raju srivastav latest news health | raju srivastava age | raju srivastava hindi | raju srivastava net worth | Raju srivastava wife का नाम | comady of raju srivastav
दोस्तों आज हम अपने प्रिय राजू श्री वास्तव जी के बारे में एवं उनके जीवन शैली के बारे में जानेगे जैसे की आपको पता ही होगा की वह हास्य कलाकार होने के बावजूद रनर भी थे और अभी हल ही में exercise के दौरान heart attack हुआ है जिससे सभी फैन दुखी है और उनके स्वस्थ को ठीक होने की कामना करते है –
Raju Srivastava का स्वास्थ्य स्थिर: परिवार वालों ने उनकी हालत को लेकर जारी किया बयान, कही ये बात – Raju Srivastava Health update: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य को लेकर परिवार वालों ने बयान जारी कर दिया है. उन्होंने सभी लोगों से फर्जी खबरों पर ध्यान न देने को कहा और बस दुआ करे की सही हो जाये और जितनी फैन है राजू श्री वास्तव जी की वो भी दुआ कर रही है ठीक हो जाने का | GNTTV ने एक आर्टिकल में बताया है –
इंस्टाग्राम राजू श्री वास्तव
आपको बता दें, राजू श्रीवास्तव के परिवार ने उनके स्वास्थ्य की स्थिति पर अपडेट देने के लिए इंस्टाग्राम पर एक नोट जारी किया है | इसमें उन्होंने लिखा, “राजू श्रीवास्तव जी की तबियत स्थिर है,हम उनके स्वस्थ को ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं | और डॉक्टर की टीम अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ ख़्याल रखा जा रहा है सभी ठीक होने की कामना कर रहे है |
Latest Update:
Raju srivastav death news: raju srivastav जी को 10 अगस्त को दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने के बाद दिल्ली के एम्स (AIIMS) अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां आज उन्होंने आखिरी सांस ली | पीएम Raju srivastav जी के फैंस और मोदी ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर जताया दुख |
ये भी पढ़े:
कोटा फैक्ट्री एवं पंचायत Web series के महानायक जीतू भईया की बायोग्राफी हिंदी में
राजू श्रीवास्तव की कुछ जानकारियाँ
- राजू के पिता रमेश चंद्र श्रीवास्तव को बलाई काका कहते थे क्योंकि वह एक कवि थे।
- राजू श्रीवास्तव कानपुर से हैं, लेकिन बॉलीवुड में काम करने के लिए वह मुंबई आए।
- राजू ने फिल्म तेज़ाब से बॉलीवुड में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की, जिसे वर्ष 1988 में रिलीज़ किया गया था।
- उसके बाद राजू ने कई बॉलीवुड फिल्मों जैसे मैंने प्यार किया, बाजीगर, आमदनी अठन्नी खर्चा रुपया, बिग ब्रदर, बॉम्बे टू गोवा, इत्यादि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
किस धारावाहिक से famous हुए
- राजू श्री वास्तव जी ने कई टीवी धारावाहिकों जैसे शक्तिमान, Bigg Boss, कॉमेडी सर्कस, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल, इत्यादि में काम किया।
- राजू की सबसे मशहूर भूमिकाओं में से एक गजोधर की भूमिका थी। दरअसल, राजू के ननिहाल में गजोधर नामक एक नाई था, और जिससे राजू अपने बाल कटवाते थे, और इन्होने गजोधर का नाम बहुत से शो में नाम लिया |
Raju shree vastav का चुनावी मैदान
- यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में कानपुर लोकसभा सीट से उन्हें मैदान में उतारा था।
- हालांकि, बाद में 11 मार्च 2014 को, उन्होंने टिकट वापस कर दिया |
- जिसके बाद में वह 19 मार्च 2014 को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।
- भारतीय PM Modi जी ने उन्हें स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बनने के लिए नामांकित किया। तब से वह भारतीय समाज में स्वच्छता को बढ़ावा दे रहे हैं।
राजू श्री वास्तव को धमकी कहा से मिली?
- राजू श्रीवास्तव को एक बार पाकिस्तान से कॉल आई, उन्हें चेतावनी दी गई कि वह Ander world DON Daud Ibrahim पर चुटकुले न करें।
FAQs: Raju Srivastav Biography in Hindi
राजू श्रीवास्तव जी धूम्रपान नहीं करते हैं इसकी कोई विशेष जानकारी नहीं |
राजू श्रीवास्तव कानपुर के हैं |
शराब के बारे में विशेष जानकारी नहीं |
अमिताभ बच्चन की नकल करके ख्याति प्राप्त की?
सत्य प्रकाश श्रीवास्तव
raju srivastava age क्या है?
साल 2022 से जोड़ा जाये तो 59 years के है |
Raju srivastava की net worth ₹13 crore है |
Raju srivastava wife का नाम क्या है?
Raju srivastava wife का नाम Shikha Srivastava है |
Raju Srivastava Ji की मृत्यु heart अटैक से हुई|
Raju Srivastava Ji का निधन 21/09/22 को हुई |
Pingback: रतन टाटा जीवन परिचय - Ratan Tata Biography in Hindi - Jeetu Bhaiya