Warning: Attempt to read property "wordpress_plugin_tracking_enabled" on null in /home/u445277496/domains/jeetubhaiya.in/public_html/wp-content/plugins/surecart/app/src/WordPress/Assets/AssetsService.php on line 104
फेसबुक से पैसे कैसे कमाए 2024 | Facebook Se Paise Kaise Kamaye - Jeetu bhaiya
Facebook se paisa kaise kamaye in hindi

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए 2024 | Facebook Se Paise Kaise Kamaye

Paise Kaise Kamaye | Online Paise Kaise Kamaye | facebook se paise kaise kamaye 2024 | Facebook Se Paise Kaise Kamaye In Hindi

दोस्तों यदि क्या आप जानना चाहते हैं कि 2024 में Facebook Se Paise Kaise Kamaye In Hindi तो यहां पर हम फेसबुक से पैसे कमाने के तरीको को बताने वाला हूँ, मुझे विश्वास है यदि आप ये सभी बातो को फॉलो करेंगे तो आप अच्छे खासे पैसे बना सकते है | फेसबुक क्या है? What Is Facebook In Hindi? — कई लोग है जो Facebook Ads Se Paise Kaise Kamaye Tarike के बारे में और हम इस आर्टिकल पर how to make money from Facebook in Hindi or Facebook Page Se Paise Kaise Kamaye In Hindi में पैसा कैसे कमाए ऑनलाइन फेसबुक के तरफ से एक Program जिसका नाम है Facebook Watch और ये Program अभी हाल ही में Lounch हुआ है, तो आप इससे पैसा कैसे कमा पाएंगे इसके नारे में विस्तार से जानेगे।

Facebook Watch Kya Hai

दोस्तों आपको बता दे जानकारी के हिसाब से Facebook Watch एक फेसबुक का ही Product है जो Facebook के तरफ से Lounch किया गया है, और आप इसमें आप Join करके यहां पर Video Upload करके उसे Monetize करके कमाई कर सकते हैं, सिंपल प्रोसेस है जैसे हम यूट्यूब में करते है उसी तरह।

वैसे तो बात करे इस Program को Facebook ने काफी पहले US, UK, Kanada इन देशों में Lounch कर दिया था एवं वहां पर इसकी सफलता को देखते हुए इसे भारत में भी Lounch करने का फैसला लिया गया, लेकिन इससे बहुत लोग खुस नजर आ रहे है, क्योकि एक नया प्लेट फॉर्म मिल रहा है लोगो को पैसा कमाने का। चलिए निचे जान लेते है facebook watch program कैसे ज्वाइन करे –

Facebook Watch Program Join Kaise Kare

  • Facebook Watch Program में Join करने के लिए आप इस लिंक पर Facebook Video Streaming Earn Money With Ad  क्लिक करे |
  • आप Facebook Watch Program वाले पेज पर चले जाएंगे,
  • अगर आप ये Process आपके मोबाइल फोन में ऐसी दिखेगी |
Facebook Watch Program
  • सबसे पहले Login पर क्लिक कर लेना है |
  • अब अपना फेसबुक आईडी पासवर्ड डालकर साइन इन कर लेना है |
  • अब निचे आपको अपना फेसबुक पेज दिखाई देगा।
  • आपके Facebook Profile पर एक पेज होना जरूरी है, वहीं पेज यहां पर दिखाई देगा।
  • अब आप एलिजिबिलिटी चेक करने के लिए click कर देख सकते है |
  • जब आपके पेज पर 10000 फॉलोवर्स एवं लास्ट 60 दिन में 30,000 व्यूज पूरे हो जाएंगे |
  • और फिर ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके Facebook Watch में Join कर और आपके Facebook Page के नीचे हरा कलर में Eligible लिखा रहेगा |
  • join now के बटन पर क्लिक करके आप इस Program में join कर पाएंगे।
  • join करते ही आपके Facebook Page पर Upload किए गए Video के ऊपर एड आने शुरू हो जाएंगे, और फिर उसी से कमाई चालू हो जाएगी।

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए 2024- Facebook Se Paise Kaise Kamaye

  • फेसबुक वाच से पैसा कमाए
  • Facebook पर Sponsored Post डाल के पैसे कमाए
  • फेसबुक में पेज बनाकर  पैसे कमाए
  • एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए
  • Facebook Account को बेच कर पैसे कमाए
  • Facebook Group Se Paise Kamaye
  • Facebook Marketplace में अपना प्रोडक्ट बेचें
  • फेसबुक एड्स चलाकर पैसे कमाए
  • फ्रीलांसिंग करके पैसे कमाए
  • फेसबुक ग्रुप्स से पैसे कमाए
  • ये सभी तरीके से आप पैसा कमा पाएंगे |

फेसबुक वाच Se Paise Kaise Kamaye?

दोस्तों हम में से अभी तक कुछ ही लोगो को पता था की फेसबुक से पैसा भी कमाया जा सकता है पहले मैंने खुद इसमें बहुत समय गवाया है लेकिन अब मई जान चूका हु | फेसबुक से पैसा कैसे कमाया जा सकता है, पैसा कमाने के लिए आपको अपना अकाउंट बनाना होता है इसके बाद आपके पेग पर जब आपके 10000 Folovar एवं लास्ट 60 दिन में 30,000 views पूरे हो जाएंगे और फिर आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके Facebook Watch में Join कर पैसा कमा पाएंगे |

Facebook पर Sponsored Post डाल के पैसे कमाए?

जब आपके Facebook Page पर डाले गए Article में ज्यादा से ज्यादा व्यू एवं लाइक आता है, तो आपका पेज बड़े-बड़े कंपनियों एवं ब्रांड के नजर में आता है।

फिर वो कंपनियां अपना प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए आपसे कांटेक्ट करती है, एवं आपको स्पॉन्सर्ड पोस्ट करने के लिए देती है, जिसके बदले में आपको अच्छे खासे पैसे मिलते हैं। इससे आप अच्छे खासे पैसे बना सकते है |

Note:

मै आपसे पूछता हु – क्या आप फेसबुक से पैसा कामाना चाहते है, या वीडियो देख कर समय गुजारना पसंद करोगे मुझे जरूर कमेंट बॉक्स बताये यदि आप पैसा कमाने में इच्छुक होंगे तो मई आपकी मदद जरूर करूंगा धन्यवाद् !

FAQs: Facebook Se Paise Kaise Kamaye

what is facebook monetization requirements.

facebook monetization requirements 10000 फॉलोवर्स एवं लास्ट 60 दिन में 30,000 व्यूज |

Facebook Watch Se Paise Kaise Kamaye?

जब आपके 10000 Folovar एवं लास्ट 60 दिन में 30,000 views पूरे हो जाएंगे और फिर आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके Facebook Watch में Join कर पैसा कमा सकेंगे |

फेसबुक से कितना पैसा कमा सकते हैं?

फेसबुक से आप कितने पैसे कमा सकते हैं आपको बता दू यदि आप बढ़िया मेहनत के साथ SEO या कंटेंट में ध्यान देंगे तो आपकी कमाई लाखों में भी हो सकती है।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *