Warning: Attempt to read property "wordpress_plugin_tracking_enabled" on null in /home/u445277496/domains/jeetubhaiya.in/public_html/wp-content/plugins/surecart/app/src/WordPress/Assets/AssetsService.php on line 104
blog kaise banaye aur paise kaise kamaye
Wordpress Blog kaise banaye

WordPress Blog Kaise Banaye | blog kaise banaye aur paise kaise kamaye

blog kaise banaye | blog kaise banaye step by step | blog kaise banaye aur paise kaise kamaye | गूगल से पैसे कैसे कमाए | paise kaise kamaye | wordpress website

दोस्तों यदि आप wordpress mein blog Kaise banaen आर्टिकल को ढूंढ रहे हैं और Blog बना कर पैसा कमाना चाहते हैं (blog kaise banaye aur paise kaise kamaye) और Blogging की दुनिया पर आना चाहते हैं या आपको आर्टिकल लिखना पसंद है तो आप सही जगह और सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं क्योंकि हम आज wordpress में ब्लॉग कैसे बनाएं इस आर्टिकल के बारे में विस्तार पूर्वक से जानेंगे blog kaise banaye step by step तो आइये एक नयी वेबसाइट open / चालू कैसे करे-

ब्लॉगिंग कैसे चालू करें

बात करें ब्लॉगिंग के बारे में तो बहुत से लोग ब्लॉगिंग कर रहे हैं, और अच्छे खासे पैसे बना रहे हैं और कुछ लोग Blogging स्टार्ट तो करना चाहते हैं | लेकिन उन्हें पता नहीं होता कि ब्लॉगिंग क्या होता है और कैसे करना है और ब्लॉग WordPress में चालू किया जाए या Blogger में चालू किया जाए |

इस कारण वह चालू नहीं कर पाते और किसी कारणवश वे चालू कर लिए तो वह अपना निस (Nish) नहीं ढूंढ पाते कि किस में काम किया जाए और वह 10 या 15 Article लिखने के बाद खुद उन्हें अच्छा नहीं लगने लगता और Bloging छोड़ देते हैं तो मेरा मानना यह है |

कि सबसे पहले आप यदि ब्लॉगिंग की दुनिया पर आना चाहते हैं और काम चालू करना चाहते हैं तो आप सबसे अच्छा और जिसमें आपको रुचि हो उस निस (Nish) को सिलेक्ट करें और उस पर काम चालू कर दें तभी आप अच्छे Blogger एवं ब्लॉगिंग की दुनिया पर सफल हो पाएंगे।

ब्लॉग क्या होता है?

दोस्तों एक Blog की बात करें तो यह गूगल का बनाया हुआ एक सर्विस कहे जो कि इंटरनेट के माध्यम से दिखाया जाता है और हमने अपना Article दिखाने के लिए वेबसाइट बनानी होती है उस पर अपना नाम देना होता है जैसे –jeetubhaiya.in | और उस पर अपनी निस अनुसार आर्टिकल डालने होते हैं,और जो भी लोग सर्च करते हैं या कोई जानकारी ढूंढते हैं | और सर्च पर हमारा यह हमारे जैसे Blog करो का आर्टिकल आता है, और उस पर हमें जानकारी प्राप्त हो जाती है तो हम उसे ब्लॉग कहते हैं

वर्डप्रेस क्या है?

दोस्तों जान लेते हैं वर्डप्रेस क्या होता है इससे पहले जानते हैं वर्डप्रेस को लॉन्च कब किया गया था तो दोस्तों वर्डप्रेस को 27 मई 2003 को लांच कर दिया गया था। दोस्तों WordPress एक ओपन Source Software है जिसे आप वेबसाइट बनाने में प्रयोग करते हैं जैसे कि मैंने अपनी website WordPress से ही बनाई है यदि मैं ब्लॉगर से बनाता तो मैं फ्री में Blog बना लेता लेकिन WordPress में बनाया है, तो उसमें कुछ पैसे मुझे पे करने पड़े हैं | वर्डप्रेस में अच्छी सुविधाएं है, इसलिए मैं वर्डप्रेस पर अपनी वेबसाइट बनाई है।

इसमें मैनेजमेंट सिस्टम अच्छा है और मैनेज करना काफी इजी रहता है। वैसे तो एक ब्लॉग बनाने के लिए ब्लॉगिंग के बहुत सारे प्लेटफार्म है जैसे कि blogger.com, Wix, Tumblr आदि लेकिन कुछ पेड़ है लेकिन wordpress में आपको डोमेन, होस्टिंग खरीद कर ब्लॉग बनाने दोनों सुविधाएं मिलती है जिससे यह बहुत ही बेहतर साबित होता है।

(Short) में समझे ब्लॉग कैसे बनाये

  • सबसे पहले Domain Name ख़रीदे |
  • फिर वेब Hosting ख़रीदे ब्लॉग के लिए |
  • अब डोमेन नेम को DNS Server से कनेक्ट करे |
  • फिर Control Pannel ओपन करे और वर्डप्रेस को इनस्टॉल करे |
  • अब WordPress blog को ओपन करे |
  • इसके बाद अपनी पसंद की theme चुने |
  • जरूरत मंद plugnis install करे |
  • फिर आप ब्लॉग लिखना प्रारम्भ कर सकते है |

ये भी पढ़े:

फ्री ब्लॉग कैसे बनाये

मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये

Facebook से पैसा कैसे कमाए

2023 में पैसा कैसे कमाए

वर्डप्रेस ब्लॉग कैसे बनाएं?

दोस्तों WordPress पर Blog बनाने के लिए आपको Domain एंड Hosting की जरूरत पड़ेगी क्योंकि यह ब्लॉग, होस्टिंग के ऊपर ही बनाया जाता है। इस पर आपको कुछ पैसे पे करने होंगे Hosting एंड डोमेन के लिए और यदि आपको नहीं पता है कि कौन सी Hosting यूज करें और कौन सी नहीं तो मैं आपको आगे सजेस्ट करूंगा कि आप अच्छी Hosting कैसे लें और कहां से ले। अब आप यह सोचते होंगे कि होस्टिंग क्या है? तो चलिए आगे जान लेते हैं।

वर्डप्रेस वेब होस्टिंग क्या है?

दोस्तों अब इसमें हम बात करेंगे वेब होस्टिंग क्या है Web Hosting एक जगह होती है जैसे कि आप कोई जगह खरीद लेते हैं और होस्टिंग एक मकान होता है ठीक उसी प्रकार से आपको मकान बनाने के लिए जमीन की जरूरत होती है (blog kaise banaye aur paise kaise kamaye) आपको बता दें बिना होस्टिंग के आप कोई भी ब्लॉग वेबसाइट नहीं बना सकते हैं और कुछ भी अपलोड नहीं कर पाएंगे होस्टिंग पर आप वीडियो इमेज फोटो टेक्स्ट आदि सेव रहता है जैसे कि यूजर जो भी सर्च करता है उसे इंटरनेट पर दिखाया जाता है।

होस्टिंग कितने प्रकार की होती है?

बात करें होस्टिंग की तो यह कई प्रकार की होती है जैसे कि shared hosting, wordpress hosting, dedicated hosting, hosting, cloud hosting और कुछ Free Hosting भी हो जाती है जो आपको wordpress.com या blogger.com प्लेटफार्म से मिलती है |

लेकिन अच्छा Blog बनाने के लिए अच्छी Hosting खरीदना बहुत ही आवश्यक होता है नहीं आपको कई सारी प्रॉब्लम को फेस करना पड़ेगा जैसे कि आपकी Blog Speed बहुत ही स्लो होगी मतलब कोई भी टॉपिक चेंज करेगा यदि आपके ब्लॉग पर कोई आता है |

तो आपकी वेबसाइट बहुत ही लेट शो होगी इससे लोग बीच में ही कट करके निकल जाते हैं इससे आपकी वेबसाइट में बाउंस क्लिप ज्यादा आएंगे यह आपकी वेबसाइट के लिए अच्छी बात नहीं है।

Step 1: सबसे पहले अपना डोमेन खरीदें

सबसे पहले इस ट्रैक पर आप अपना डोमेन खरीदें आपको डोमेन खरीदने पर कुछ पैसे देने होंगे जो कि आप ऑनलाइन पर कर सकते हैं आप GoDaddy, Name cheap Hosting or Bluehost से आप Domain खरीद सकते हैं जो कि ₹500 से ₹1000 तक में आप डोमेन नेम खरीद ले हैं।

GoDaddy Domain Name Search

Domain खरीदने में आप एक चीज का अवश्य ध्यान दें .in, .com, .net, .xyz, यदि आपको .Com में डोमेन नहीं मिल रही है तो आप .In मैं ले सकते हैं जैसे कि हमारी वेबसाइट jeetubhaiya.in है।

Step 2: ब्लॉग होस्टिंग खरीदें

अब बात करें दूसरे स्टेप पर आपको होस्टिंग खरीदना अनिवार्य हो जाता है और होस्टिंग खरीदने के लिए आपको इसमें ₹2000 से 2500 रुपए सालाना फीस पे करनी पड़ेगी। बात करें होस्टिंग के पैसों की तो होस्टिंग से ही अपना ब्लॉक चलता है इसलिए टोटल भार होस्टिंग पर होता है और स्पीड और गूगल रैंकिंग में महत्वपूर्ण होस्टिंग का ही हाथ होता है और मैं यहां पर आपको सुझाव दूंगा होस्टिंग खरीदने के लिए आप होस्टिंग अ या Bluehost से Hosting खरीदें |

होस्टिंग Price चेक करे

यह काफी बेहतर और स्पीच के मामले में बहुत ही अच्छी हैं हालांकि में ब्लूहोस्ट (Bluehost) तो नहीं यूज कर रहा हूं अभी फिलहाल होस्टिंगर (Hostinger) से मेरी वेबसाइट होस्टिंग (Web hosting) हो तो आप देख पा रहे होंगे कि मेरी वेबसाइट कितना फास्ट चल रही हैआप कूद ही देख सकते है | होस्टिंग खरीदेंगे तो 1 साल के लिए आपको 2500 रुपए एक सिंगल वेब Hosting मिल जाती है, जिस पर आप एक Blog बना सकते हैं | और यदि आपकी कई अन्य सारी वेबसाइटें हैं, तो आप ₹3300 के प्लान से आप 100 से अधिक वेबसाइट ऐड कर सकते हैं ।

Step 3: अब अपना डोमेन होस्टिंग से कनेक्ट करें

हमने पहले स्टेप पर हमने अपना नया डोमेन खरीदा और पोस्टिंग खरीदी और अब जानेंगे वर्डप्रेस पर होस्टिंग कैसे कनेक्ट करें।

स्टेप 1: यदि आप Free के Domain यूज कर रहे हैं तो उसमें आपको Hosting की आवश्यकता नहीं है यदि आप वर्डप्रेस की वेबसाइट लिया है तो आपको होस्टिंग से कनेक्ट करना अनिवार्य हो जाता है।

अब आपको होस्टिंग लॉगिन कर लेना है जैसे ही आप लोग इन हो जाएंगे नेम सर्वर ऐड दिखाई देगा यहां सरवर की डिटेल भर देनी है अब आप की होस्टिंग और डोमेन आपस में कनेक्ट हो जाए इसमें थोड़ा वक्त लग सकता है बात करें समय की तो 30 मिनट से लेकर 2 घंटे तक और कई बार ऐसा होता है कि आपको 24 या 48 घंटे तक भी वेट करना पड़ सकता है इसकी कन्फर्मेशन आपको आपके ईमेल के माध्यम से आपको प्राप्त हो जाएगी।

Step.4 अब WordPress Install करें

  • अब आपको Hosting Login करना होगा |
  • और आपको Hostinger की Hosting के पैनल पर कुछ इंफॉर्मेशन दिखाई देगा।
  • अब यहां पर आपको सबसे पहले my SQL database के विकल्प पर क्लिक करना होगा|
  • यहां पर आपको तीन बॉक्स दिखाएं
  • तीसरी बॉक्स में आपको पासवर्ड क्रिएट कर लेना है।
  • अब आपको Auto Installer के विकल्प पर क्लिक करके WordPress Install कर लेना है, अब इंस्टॉल होने के पश्चात चार से पांच विकल्प दिखाई देंगे जिसमें से एक वर्डप्रेस का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • क्लिक करने के पश्चात अपने यूजर आईडी, पासवर्ड बनाएं |
  • जो कि आपको लॉग इन करने के लिए आवश्यक होता है।
  • अब आपकी ईमेल आईडी सिलेक्ट होते ही आपका वर्डप्रेस इंस्टॉल हो जाएगा |
  • जिसमें से आप 10 से 15 मिनट पश्चात आप WordPress पर लॉगिन हो पाएंगे।

WordPress Blog में Login कैसे करें

  • वर्डप्रेस कॉल लॉग इन करने के लिए आप वर्डप्रेस इंस्टॉल करें या वेबसाइट पर वर्डप्रेस लॉगइन सर्च करें WP-Admin लिखकर सर्च करेंगे |
  • तो आप पैनल पर आ जाएंगे वहां पर अपना यूजर आईडी एंड पासवर्ड डालकर आप लॉगइन कर पाएंगे तो इस तरह के से आपका डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा दिखाए गए फोटो अनुसार-
WordPress Log In page
  • यहां पर आप अपने हिसाब से कस्टमाइज कर पाएंगे और यहां सबसे पहले अपनी टीम सिलेक्ट कर ले और आप अपना नया ब्लॉग लिख सकते हैं जिसे आप पब्लिश भी कर सकते हैं।
wordpress homepage

wordpress blog kaise banaye

BloggingJOY Hindi

BloggingJOY Hindi credit by in this video

गूगल से पैसे कैसे कमाए

  • AdSense के माध्यम से पैसे कमा पाएंगे|
  • Affliate से पैसे कमा सकते है |
  • पोस्ट स्पोंसर करके पैसे बना सकते है |

FAQs: WordPress me blog kaise banaye Hindi me (Full Details)

क्या WordPress ब्लॉग फ्री है?

नही यह फ्री नहीं है |

wordpress blog kaise banaye?

wordpress blog बनाने के बारे में हमने ऊपर article में बता रखा है | आर्टिकल को पढ़े और wordpress blog banaye |

मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये?

आप blogger.com या wordpress.com वेबसाइट पर ब्लॉग बना पाएंगे . हमने ऊपर article में wordpress से वेबसाइट कैसे बनाये बताया है और यदि फ्री Blog बनाना चाहते है तो आप blogger.com से बना सकेंगे |

WordPress को लॉन्च कब किया गया था?

WordPress को 27 मई 2003 को लांच कर दिया गया था।

हमें Blogging से पेमेंट कैसे मिलेगा?

Google Adsens का प्रयोग कर या Affiliate Marketting या फिर Blogging से पैसे कमा सकते है और पैसे निकालने के लिए UPI, PayPal, Paytm, या Google Adsense के अकाउंट में 100 डॉलर से ज्यादा होने पर account में ट्रांसफर कर दिए जाते है |

हिंदी ब्लॉग बना के पैसा कमा सकते है?

जी हा ! बिलकुल कमा सकते है कितने ऐसे हिंदी ब्लॉगर है जो महीनो का लाखो कमाते है |

4 thoughts on “WordPress Blog Kaise Banaye | blog kaise banaye aur paise kaise kamaye”

  1. Pingback: महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2023 - घर बैठे पैसे कैसे कमाए ऑनलाइन

  2. Pingback: ब्लॉग कैसे शुरू करे - blog kaise shuru kare

  3. Pingback: घर बैठे पैसा कैसे कमाए |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *