T C Ke Liye Application

T C Ke Liye Application: दोस्तों आज कि हम इस आर्टिकल पर जानेंगे टीसी प्राप्त करने हेतु एप्लीकेशन कैसे लिखें लिखने का तरीका कैसा होना चाहिए और ट्रांसफर सर्टिफिकेट क्यों जरूरी होता है इसके बारे में भी जानेंगे यदि आप एक स्कूल से दूसरे स्कूल पर जाना चाहते हैं तो आपको ट्रांसफर सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ती है तो आप किस तरीके से लिखें ताकि आपको जल्दी से जल्दी सी प्राप्त हो सके इसके बारे में जानेंगे आओ विस्तार पूर्वक से आर्टिकल को पढ़ें-

टीसी प्राप्त करने हेतु एप्लीकेशन

दोस्तों किसी को हिंदी भाषा में हम स्थानांतरण प्रमाण पत्र कहते है और अंग्रेजी में ट्रांसफर सर्टिफिकेट के नाम से जानते हैं यदि टीसी क्या होता है जानना चाहते हैं तो आपको बता दें यह ट्रांसफर सर्टिफिकेट एक दस्तावेज होता है जो विद्यार्थी को एक स्कूल से दूसरे स्कूल पर एडमिशन लेने के लिए होती है उसी के लिए हम आज के आर्टिकल पर बताएंगे टीस प्राप्त करने हेतु एप्लीकेशन (application for TC in Hindi) कैसे लिखें

TC Ka Full Form in Hindi में हम टीसी को स्थान्तरण प्रमाणपत्र नाम से जाना जाता है

स्कूल से ट्रांसफर सर्टिफिकेट लेने के लिए एप्लीकेशन

सेवा में
श्रीमान प्रधानाचार्य जी
गर्ल्स इंटर कॉलेज (अपने स्कूल का नाम)
रोहनिया,वाराणसी (स्कूल का पता)

विषय:- स्थानांतरण प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु आवेदन

महोदय,

सविनय,निवेदन है की मैं jeetu bhaiya (अपना नाम) आपके विद्यालय की छात्र हूँ और मैंने आपके विद्यालय से बड़े ही अच्छे नम्बरों से 10/12वीं कक्षा को उत्तीर्ण किया है। अतः मुझे आगे की पढ़ाई हेतु दूसरे महाविद्यालय में एडमिशन लेना चाहता हूं जिसके लिए मुझे अपने इस विद्यालय से स्थानांतरण प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ रही है।

अतः आप से मेरा विनर्म निवेदन है की मुझे स्थानांतरण प्रमाणपत्र प्रदान कराने की जल्द ही प्रक्रिया शुरू करेंगे, मैं सदा आपका आभारी रहूंगा ।

धन्यवाद!

आपकी आज्ञाकारी छात्रा
Jeetu Bhaiya
कक्षा– 10 /12
रोल ना•–4

इस तरके से फॉर्म भरकर आप किसी भी स्कूल से टीसी प्राप्त कर सकेंगे और आप किसी भी कक्षा में आप हो सिर्फ कक्षा की जगह में चेंज कर देना है बस और अपना नाम स्कूल का नाम अदि |

ये भी पढ़े

पक्षी का पर्यायवाची शब्द क्या है

जनरल नॉलेज 2023

top gk question in hindi

TC application in Hindi – टीसी एप्लीकेशन ब्लैंक फॉरमैट

यदि आप टीसी एप्लीकेशन को फॉर्म भरना चाहते हैं तो आपको ब्लैंक में कुछ इस प्रकार का देखने को मिलेगा आपको जानकारियां अपने हिसाब से भरनी होगी जैसे कि भरने की प्रक्रिया हमने ऊपर आर्टिकल पर बता रखी है और आपको Blank Format कुछ इस प्रकार का दिखेगा टी सी एप्लीकेशन हेतु –

सेवा में,
प्रधानाचार्या
स्कूल का नाम – …………….
स्कूल का पता – …………… 

विषय – स्थानान्तरण प्रमाण पत्र हेतु प्रार्थना पत्र

आदरणीय,

मैं आपसे निवेदन करता हूं (करता हु) कि कृपया मेरे पुत्र/पुत्री के ………… वर्ग के …………. और प्रवेश संख्या ..… के लिए एक स्थानांतरण प्रमाण पत्र जारी करें। मेरा तबादला मुंबई (शहर का नाम) से कानपूर हो गया है।

आपके स्कूल के सभी शिक्षक एवं शिच्छीका एवं कर्मचारियों ने अतीत में जो हमारे बच्चों के साथ सहयोग एवं समर्थन किया है, उन सभी का मैं तह दिल से धन्यवाद करता हूं। मैं पूरी निष्ठा से आपके संस्था की सफलता की कामना करता हूं।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

————

धन्यवाद !

पिता का नाम…. 
छात्र का नाम….. 
कक्षा….. 
रोल नंबर… 
दिनांक…… 

यह फॉर्मेट तब के लिए है जब बड़े पेरेंट्स जायेंगे स्कूल tc के लिए वो आवेदन करेंगे इस TC Application के द्वारा से आप किसी भी कक्षा में हो 1 से 12 तक के छात्रों को यह फॉर्म चलेगा | हालाँकि इसे और भी कक्षा के लिए उपयोग में लिया जा सकता है |

सारांश

दोस्तों आज के इस पर जाना टीसी एप्लीकेशन (TC Application) इन हिंदी एवं टी सी एप्लीकेशन ब्लैंक फॉरमैट कैसे भरें और टीसी एप्लीकेशन हिंदी में कैसे लिखें इसके बारे में विस्तार पूर्वक से जाना मैं आशा करता हूं आपको आर्टिकल पसंद आया होगा यदि आर्टिकल पसंद आया है तो कमेंट में जरूर बताएं और आपके मन में सुझाव या सवाल हो तो भी हमें जरूर कमेंट में बताएं धन्यवाद।

FAQs: TC Ka Full Form in Hindi

TC ka full form क्या है?

टीसी का फुल फॉर्म ट्रांसफर सर्टिफिकेट (transfer certificate) होता है

TC ka full form in Hindi में क्या है?

TC का फुल फॉर्म स्थानांतरण प्रमाण पत्र कहते हैं

By jeetubhaiya

ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course सीख सकते है |

5 thoughts on “टीसी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे – T C Ke Liye Application लिखे”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *