How to create a Blog

फ्री ब्लॉग / वेबसाइट कैसे बनाये – हिंदी ब्लॉग कैसे बनाये

हिंदी ब्लॉग कैसे बनाये | मोबाइल पर ब्लॉग कैसे बनाये | गूगल पर ब्लॉग कैसे बनाये | अपना ब्लॉग कैसे बनाये | blog kaise banaye 2022 | hindi blog kaise banaye | ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करे | Blogger par free Blog kaise banaye

दोस्तों अगर आप भी ये जानना चाहते है की hindi blog kaise banaye 2023 और अपना hindi ब्लॉग बनाना चाहते है और हिंदी ब्लॉग कैसे बनाये आर्टिकल ढूढ रहे है और ब्लॉग कैसे बनाये स्टेप बाय स्टेप तो आप सही जगह और सही पोस्ट पढ़ रहे है | और यदि आप beginner है, तो आपको फ्री फ्लेटफॉर्म से ही शुरुवात करनी चाहिए | जो की ब्लॉगर में कर सकते है और आगे चलकर आप इसे वर्डप्रेस (WordPress) में ट्रांसफर कर सकते है | इसमें आपको होस्टिंग के पैसे चुकाने पड़ेंगे | अगर आप सच मे ब्लॉग बनाकर पैसा कमाना चाहते है, तो पहले एक फ्री वेबसाइट (Free Website) बनाये इसके लिए हम विस्तार से जानते है, खुद की वेबसाइट कैसे बनाये? या गूगल पर फ्री वेबसाइट कैसे बनाये?

गूगल पर ब्लॉग कैसे बनाये

Google पर वेबसाइट बनाने के फायदे बहुत है सबसे बड़े फायदे की बात करे तो फ्री में अपना domain रजिस्ट्रेशन फ्री में करा सकते है और यदि ट्रैफिक ज्यादा आने लगे तो आप wordpress में ट्रांसफर कर सकते है तो जान लेते है “गूगल पर ब्लॉग कैसे बनाये” तो आप Blogger.com पर आप महज पांच मिनट में अपनी वेबसाइट बना सकते है | इसमें आपको बहुत सारी free template, theme और भी कई चीज़े मिल जाती है | अपने हिसाब से ऐड करे जो भी theme पसंद है, और अब इस पर आपको blog create कर लेना है | ब्लॉगर पर ब्लॉग/वेबसाइट बनाने के लिए आपको Gmail account की जरूरत होगी |तो चलिए जानते है- गूगल पर फ्री वेबसाइट कैसे बनाये?

(Short) फ्री में वेबसाइट कैसे बनाये

short में समझे वेबसाइट कैसे बनाये फ्री में तो आप इसे short लाइनों में समझे –

  • Blogger.com की वेबसाइट पर जाएँ
  • फिर email sign in करें
  • फिर Create New Blog पर क्लिक करें
  • अब Create Blog पर क्लिक कर दें
  • डोमेन नेम रजिस्टर करे
  • इस तरह से रजिस्टर करे अपना domain फ्री में |

Mobile se Website Kaise Banayen

Top 10- How to yean mony Online in hindi

ब्लॉगर पर ब्लॉग कैसे बनाये

ब्लॉगर पर अकाउंट क्रिएट करने के लिए हमारे बताये गए स्टेप को follow कर आप अपनी फ्री में वेबसाइट में बना पाएंगे उसमे आप घर बैठे आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते है |

Step 1. Blogger.com की वेबसाइट पर जाएँ

  • सबसे पहले स्टेप में आप Blogger.com पर जाए |
  • और “CREATE YOUR BLOG” के विकल्प पर क्लिक करे |
फ्री ब्लॉग कैसे बनाये

Step 2. फिर email sign in करें

  •  अब यहाँ पर अपनी ईमेल व पासवर्ड डालकर Login पर क्लिक करे |
  • जिससे आपका अकाउंट क्रिएट हो जायेगा |

Step 3. फिर Create New Blog पर क्लिक करें

  • अब इस स्टेप में अपने ब्लॉग का न भरना होगा |
  • फिर next बटन में क्लिक कर देना है |
choose a name for your blog

Step 4. डोमेन नेम रजिस्टर करे

  • Title (ब्लॉग/वेबसाइट का नाम): अपना नाम दे (डोमेन नेम रजिस्टर करे )
  • Example: (onlinepaisakamaye)
  • जैसे कोई नाम , कंपनी नाम की कुछ detail भरनी है |
  • Address (ब्लॉग/वेबसाइट का URL):
  • Theme – (Design select करे)
Creat a new blog

Step 5. Congratulations आपकी खुद की एक वेबसाइट बन चुकी है |

  • अब आपकी वेबसाइट कैसी दिखती है उसे देखने लिए View blog पर क्लिक करे।
  • वेबसाइट पर अपनी पहली पोस्ट लिखने के लिए New post पर क्लिक करे।

इस तरह से आप एक Free blog create कर सकते है | ब्लॉगर में और आप अब article लिख सकते है और अच्छे खासे पैसा कमा सकते है और कई ऐसे बन्दे है, जो फ्री की वेबसाइट बना कर पैसा कमा रहे और यदि आपका मन नहीं भर रहा तो आप वर्डप्रेस पर वेबसाइट बना सकते है |

ये भी पढ़े:

वर्डप्रेस में वेबसाइट कैसे बनाये

फ्री ब्लॉग कैसे बनाये

2023 में ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए

FAQs: free blog kaise banaye

Blogger par free Blog kaise banaye?

गूगल पर ब्लॉग बनाने की प्रक्रिया हमने ऊपर आर्टिकल में बता राखी है वो भी फ्री में ब्लॉग बना सकते है जाने पूरी जानकारी हिंदी में |

10 thoughts on “फ्री ब्लॉग / वेबसाइट कैसे बनाये – हिंदी ब्लॉग कैसे बनाये”

  1. Pingback: महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2023 - घर बैठे पैसे कैसे कमाए ऑनलाइन

  2. Pingback: ब्लॉग कैसे शुरू करे - blog kaise shuru kare

  3. Pingback: Mobile Se Paise Kaise Kamaye, PROOF के साथ जानें - Jeetu Bhaiya

  4. Pingback: micro niche blog ideas in hindi micro niche blog ideas

  5. Pingback: Bluehost Se Hosting Kaise Kharide और फ्री डोमेन भी जाने कैसे

  6. Pingback: How to Buy Domain Name in Hindi | Domain Name कैसे खरीदें?

  7. Pingback: Hosting Kaise kharide | Bluehost Hosting Account Create Online

  8. Pingback: backlink kaise banaye (backlink kya hai) High quality blacklink

  9. Pingback: Hosting Kaise kharide | hosting kaise kharide hindi

  10. Pingback: फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *