domain name kaise kharide

Godaddy se domain name kaise kharide – domain name kaise kharide – हिंदी में

Domain Name Kaise Buy Kare | How to Buy Domain Name in Hindi | डोमेन नाम कैसे बनाये | Buy DomainName in Hindi | godaddy se domain name kaise kharide | Tdomain kaise kharide in hindi domain name registration in hindi GoDaddy Se Domain Kaise Kharide hindi domain name

मैं तो आज के ही सेट कर पर हम जानेंगे Godaddy se domain name kaise kharide डोमेन नेम कहां से लेना चाहिए, भारत में कौन सी कंपनी से हमें लेना चाहिए फायदे क्या होगी इसके बारे में विस्तार पूर्वक से जानेंगे how to buy domain name in Hindi मे जानेंगे डोमेन नेम क्या है?

डोमेन नेम क्या है? (What is domain name)

डोमेन नेम एक वेबसाइट के रूप में उपलब्ध होता है जैसे की हम किसी के बारे में सर्च करते हैं सर्च इंजन पर और जो भी रिजल्ट आता है हम उसे आर्टिकल कहते हैं वह आर्टिकल डोमेन पर लिखा हुआ एक आर्टिकल होता है उसी को हम डोमेन कहते हैं। जैसे कि jeetubhaiya.in (atozjankari.com) ये सभी डोमेन name है।

डोमेन के प्रकार (Type of Domain in Hindi)

  • 1 – Top Level Domain
  • 2 – Country Code Top Level Domain
  • 3 – Sub Domain 

1 – Top Level Domain

  • .com – Commercial Site
  • .net – Network
  • .org – Organization Site
  • .edu – Education Site
  • .gov – Government Site
  • .info – Information

2 – Country Code Top Level Domain

  • .in – India
  • .au – Australia
  • .cn – China
  • .us – United State
  • .uk – united Kingdom

ये भी पढ़े:

wordpress ब्लॉग कैसे बनये

फ्री ब्लॉग / वेबसाइट कैसे बनये

मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनये

Domain Name कहां से खरीदना चाहिए? 

दोस्तों हमने आपको कुछ best Top Domain Name Provider Websites के नाम दिए हैं। ज्यादातर लोग इन्हीं वेबसाइट के द्वारा Domain Name खरीदते हैं।

  • GODADDY
  • NAMECHEAP
  • BIGROCK
  • BLUEHOST
  • A2HOSTING

भारत में सबसे ज्यादा Domain Name लेने पॉपुलर है तो वह Godaddy है इसकी सभी सर्विस सही है |

godaddy se domain name kaise kharide (domain name kaise kharide)

godaddy se domain name kaise kharide: इसके विषय में डिटेल्स में जनेगें –

  • Godaddy से Domain Name खरीदने के लिए आपको सबसे पहले  godaddy.com पर जाना होगा।
  • फिर जो भी डोमेन आप लेना चाहते हैं यहां पर आपको उसका नाम डालना है।
  •  जो Domain Name फिर आप लेना चाहते हैं यदि वह उपलब्ध है आप इस Domain Name को ले सकते है।
  • वह उपलब्ध है तो “Add to Cart” पर Click करने के बाद “Continue to Cart” पर क्लिक करना है।
  • “Continue to Cart” पर क्लिक करे
  • (We’ve added privacy. Here is why) Privacy Protection को चुनना चाहते हैं तो आप एक साल का 299 रुपए Charge किया जाएगा।
  • Security नहीं चहिये तो No Thanks पर क्लिक करे
  • किसी भी Domain के लिए Minimum 1 साल से लेकर Maximum 10 साल तक का समय आप select कर सकते हैं।
Domain
  • फिर आपको Sign in पर क्लिक करना है और अगर आप Go daddy कर पहले से registerd नहीं है तो आपको अपनी Email-ID, Username और Password डालने के बाद Create account पर क्लिक करना हैं।
  • आप इसे Facebook और Google ID के द्वारा भी New Account Create कर सकते हैं।

इसे क्लिक करते ही फिर new form ओपन हो

आप Payment के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं उससे सम्बंधित जरुरत की details डालकर Payment Process को Complete करे।

हमने article मैं जानकारी दी डोमेन नेम कैसे खरीदें इन सभी स्टेप्स को फॉलो करते हुए आप Go daddy से Domain Name खरीद सकते हैं। मैं उम्मीद करता हूँ Godaddy से Domain Name Buy कैसे खरीदें ( डोमेन नेम कैसे खरीदें) इसके बारे में बताया और आपको पसंद आया होगा ऐसे ही निरंतर वेबसाइट से सभी जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे आर्टिकल को पढ़ते रहे धन्यवाद

सारांश

आज की इस आर्टिकल पर हमने जाना गोडैडी डोमेन नेम कैसे खरीदें (Godaddy se domain name kaise kharide ) इसके बारे में हमने पूरी स्टेप बाय स्टेप जानकारी प्रदान की है आप यदि कोई नया Domain लेना चाहते हैं तो इस प्रक्रिया को फॉलो करके आप नया डोमेन ले सकते हैं .

Call us ( helpline number)

  • Call Our Award Winning Support 24/7040-49187600
  • WhatsApp at +91 40 6760 7655

FAQs: godaddy Se domain name Kaise kharide

डोमेन नाम कैसे खरीदें?

अभी ऊपर आर्टिकल पर जाना डोमेन नेम कैसे खरीदे आर्टिकल को पढ़ने उसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया है।

डोमेन नाम खरीदने के बाद क्या करें?

खरीदने के बाद आपने वेबसाइट बनाएं और अपने पसंदीदा अनुसार आर्टिकल लिखें या सर्विसेज देना चाहते हैं तो आप सर्विस एस क बारे में डिटेल्स डालें और उसे प्रमोट करके अपने बिजनेस को बढ़ाओ।

क्या मैं बिना होस्टिंग के डोमेन नाम खरीद सकता हूं?

जी हां बिल्कल खरीद सकते हैं लेकिन सिर्फ डोमेन नाम खरीदना है तो खरीद सकते हैं लेकिन उस पर वेबसाइट बनाना चाहते हैं या उस पर काम करना चाहते हैं तो आपको होस्टिंग लेना अनिवार्य है ।

डोमेन नेम मैं कितना खर्च आता है?

डोमेन नेम खरीदने में लगभग 500 से ₹600 तक आ जाता है लेकिन अलग-अलग जमीन खरीदने पर अलग-अलग तरीके से पैसे चुकाने होते हैं और इससे सालाना रिनुअल कराना होता है।

1 thought on “Godaddy se domain name kaise kharide – domain name kaise kharide – हिंदी में”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *