Jeetu bhaiya biography – Panchayat, Kota Factory & More

Web Series Jeetu Bhaiya | Jitendra Kumar biography in hindi | biography in hindi Jeetu Bhaiya | Jitendra Kumar ka Jeevan Parichay | Jeetu Bhaiya ka Jeevan parichay

Jitendra Kumar Life Story: Kota Factory के जीतू भैया बनकर जितेंद्र कुमार ने बनाया था सबको अपना फैन और इनकी पंचायत (Panchayat) देखकर तो लोग इनके और भी दीवाने हो गए, और भारतीय वेब सीरीज (Web Series) के उन सितारों से रूबरू कराएंगे । जिन्होंने अपने अभिनय के प्रदर्शन के जरिए से लोगों का दिल जीता (Jeetu bhaiya) जीतू भैया वेब सीरीज की दुनिया में तहलका मचाए हुए हैं, और आज हम शुरुआत जितेंद्र कुमार से करेंगे। क्योंकि शुरुआत अच्छी हो तो अंत भी अच्छा ही होता है। आम तौर ज़्यादातर लोग जितेंद्र कुमार को अभिषेक त्रिपाठी, अर्जुन केजरीवाल और जीतू भैया के नाम से जानते है। और आज हम जीतू भैया लाइफस्टाइल (Jeetu Bhaiya Lifestyle) क्या है, इससे पहले जान लेते है जीवन परिचय-

जीवन परिचय

दोस्तों जीतू भैया का जन्म खैरथल कस्बे के अलवर जिले नामक गांव राज्य राजस्थान 1 सितंबर 1990 में हुआ था। परिवार के लिए बहुत ही सुखद एवं गुंजायमान समय रहा। और अभी जितेंद्र कुमार का कद 5 फुट 5 इंच है और काली आँखें है। इसके साथ काले घने बाल है।

नाम (Real Name)जीतेन्द्र कुमार
उप नाम (NickName)जीतू भैया
जन्म और स्थान1 सितंबर 1990, खैरथल, अलवर (राजस्थान)
भाई-बहन का नामऋतु और चित्रा (चिंकी)
स्टेट्सअविवाहित
पहचान बानी Cota Facktory से
Full Name/ Real NameJitendra Kumar
Nickname/ Popular Name
Jeetu Bhaiya
Date Of Birth
1st September 1990
Age
32 years (2022)
Phone Number
Kyo chahiye comment kare?
HomeTown
village Khairthal, Alwar, Rajasthan
Famous for
Kota Factory (2019) as jeetu bhaiya
TVF Pitchers
Education
Civil Engineering from IIT Kharagpur
Profession
Actor
Height
5.8’” Feet
Weight
60-70 kg
Hobbies
Acting
Traveling
Reading

Jeetu Bhaiya Life Story (जीतेन्द्र कुमार जीवन परिचय)

Life Story: वेब सीरीज (Web Series) में अपनी शानदार प्रदर्शन/एक्टिंग से सभी का दिल जीत चुके जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं, वह कोटा फैक्ट्री (Kota Factory) के लिए जाने जाते हैं | इनकी मुख्या अहम् कोटा फॅक्टरी (Kota Factory) वेब सीरीज रही है, क्योकि उसी वेब सीरीज से पहचान मिली है और इनकी दूसरी (Panchayat) भी जबरजस्त रही है यदि आपने नहीं देखा तो जरूर देखे और जीतू भैया के बारे में आपकी क्या राय है, वो भी बताना न भूले –

बचपन से ही था एक्टिंग का शौक था

हमारे प्रिय जितेंद्र कुमार को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था, वह बचपन में अपने शहर की रामलीला में एक्टिंग किया करते थे | ये बात हम नहीं उनके गांव के लोग बोलते है, तब शायद जितेंद्र ने सोचा नहीं था, कि वह एक दिन इतने बड़े एक्टर बन जाएंगे | इन्होने अपनी शिक्षा आईआईटी खड़गपुर (ITI Khadagpur) से सिविल इंजीनियरिंग (Civil Engineering) की पढ़ाई की है | उस समय से ही उन्होंने एक्टिंग को सीरियसली लेना शुरू कर दिया था | वह थिएटर में भाग लेने लगे थे, कॉलेज के दौरान वह अपने सीनियर बिस्वा से मिले थे | वह उस समय द वायरल फीवर (The Virel Fiver) में काम करते थे, और उन्होंने जितेंद्र कुमार (Jeetu Bhaiya) को भी कंपनी ज्वाइन करने के लिए कहा था |

इन वेब सीरीज में किया है काम

वेब सीरीज: जितेंद्र कुमार (जीतू भैया) ने परमानेंट रुममेट्स (Permanent Roommate), टीवीएफ पिचर (TVF Picher), बिष्ट प्लीज (Bisht Please), पंचायत (Panchayat)और कोटा फैक्ट्री (Kota Factory) जैसी कई वेब सीरीज में इन्होने काम किया है | इन वेब सीरीज नें उनकी एक्टिंग और किरदार दोनों को ही बहुत पसंद किया गया, जिससे लोगो के दिलो में राज करने लगे |

jitendra kumar web series list

  • परमानेंट रुममेट्स (Permanent Roommate)
  • टीवीएफ पिचर (TVF Picher)
  • बिष्ट प्लीज (Bisht Please)
  • पंचायत (Panchayat)
  • कोटा फैक्ट्री (Kota Factory)
  • Shubh Mangal Zyada Saavdhan
  • TVF Bachlors 2
  • Gone Kesh

जीतू भैया का परिवार

इनका परिवार एक संयुक्त परिवार था, लेकिन राजनीतिक माहौल के कारण परिवार टूटता गया। जीतू के परिवार में इनके माता-पिता और 2 बहिने है। बहिनों का नाम ऋतु और चित्रा (चिंकी) है। इनके पिताजी सिविल इंजीनियर है, और इनके परिवार में लगभग सभी सिविल इंजीनियर्स ही है, इसके कारण ये भी Civel Engineering की तयारी कर रहे थे।

जीतू भैया Jitendra kumar instram flowers

अभी देखे –

View this post on Instagram

A post shared by Jitendra Kumar (@jitendrak1)

राजू श्री वास्तव (फिल्म कॉमेडियन) का जीवन परिचय

FAQs: jitendra kumar ka jeevan parichay

जितेंद्र कुमार का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

जितेंद्र कुमार का जन्म शनिवार 1 सितंबर 1990 को खैरथल, अलवर जिला , राजस्थान शहर में हुआ था।

Jitendra Kumar कौन हैं?

जितेंद्र कुमार एक Famous Acters हैं।

जितेंद्र कुमार की प्रशिद्ध वेब स्टोरी कौन सी है?

कोटा फैक्ट्री, TVF Pictur और पंचायत है |

what is jeetu bhaiya net worth

Jeetu Bhaiya charges around ₹50k per episode in web series and his total net worth is around ₹7 cr

4 thoughts on “Jeetu bhaiya biography – Panchayat, Kota Factory & More”

  1. Pingback: Narendra modi biography in hindi, नरेंद्र मोदी जी के परिवार, जाति (wife)

  2. Pingback: Satish kushvaha success story in Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *