Warning: Attempt to read property "wordpress_plugin_tracking_enabled" on null in /home/u445277496/domains/jeetubhaiya.in/public_html/wp-content/plugins/surecart/app/src/WordPress/Assets/AssetsService.php on line 104
Marigold flower in hindi - गेंदे का फूल की जानकारी - Jeetu bhaiya
Marigold flower in hindi

Marigold flower in hindi – गेंदे का फूल की जानकारी

Rate this post

about marigold flower in hindi, gende ka phool in hindi, marigold flower benefits for skin in hindi, marigold flower benefits in hindi, marigold flower details in hindi, marigold flower in hindi, marigold flower uses for hair in hindi, marigold flower uses in hindi, marigold plants in hindi

Marigold flower in hindi : दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम सभी जानेंगे गेंदे के पौधे को कैसे लगाया जाता है अक्सर आपने कोई कोई गांव में देखा होगा कि लोग गेंदे की खेती करते हैं मैं गुजरात से की बात करूं तो यहां मैं आते जाते अक्सर देखता हूं किसान यहां बहुत अच्छे जी पौधे लगाते हैं उन किसानों के लिए ये तो एक आम बात होती है वह उनसे बहुत अच्छा मुनाफा कमाते हैं marigold flower in Hindi के माध्यम से सभी विस्तार पूर्वक से जानकारियों को जानते हैं।

Marigold Flower Information in Hindi

गेंदे के फूल की प्रजातियां अन्य प्रकार की होती हैं और इनकी कलर की बात करें तो गेंदे का फूल नारंगी लाल पीले और यह बहुत अच्छे होते हैं इनकी सुगंध भी बहुत अच्छी होती है और गेंदे का फूल पश्चिमी संस्कृति में इसे भावनाओं और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है साथ ही इसे herb of the Sun सूर्य की जड़ी बूटी के रूप में भी इसे जाना जाता है लोग अक्सर गेंदे का फूल शुभ अवसर शादी विवाह एवं श्रद्धांजलि ऊपर फूलों का उपयोग करते हैं

गेंदे का फूल की जानकारी

Marigold Flower को अंग्रेजी में हम merigold flower के नाम से जानते हैं इस का वनस्पति नाम tagetes है भारत में सबसे ज्यादा फूलों की खेती गेंदे के फूल की की जाती है गेंदे के फूल की सबसे पहले खोज अमेरिका में 16वीं शताब्दी में किया गया था इस फूल का इतिहास मेक्सिको के साथ माना जाता है यह फूलों के सभी पौधों को धार्मिक समारोह और आयुर्वेदिक दवाओं में इस्तेमाल किया जाता है |

उसके साथ साथ जेंदु फ्लावर के नाम से भी से जाना जाता है इसके कई प्रकार के फूल खिलते हैं नारंगी फूल फाइट फुल एवं पीले कलर के फूल यह प्रमुख फूल हैं गेंदे के फूलों का आकार गोल होता है इसके अंदर बहुत सारी पंखुड़ियां होती हैं फूलों का आकार प्रजातियों के अनुसार अलग-अलग होता है अक्सर इस पौधे की खेती अक्टूबर-नवंबर के बीच में की जाती है और अत्यधिक फूल खिलते हैं इन पौधों के लिए बरसात ऋतु के बाद ठंड ऋतु में लगाना बहुत सही समय होता है

Marigold Flower Meaning in Hindi

भारत की सुप्रसिद्ध फूलों की खेती में से सबसे पहले नाम गेंदे का फूल का आता है इस पौधे से लोग लाखों काम आते हैं थोड़ी सी लागत में आमदनी बहुत ज्यादा होती है यह फूल का हमारे जीवन में बहुत बड़ा योगदान है और कहते हैं पश्चिमी संस्कृति में गेंदे का फूल भावनाओं और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक भी माना जाता है और हम इन फूलों का प्रयोग पार्टी शादी विवाह एवं पूजा पाठ या श्रद्धांजलि या दुखद समय पर फूलों का प्रयोग करते हैं

गेंदे के पौधे को कैसे उगाये 

यदि आप कहने के पौधे को उठाना चाहते हैं तो आपको एक सिंपल तरीका बताऊंगा आप आसानी से लगा सकेंगे आप गेंदे के पौधे को बीज द्वारा या कलम द्वारा आसानी से उगा सकते हैं यदि आप गेंदे का पौधा कहीं दिखे तो आप उसकी पंखुड़ियां लगा देंगे तो भी निकल आएंगे यदि बीजेपी द्वारा उगाते हैं तो आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगा तो आप कैसे उगाना पसंद करेंगे पंखुड़िया से या बीजों से आओ आपको दोनों रास्ते बताते हैं

गेंदे का फूल का पौधा बीजो से कैसे उगाया जाता है

गेंदे के फूलों को बीजों से उगने के लिए सबसे पहले बीजों को इकट्ठा कर लेना है आपके पास बीज नहीं है तो आप सूखे गेंदे के फूल को ले ले और उनकी पंखुड़ियों को बैठकर इकट्ठा कर ले उनमें से आपको बिजी मिल जाएंगे और आपको उन बीजों को उगाने के लिए एक ट्रे लेनी है उसमें आपको मिट्टी थोड़ी खाद गोबर वाली या कंपोस्ट खाद मिलाकर और लगभग 2 इंच गहरी नालिया भी रखें और गमला में पानी निकालने के लिए थोड़ी जगह होनी चाहिए और आप यह सब बनाने के बाद अब अपने गेंदे के बीजों को डाल दें ध्यान रहे |

आपको समय-समय पर आपको पानी एवं उसकी नमी को ध्यान देना है आपको उन्हें तक ध्यान देना है इसके बाद वह अपने आप खड़े हो जाएंगे उन्हें आपको पानी खाद्य ऐसी चीजों की देने की जरूरत रहेगी आपको ध्यान देना है धार लगाकर पानी नहीं देना है आपको हमेशा इस प्रेस से पानी देना है यह हल्के फुहारे द्वारा पानी देना और आप गमले को जहां ज्यादा धूप में आती हो |
वहां रखे हल्की धूप लगे सुबह की और शाम की ऐसी जगह में रखें यदि आप नवंबर से दिसंबर के बीच में होते हैं तो आप कहीं पर भी गमले को रख सकते हैं अन्यथा आप मार्च से जून-जुलाई के समय में बोलते हैं तो आपको धूप से बहुत बचाना होगा यह सभी करने के बाद आपको 10 से 15 दिन का इंतजार करना है और आप के पौधे बड़े होने लगेंगे 15 से 20 दिन बाद।

तो दोस्तों हमने जाना गेंदे का फूल का पौधा बीजों से कैसे उगाए आशा करता हूं आप को विस्तार पूर्वक से बताया हूं जो भी जानकारी आपको पसंद आई होगी

गेंदे का पौधा कटिंग से कैसे उगाएं

गेंदे के पौधे को कटिंग से उगाने के लिए बहुत ही आसान तरीका है सबसे कठिन वाला तरीका बीजों को गाना होता है दूसरा गेंदे के पौधे की कटिंग से आप यदि लगाते हैं तो बहुत ही आसानी से लगा पाएंगे लेकिन इनमें से भी कुछ बातों को आप को ध्यान में रखना होगा यदि आप हिंदी की कटिंग को लगाने का सबसे अच्छा समय जानना चाहते हैं |

तो सितंबर से अक्टूबर के समय के बीच में लगाएं और पौधे से पांच 5 इंच की कटिंग काट लें और इसे 2 से 5 इंच की दूरी में लगाएं इसकी कुछ कटिंग खराब भी होती है आपको ध्यान देना है आपको नमी बरकरार रखना और आपको मिट्टी उपजाऊ उपयोग करना है बगीचे की मिट्टी का उपयोग करें और उसमें पुरानी गोबर और कंपोस्ट तैयार की हुई उसे इस्तेमाल कर सकते हैं |

और आप गमले पर छह जरूर रखें अब आपको अपनी गंदी की कटिंग को रूटीन हार्मोन पाउडर लगाना है और क्षेत्र गमले की मिट्टी में किए थे एक-एक करके सभी कटिंग को लगा देना आपको ज्यादा से ज्यादा कटिंग लगानी है क्योंकि उसमें से कुछ कटिंग खराब हो जाती है आप इस तरीके से सभी गमलों पर लगा ले और 8 से 10 दिन आपको निरंतर ध्यान देना है पानी का छिड़काव बहाव दार ना करें हल्का फुहारा टाइप से पानी दे।

Buy routine hormone powder

Marigold flower – वीडियो

सारांश

दोस्तों हम सभी ने जाना विस्तार पूर्वक से गेंदे के फूल (marigold flower) के बारे में आशा करता हूं आपको आर्टिकल पसंद आया होगा यदि आप भी फूलों की खेती करना चाहते हैं या फूलों के बारे में जानना चाहते हैं या कोई भी पौधा लगाना चाहते हैं या फिर कोई आपका दोस्त लगाना चाहता है तो आप उन्हें शेयर कर सकते हैं और यह है संपूर्ण जानकारी उनको दे सकते हैं।

समुद्र का पर्यायवाची शब्द क्या है?

SHO का फुल फॉर्म, सैलेरी, कैसे बने

भारत के शिक्षा मंत्री कौन है

एनसीआर का फुल फॉर्म

बादल का फुल फॉर्म

पक्षी का पर्यायवाची शब्द क्या है?

KGF full form in hindi

ट्रांसजेंडर क्या होता है और कैसे Transgender meaning in hindi

FAQs: Marigold flower in hindi


गेंदा का फूल किसका प्रतीक है?

 पवित्रता, दिव्यता और जीवन और मृत्यु के बीच संबंध का प्रतीक होता है।

गेंदे के मूल निवासी हैं?

अमेरिका का मूल निवासी हैं

गेंदा भारत में कब आया था?

 16वीं शताब्दी में पुर्तगालियों द्वारा भारतीय तटों पर लाया गया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *