Best hosting in india
5/5 - (3 votes)

bluehost pricing | bluehost pricing india | bluehost pricing plan | bluehost pricing india | bluehost pricing wordpress | best hosting in india

आज हम जानेगे Bluehost Review 2022 In Hindi के बारे में और Bluehost क्या है, bluehost pricing plan क्या है कितने में लेगी होस्टिंग ये सभी जानकारिया और आपको पता होगा Internet की दुनिया में Bluehost एक बहुत ही Popular Web Hosting Company है। जो अन्य Web Hosting Companies की तुलना में बहुत ही कम Price में Best Hosting Provide करती है। और यदि आप मेरे दिए गए लिंक ले होस्टिंग Purchage करते है अच्छा Discount मिलने वाला है | और होस्टिंग क्या है plans क्या है आज मई यहाँ Bluehost Review in hindi में जानकारी देने वाला हूँ, जो आपके लिए Helpful साबित होने वाली है। तो आप यहाँ चेक कर सकते है

new bluehost pricing plan

bluehost.sjv.io/NKLx7vbluehost pricing plan

ब्लूहोस्ट होस्टिंग क्या है?

बात करें Bluehost की तो best hosting in india यह है एक bluehost web hosting एक प्रसिद्ध कंपनी है यह कम पैसे में बेहतर Hostnig Provide करवाती है इसकी शुरुआत 2003 में हुई थी और 2 मिलियन से भी ज्यादा वेबसाइट Bluehost पर होस्ट हो रही है।इस Web Hosting की बात करें तो इसकी वेबसाइट स्पीड बहुत ही अच्छी होती है |

और इसे refar WordPress.org द्वारा किया जा रहा है और आप 24/7 Costumer Support भी मिल जाता है bluehost पर आपको बहुत सारे discount समय समय पर मिलते रहते हैं हालांकि अभी आप दिए गए ऊपर लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपको अच्छे खासे डिस्काउंट मिलने वाले हैं ।

ये भी जाने:

wordpress पर ब्लॉग कैसे बनाये

मोबाइल पर ब्लॉग कैसे बनायें

Mobile से घर बैठे पैसे कैसे कमाएं

मोबाइल अप्प कैसे बनायें फ्री में कमाएं लाखो

फ्री वेबसाइट कैसे बनाये आओ जाने

ब्लूहोस्ट Hosting के फायदे

  • Bluehost की वेब होस्टिंग लेने पर आपको फ्री डोमेन मिल जाता है जो कि 1 साल के लिए फ्री होता है। और आपको SSL CERTIFICATE फ्री में मिल जाता है।
  • और यदि आपको ब्लूहोस्ट के प्लान लेने के बाद कुछ प्रॉब्लम या समस्या आती है या फीचर्स पसंद नहीं आते हैं तो आप 30 दिनों के अंदर Bluehost आपके पैसे रिटर्न कर देती है।
  • Bluehost Hosting बिगनर ब्लॉगर के लिए बहुत ही अच्छी वेब होस्टिंग होती है क्योंकि कम पैसे में ज्यादा काम करने वाली ब्लू होस्ट वेब Hosting होती है।
  • Bluehost अपनी होस्टिंग की गारंटी भी देता है।

ब्लूहोस्ट Hosting के नुकसान

  • ब्लूहोस्ट वैभव स्टिंग की सबसे बड़ी समस्या जब आती है तब वेबसाइट रिनुअल करवाते हो रिनुअल करवाने पर आपको ज्यादा पेमेंट करना पड़ता है।
  • ब्लूहोस्ट के रिनुअल करवाने पर बहुत ज्यादा चार्ज देना होता है यदि आप कोई प्लान ले लिए होते हैं तो उस पर आपको डिस्काउंट मिल जाता है अन्यथा आपको रिनुअल करवाने पर ज्यादा चार्ज भरना पड़ता है।
  • वेब होस्टिंग मैं कई सारी कंपनियां अनेक तरह के प्लान देते रहते हैं जिसमें फ्री Migration की सुविधा देते है लाइन की ब्लू होस्ट की कंपनी की ही समस्या नहीं है अन्य कई सारी कंपनियों के भी ये समस्या है।

Bluehost Hosting के 6 Best बड़े Features

  • एसएसडी स्टोरेज – SSD Storage
  • अनलिमिटेड बैंडवेट – Unlimited Bandwidth
  • फ्री एसएसएल सर्टिफिकेट – Free SSL Certificate
  • फ्री डोमेन – Free Domain
  • ऑटोमैटिक डेली मलवेर स्कैन – Automatic Daily Malware Scan
  • मनी बैक गारंटी – Money Back Guarantee

Bluehost hosting कैसे ख़रीदे – Bluehost Se Hosting Kaise Kharide

जैसे आपने जाना ब्लूहोस्ट होस्टिंग के फायदे क्या है? नुकसान क्या है? और ब्लूहोस्ट होस्टिंग क्या है? इसके बारे में जाना अब जानते हैं bluehost की होस्टिंग को Purchase कैसे करें प्रक्रिया क्या रहेगी और नीचे जानते हैं

स्टेप 1: Bluehost की Hosting वेबसाइट को ओपन करें।

स्टेप 2: प्लान (Pricing) सेलेक्ट करें

  • अब आपको अपने बजट अंसार कोई एक प्लान सिलेक्ट करना होगा
  • और आपको बता दें जिसकी वेबसाइट की स्पीड बेहतर लगे आप उस प्लान को खरीद सकते हैं।
Buy Domain Hosting

स्टेप 3 अपना Domain Name सेलेक्ट करें

  • अब आपको अपनी वेबसाइट के लिए फ्री में डोमेन नाम सेलेक्ट करना होगा।
  • यह वेब होस्टिंग की तरफ से डोमेन नेम 1 साल के लिए फ्री है यदि आपके पास पहले से डोमेन है तो उसे दर्ज करें।
BlueHost Hosting Review In Hindi

step 4: अकाउंट इनफार्मेशन भरे

  • अब आपकी डोमेन खरीदने के पश्चात
  • अकाउंट इनफार्मेशन की सारी जानकारियां फॉर्म पर भरनी होगी |

step 5 होस्टिंग प्लान कितने साल के लिए चाहिए वह सिलेक्ट करें

  • अब आपको इस स्टेप पर पोस्टिंग को कितने साल के लिए खरीदना चाहते हैं
  • आपको उस पैकेज को सिलेक्ट करना होगा और उसी हिसाब से आपको चार्ज देना रहेगा।
  • यह प्रक्रिया पूरे होने के बाद में आपको कुछ अमाउंट देखने को मिल जाएगी जो भी आपने सिलेक्ट की होगी।

स्टेप 6: पेमेंट प्रोसेस प्रक्रिया

  • अब आप पेमेंट अपने अकाउंट के माध्यम से या गूगल पर माध्यम से क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड या पेपर के माध्यम से अपना अमाउंट पर कर सकेंगे ।
  • एक्सेप्ट करने से पहले Term & Condition को Exapt करने के पश्चात सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप सबमिट करेंगे तो आपकी bluehost hosting active हो जाएगी इस तरीके से आप होस्टिंग खरीद सकेंगे।

Bluehost Review 2022 in Hindi

दोस्तों आज के हम इस आर्टिकल पर जाना bluehost review in Hindi मैं होस्टिंग कैसे खरीदें और ब्लूहोस्ट होस्टिंग क्या है उसके फायदे क्या हैं और ब्लूहोस्ट होस्टिंग के नुकसान क्या है |

इनके बारे में हमने जाना मैं आशा करता हूं blue host hosting review in Hindi को आप बहुत ही अच्छे तरह से समझ चुके होंगे और यदि आपको अच्छा लगा हो तो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं ताकि वह भी अपनी सही होस्टिंग ले सके धन्यवाद |

FAQs: blue host hosting in Hindi (प्रश्नोत्तर)

ब्लूहोस्ट से जुड़े तमाम तरह के प्रश्नोत्तर हैं जिन्हें बहुत ही लोग पसंद करते हैं या सर्च करते हैं और मैं आशा करता हूं आपने भी यह प्रश्न उत्तर गूगल में ढूंढने होंगे-

ब्लूहोस्ट होस्टिंग खरीदने में डोमेन फ्री में मिलता है?

जी हां बिल्कुल होस्टिंग खरीदने के पश्चात आपको एक फ्री में डोमेन नेम मिलता है।

नए ब्लॉगर के लिए बेस्ट होस्टिंग का नाम बताएं?

नए ब्लॉगर के लिए बेस्ट होस्टिंग ब्लूहोस्ट होस्टिंग है जिसे नए ब्लॉगर कम दाम में होस्टिंग खरीद सकते हैं।

ब्लूहोस्ट होस्टिंग कस्टमर केयर नंबर क्या है?

कस्टमर केयर नंबर 1800429 4426 – 0824286 8088 इन नंबरों पर आप कभी भी फोन करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।

Bluehost Hosting की शुरुआत कब हुयी थी?

ब्लूहोस्ट होस्टिंग की शुरुआत 2003 में हुई थी |

WordPress Blog Website बनाने के लिए सबसे बेस्ट होस्टिंग कौन सी है?

हमने ऊपर आर्टिकल में बता रखा है की होस्टिंग कैसे खरीदे और सबसे best hosting pricing in india है यहाँ करे चेक |

By jeetubhaiya

ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course सीख सकते है |

4 thoughts on “Bluehost Review 2023 In Hindi | Bluehost क्या है, bluehost pricing plan”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *