तो बच्चों आज के इस आजकल के माध्यम से हम सभी जानेंगे जल का पर्यायवाची शब्द मतलब पानी का पर्यायवाची शब्द आप चाहे जल कहें या पानी का है दोनों एक ही शब्द है हम जानेंगे जल क्या है उसके रासायनिक सूत्र क्या है इसके बाद जानेंगे पर्यायवाची शब्द जल के शुरू करते हैं इससे पहले आप अपनी नोटबुक पर यह सभी पारूवाची नोट डाउन जरूर कर ले ताकि आप इन्हें याद कर अपने परीक्षाओं पर लिख सके ।
जल क्या है?
इस पृथ्वी पर जल है तभी यहां सब कुछ है अन्यथा कुछ भी नहीं है जल दो परमाणु सूत्रों से बना हुआ है हाइड्रोजन और ऑक्सीजन से बना हुआ है पानी का रासायनिक सूत्र h2o है यदि हम जल के दो तत्वों को मिलाकर ट्राई करें तो हाइड्रोजन और ऑक्सीजन तो हमें जल प्राप्त हो जाता है हम इसे पानी भी कहते हैं आइए पानी के पर्यायवाची शब्द एवं जल के पर्यायवाची शब्द को जानते हैं।
पानी का पर्यायवाची शब्द
पानी के पर्यायवाची शब्द – पावन, जलधर, जलमय, अपांग, जल, नीर, उदक, अंबु, वारि, तरंगिणी, जलाशय आदि।
Pani ka Paryayvachi Shabd
Pani ka Paryayvachi Shabd | apang , jal , neer, udak, ambu, vari, tarangni, jalashyan, jaldhar, jalmay आदि | |
ये भी पढ़े
Months name in Hindi and English
Aakash ka Paryayvachi Shabd kya hoga
Instagram Par Follower Kaise Badhaye
Pani ka Paryayvachi Shabd (video)
सारांश
तो बच्चों हमने इस आर्टिकल पर जाना पानी की पर्यायवाची शब्दों के बारे में आशा करते हैं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी यदि आपको जानकारी अच्छी लगी है तो कमेंट करके जरूर बताएं और आप इन्हीं नोट डाउन जरूर कर ले धन्यवाद
FAQs: Pani ka Paryayvachi Shabd
जल के पर्यायवाची शब्द कुछ इस प्रकार हैं – जीवन, पानी, नीर, वारी, मेघ आदि
जल या पानी के रसायनिक सूत्र h2o है।