आज हम स्वतंत्रता दिवस पर भाषण लेकर आए हैं जो आप अपने स्कूल कॉलेज या सरकारी दफ्तरों पर अपनी स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर सकेंगे।


स्वतंत्रता दिवस पर भाषण

independence day speech in hindi में आपके लिए बहुत ही बेहतर 15 अगस्त पर भाषण 2023 आपके लिए लाये है आप पूरी स्वतत्रता की कहानी समझ आ जाएगी, और यदि पसंद आये आये तो दुसरो तक जरूर शेयर करे |

क्या समझोगे तुम इस युग में कि प्राण गवाने का डर क्या था,

क्या समझोगे तुम इस दौर में की अंग्रेजों के प्रतारण का स्तर क्या था।

क्या देखा है रातों रात, पूरे गांव का जल जाना।

क्या देखा है वो मंजर, बच्चों का भूख से मर जाना।

कहने को धरती अपनी थी, पर भोजन का न एक निवाला था।

धूप तो उगता था हर दिन, पर हर घर में अंधियारा था।

बैसाखी का पर्व मनाने घर-घर से दीपक निकले थे,

लौट न पाए अपने घर को, जो देश बचाने निकले थे।

जलियावाला बाग हत्या कांड वो कहलाया, जिसमें बच्चे-बूढ़े सब मर गए थे।

क्या कसूर था उन निर्दोशों का कि देनी पड़ी कुर्बानी थी,

क्या कसूर था उस बेबस मां का जिससे रूठी उसकी किलकारी थी।

धीरे-धीरे आक्रोश बढ़ा, सब के सर पर क्रोध चढ़ा।

गांधी जी ने असहयोग आंदोलन चलवाया, तो हमने भी चौरा-चौरी कांड किया।

हमें बेबस समझते थे, इस लिये हमपर हुकूमत करते थे।

पर देश पर जान कूर्बान करने से, न हम भारत वासी डरते थे।

बहुत हुआ था तानाशाही, अब तो देश को वापस पाना था।

साम, दाम, दंड, भेद चाहे जो हथियार अपनाना था।

गांधी जी ने धीरज धरा और कहा अहिंसा को ही अपनाना है।

इंट का जवाब पत्थर नहीं होता, यह सबक अंग्रेजों को सिखाना है।

अहिंसा को हथियार बनाया, न कोई गोली-बंदूक चलाया।

फिर भी अंग्रेजों को हमने, अपने देश से खदेड़ भगाया

और उस तारीख को हमने, सुनहरे अक्षरों से गढ़वाया

यही हमारा स्वतंत्रता दिवस है भाइयों, जो शान से 15 अगस्त कहलाया।

जय हिन्द, जय भारत।

15 अगस्त पर छोटा भाषण

आदरणीय अतिथि महोदय एवं प्रधानाचार्य महोदय एवं मेरे सहपाठी और मेरे सभी सम्मानीय शिक्षक गण सभी को मेरा नमस्कार आज मैं सभी को 15 अगस्त के इस शुभ अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देता हूं जैसे कि आप सभी जानते हैं की अंग्रेजी हुकूमत से स्वतंत्रता मिलने के पश्चात हम 15 अगस्त को हमें आजादी मिली |

इसलिए हम और हमारा देश 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते हैं इस स्वतंत्रता दिवस पर हमें अपने स्वतंत्रता संग्राम में कई वीर जवान शहीद हुए हैं उन्हें हमें भूलना नहीं चाहिए और उनकी कुर्बानी हमेशा याद रखनी होगी अंत मैं मैं आप सभी को धन्यवाद करता हूं और अपने शब्दों को इन पंक्तियों के साथ विराम देता हु भारत माता की जय, भारत माता की जय, भारत माता की जय

काले गोरे का भेद नहीं,
इस दिल से हमारा नाता है,
कुछ और न आता हो हमको,
हमें प्यार निभाना आता है।

दिन वो आज आया है
तिरंगा खुलकर मुस्कराएगा है
तोड़ कर पराधीनता की बेड़ियों को
देखो ध्वज कैसे फहराया है।

सभी वीर जवानो को मेरा नमन नमन


वीडियो – independence day speech in hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *