Apni Rashi Kaise Jane

Apni Rashi Kaise Jane | Rashi Name in Hindi | 12 राशियों के नाम

Apni Rashi Kaise Jane: दोस्तों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम सभी जानेंगे 12 राशियों के नाम (rashi name in Hindi) आधी आधी अपना राशिफल जानना चाहते हैं और आप पंडित की मदद नहीं लेना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल फोन पर इंटरनेट के माध्यम से 12 राशियों के नाम और आपकी राशि कौन सी है पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी यह कैसे देखना है विस्तार पूर्वक से जानते हैं और जानने के पश्चात आर्टिकल को शेयर करना मत भूलिए गा

राशियां क्या होती है?

राशियां हिंदू धर्म में बहुत बड़ा ही इनका महत्व है राशि के आधार पर ही लोगों के बारे में एवं उनके आचरण का पता लगाया जा सकता है व्यक्ति की 2 राशियां होती है एक जन्म के आधार पर निर्धारित करती है और दूसरे नाम के पुकारने के अनुसार होती है नाम के शुरुआती अक्षर का पहला अक्षर चुना जाता है, आइए जानते हैं राशियां क्या है ब्रह्मांड अंजनी तारों ग्रहों उपग्रहों और पिंडों से भरा हुआ है दूर से देखने से तारों के वहां ढेरों का समूह ही दिखाई देता है दूसरा कुछ नहीं दिखाई देता और इसके आकृतिक प्रार्थी बहुत हैं तारों के इन्हीं समूह को हम नक्षत्र कहते हैं आकाश मंडल में इस तरह के 27 समूह हैं जिन्हें 27 नक्षत्र कहते हैं इन नक्षत्रों के अलग-अलग गुणधर्म इन 27 नक्षत्रों को ही 12 भाग यानी नक्षत्रों के छोटे-छोटे समूहों में बांटा गया है उसी को हम राशियां कहते हैं।

12 राशियों के नाम

12 राशियां के नाम इस प्रकार से हैं –

मेषAries
वृष Taurus
मिथुन gemini
कर्क cancer
सिंह Leo
कन्या Virgo
तुला Libra
वृश्चिकScorpio
धनुsagittarius
मकरcapricorn
कुम्भAquarius
मीनPisces

सूर्य आधारित राशि (जन्मतिथि के अनुसार) देखे

महीनाराशि का नामSN
21 मार्च से 20 अप्रैल  मेष राशि1
21 अप्रैल से 21मईवृषभ राशि2
22 मई से 21 जूनमिथुन राशि3
22 जून से 22 जुलाई  कर्क राशि4
23 जुलाई से 21 अगस्त   सिंह राशि5
22 अगस्त से 23 सितंबरकन्या राशि6
24 सितंबर से 23 अक्टूबरतुला राशि7
24 अक्टूबर से 22 नवंबर वृश्चिक राशि98
23 नवंबर से 22 दिसंबर धनु राशि9
23 दिसंबर से 20 जनवरी मकर राशि10
21 जनवरी से 19 फरवरीकुम्भ राशि11
20 फरवरी से 20 मार्चमीन राशि12

Rashi name in hindi and english

हमने हिंदी में 12 राशियों के नाम हिंदी में आपके समक्ष प्रस्तुत किए हैं –

  • मेष – Mesh
  • वृषभ – Vrishabh
  • मिथुन – Mithun
  • कर्क – Kark
  • सिंह – Sinh
  • कन्या – Kanya
  • तुला – Tula
  • वृश्चिक – Vrishchik
  • धेनु – Dhenu
  • मकर -Makar
  • कुम्भ – Kumbh
  • मीन – Meen

12 राशियों के अक्षर | 12 Rashiyon Ke Akshar

Rashi name in hindi: 12 राशियों के नाम एवं 12 राशियों के अक्षर आपको विस्तार पूर्वक से टेबल के माध्यम से समझाया गया है आप विस्तार से देखे सकते है कि आपका नाम किस राशि पर आता है और कौन सी राशि पर आता है इससे आप भली-भांति समझ सकेंगे की मेरा राशि नाम क्या है?

Rashi name in hindi 12 Rashiyon Ke Akshar – 12 राशियों के अक्षर
 मेषचू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ
वृष/वृषभ ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो
मिथुनका, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह
कर्कही, हू, हे, हो, डा, डी, डु, डे, डो
 सिंह मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
कन्या ढो, प, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
तुलार, री, रू, रे, रो, ता, ति, तू, ते
वृश्चिक तो, न, नी, नू, ने, नो, या, यि, यू
धनुय, यो, भा, भि, भू, ध, फा, ढ, भे
मकर भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
कुम्भ गू, गे, गो, स, सी, सू, से, सो, द
मीनदी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची

सारांश

दोस्तों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से जाना Rashi Name in Hindi में आपसे अनुरोध है आप इसे शेयर करे और हमे coment में बताओ आपको यह आर्टिकल पसंद या नहीं धन्यवाद् |

Flowers name in marathi

FAQs: Apni Rashi Kaise Jane

12 राशियों के नाम क्या है ?

मेष , वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या , तुला , वृश्चिक, धनु , मकर , कुंभ और मीन

Astrology में कितनी राशियां हैं ?

आपकी जानकारी के लिए indian astrology में कुल 12 राशियां हैं |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *