Warning: Attempt to read property "wordpress_plugin_tracking_enabled" on null in /home/u445277496/domains/jeetubhaiya.in/public_html/wp-content/plugins/surecart/app/src/WordPress/Assets/AssetsService.php on line 104
खान सर पटना जीवन परिचय | Khan Sir Patna Biography | क्या है खान सर का पूरा नाम

खान सर पटना जीवन परिचय | Khan Sir Patna Biography | क्या है खान सर का पूरा नाम

खान सर पटना जीवन परिचय: आज हम इस आर्टिकल में जानेगे Khan Sir Biography, Net Worth, Wife Name, Girlfriend, RRB-NTPC, Education Qualification, Real Name, क्या है ये सभी जानेगे और खान सर पटना जीवन परिचय क्या है जानते है जीवन परिचय के बारे में

खान सर पटना जीवन परिचय

Khan Sir Patna Biography: खान सर या खान जीएस पटना एक विद्यार्थी से शुरुआत करके एक प्रख्यात शिक्षक, मोटिवेशनल स्पीकर और एक यूट्यूबर बने हैं। उनका जन्म बिहार के जिला  गोरखपुर, में हुआ था। खान सर ने अपना अध्यापन करियर एक कोचिंग सेंटर से शुरू किया था, जहाँ उनके पढ़ाने के स्टाइल का छात्रों में बड़ा प्रभाव पड़ा था। उन्हें स्टूडेंट्स को समझाने की क्षमता थी जो उन्हें एक लोकप्रिय शिक्षक बनाने में मदद करती थी, वह आगे बढ़ते गए।

बाद में, खान सर ने खान जीएस रिसर्च सेंटर के नाम से अपना यूट्यूब चैनल बनाया और एक सेंटर भी खोला। उनके यूट्यूब चैनल पर वे वीडियो डालते रहे और वो एक अच्छे टीचर के साथ साथ एक मित्र जैसा व्यवहार छात्रों के प्रति यह बहुत लोकप्रिय लगता है आईये जाने khan sir biography in hindi में –

Khan Sir Patna Biography 2023 (Highlights)

अगर आप भी बिहार के रहने वाले Khan Sir Patna Biography 2023 खान सर से जुडी कुछ विशेष जानकार प्राप्त करना चाहते है तो यहाँ हम आपको इनसे संबंधित कुछ मुख्य जानकारी नीचे दी गई सारणी के माध्यम से उपलब्ध कराने जा रहें है। इन जानकारी को प्राप्त करने के लिए दी गई सारणी देखें। ये सारणी निम्न प्रकार है –

आर्टिकल का नाम Khan Sir Patna Biography 2023
पूरा नामफैज़ल खान
उपनामखान सर
काम टीचर
धर्म भारतीय
संपत्ति₹1 करोड़
जन्म तिथि और स्थानदिसंबर 1993, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश 
घर पटना, बिहार

ये भी पढ़े

नरेंद्र मोदी जी का जीवन परिचय

Ratan Tata jivan Parichay

RRB-NTPC विवाद से खान सर का क्या हाथ था?

हाल ही में RRB NTPC के छात्रों ने ट्रेन जलाई जिसके कारण छात्रों को भड़काने का आरोप भी खान सर पर लगा और कई जगह से इनपर एफआईआर भी दर्ज हुई।

Khan Sir Patna Personal Information 

खान सर व्यक्तिगत जानकारी देने वाला हु जिससे आप समझेंगे उनके जन्म कहाँ हुआ और कहा शिक्षा प्राप्त की धर्म क्या है और पढ़ने का स्टाइल क्या है |

जन्म तिथिदिसम्बर 1993
जन्मगोरखपुर, उत्तर प्रदेश
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्ममुस्लिम
निवास स्थानपटना, बिहार
कॉलेज इलाहबाद यूनिवर्सिटी
शिक्षा कहा तक प्राप्त की बीएससी, एमएससी

खान सर पटना जीवन परिचय

खान सर पटना बायोग्राफी में कुछ कुछ विशेष जानकारी आपको देंगे खान सर का असली नाम फैजल खान है और इनका उपनाम खान सर के नाम से जानते हैं और इनका पैसा टीचर है और इनका गांव पटना बिहार है और इनका फेमस होने का स्टाइल पढ़ाने का स्टाइल था और खान सर पटना फिजिकल स्टेटस (Khan sir Patna physical status) की बात करें तो आयु इनकी 2023 से 31 साल के हो जाएंगे और इनकी लंबाई 5 फुट 5 इंच है और खान सर की वेट की बात करें तो 62 किलोग्राम के हैं ।

और इनका बालों का रंग काला और आंखों का रंग काला है और इनकी जन्म तिथि दिसंबर 1993 में हुई थी और इनका मुख्य जन्म स्थान गोरखपुर उत्तर प्रदेश है और इनकी नागरिकता राष्ट्रीयता भारतीय है और इनकी कॉलेज की बात की जाए तो उन्होंने कॉलेज की डिग्री इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से प्राप्त किया है और इनकी उच्चतर शिक्षा बीएससी और एमएससी प्राप्त की है और इनके माता-पिता की बात करें तो माता हाउसवाइफ है और पिता रिटायर्ड नौसेना के अधिकारी है और इनके भाई आर्मी के ऑफिसर हैं।

खान सर की आय की बात करें तो इनकी आए ऑनलाइन कोचिंग एवं ऑफलाइन कोचिंग और यूट्यूब और मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से इनको सफलता प्राप्त हुई ज्यादातर इनको सफलता यूट्यूब के माध्यम से मिली और इनकी मंथली इनकम की बात की जाए तो एक लाख से 500000 के अंदर है और इनके नेटवर्क की बात की जाए तो अनुमानित दो करोड़ से ज्यादा अनुमानित है इसकी पुष्टि नहीं है।

खान सर एजुकेशन मोबाइल एप्प

खान सर एजुकेशन मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए आपको प्ले स्टोर ओपन कर लेना है अपने मोबाइल फोन पर ओपन करते ही सर्च बटन पर सर्च कर लेना है खान सर एजुकेशन मोबाइल है वैसे ही आप सर्च करेंगे तो आपको फर्स्ट पेज पर देखेगा उससे आप क्लिक करके इंस्टॉल बटन पर क्लिक कर ले इस तरीके से आपका एजुकेशन मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाता है आप इस पर यूट्यूब पर वीडियो देखकर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।

सारांश

दोस्तों आज के इस आर्टिकल पर जाना खान सर बायोग्राफी इन हिंदी के बारे में हमने खान सर के बारे में पूरी डिटेल्स जानी जैसे कि उनका पूरा नाम और कहां पर रहते हैं उनके माता-पिता क्या करते हैं और भाई क्या करते हैं सब के बारे में जाना मैं आशा करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और यदि आपके मन में कोई सवाल या जवाब आपके मन हो तो कॉमेंट कर हमे बता एवम पूछ सकते है ।

FAQs: खान सर पटना जीवन परिचय

खान सर पटना का घर कहा है?

Khan sir का होम बिहार जिला पटना में स्थिति है।

Khan sir का पूरा नाम क्या है?

खान सर का पूरा नाम फैज़ल खान है।

खान सर की वाइफ कौन है?

खान सर की वाइफ नहीं है क्योंकि अभी शादी नहीं हुई है और चल ही वह शादी करने वाले हैं।

खान सर का असली नाम क्या है?

 फैसल खान

खान सर का मोबाइल नंबर क्या है?

Khan sir Patna का Contact Number ये 8757354880, 8877918018 है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *