app kaise banaye

App Kaise banaye? | app kaise banaye in hindi, मोबाइल ऐप कैसे बनाये

Android App Kaise Banaye  | मोबाइल से एंड्राइड ऐप कैसे बनाये | play store par app kaise banaye | mobile app kaise banaye hindi | ऐप कैसे बनाये

दोस्तों आज के इस आर्टिकल मोबाइल ऐप कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए 2023 कुछ लोग ये भी ढूढ़ते है इंटरनेट में Android App Kaise Banaye या ऐप कैसे बनाये (App Kaise Banaye)आर्टिकल के मध्य बनाने की प्रक्रिया को हम समझेंगे हालाँकि जो भी इसे सीख गया वो वह आई टी जैसी कम्पनीओ में जॉब पाते है और यह बहुत से लोगो का सपना है की बड़ी से बड़ी कंपनी में काम करने का मौका मिले और बेहतर से बेहतर एक्सपीरियन्स हो जाये तो आइये App kaise banaye को एक छोटे से हिस्से से समझने का प्रयास करते है | और हां आप ये सोचे की हमने पोस्ट पढ़ ली और ऐप्प बनाना सिख गए तो बिलकुल गकत है इसमें आपको कुछ दिनों का समय देना होगा तभी आप app बनाना सीख पाएंगे-

ऐप क्या होता है?

जैसे जैसे ही मोबाइल ऐप को हम मोबाइल एप्लीकेशन के नाम से हम जानते हैं

उसे हम एक सॉफ्टवेयर कहते हैं और मोबाइल डिवाइस जैसे कि स्मार्टफोन टैबलेट्स आईपैड में होता है। इसे कहा जाए तो जैसे कि मोबाइल ऐप को एक कंप्यूटर का एक ऐसा मान सकते हैं।

AppsGeyser से फ्री ऐप कैसे बनाएं?

दोस्तों ऐप गीजर एक वेबसाइट है जिसके माध्यम से आप according की बिना भी आप फ्री में आप बना सकते हैं तो दोस्तों कैसे बनाएंगे आपको स्टेप बाय स्टेप इस पर जानकारी प्रदान करने वाले हैं तो Article को पूरा पढ़े और आप बनाने की पूरी प्रक्रिया फ्री में जाने-

स्टेप 1: AppsGeyser की वेबसाइट पर जाएं?

सबसे पहले आपको दिए गए लिंक पर क्लिक कर लेना है और गूगल पर सर्च कर सकते हैं।

स्टेप 2: ऐप की कैटेगरी चुने

अब यहां पर आप किस तरीके का बनाना चाहते हैं अपनी पसंदीदा अनुसार कैटेगरी को छूने और सोशल मीडिया एप ब्राउजर गेम एप एंड अपनी वेबसाइट एप ए युटुब चैनल ऐप के माध्यम से भी बनाना चाहते हैं तो उस प्रक्रिया को आपको कैटेगरी चुनना होगा |

मोबाइल ऐप कैसे बनाये

और यदि आप एंड्राइड ऐप बनाना चाहते हैं तो वेबसाइट ऑप्शन पर क्लिक कर लेना होगा।

स्टेप 3: वेबसाइट का यूआरएल (URL) डालें

अब अपनी वेबसाइट या ब्लॉग बनाने हेतु वेबसाइट यूआरएल को डालें और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।

अब आपको एप्लीकेशन का नाम आईकॉन तथा डिस्क्रिप्शन को अच्छे से सभी चीजें भर लेनी है इसके पश्चात क्रिएट ऑप्शन के विकल्प पर क्लिक कर लेना है।

स्टेप 4: ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें

अब आपको अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड बनाने के लिए आपको Signup के Option पर क्लिक कर लेना होगा|

स्टेप 5: अब अपना ऐप डाउनलोड करें

ईमेल वेरीफिकेशन (Email Verification) होने के पश्चात आप वेबसाइट के Dashbord पर आ जाते हैं जहां पर ऐप के लिंक दिखाई देगी उसे क्लिक करके Download कर पाएंगे।

स्टेप 6: मोबाइल ऐप बन चुका है कैसे चेक करें

जब आपका App बन चुका होता है, इसे आप अपने Play Store पर अपलोड भी कर सकते हैं लेकिन प्ले स्टोर पर अपलोड करने से पहले आपको अपना नया कंसोल (New Console) खरीदना होगा तभी आपको प्ले स्टोर पर आप अपलोड कर पाएंगे तो दोस्तों कैसी लगी जानकारी हमें कमेंट बॉक्स में बताइएगा ।

ये भी पढ़े:

2023 में पैसा कैसे कमाएं?

फ्री वेबसाइट कैसे बनायें

मोबाइल पर ब्लॉग कैसे बनायें

(Top 10) How To earn Money in Hindi

(Short) ऐप कैसे बनाये

  • ऐप (App) बनाने के लिए सबसे पहले AppsGyser वेबसाइट में जाएँ |
  • Create App पर क्लिक करें |
  • इसके पश्चात Individual टैब में जाएँ |
  • Side कर के App सेलेक्ट करें |
  • अपने App को disine कर के Publish करें |

प्रोफेशनल ऐप कैसे बनाएं?

दोस्तों Professional App बनाने के लिए आपको एक बेहतर theme Use करना होगा|

तभी आप प्रोफेशनल app बना पाएंगे | एप्प बना के आप अच्छे खासे पैसे बना सकते है घर बैठे आओ जानते है प्रोफेसनल ऐप्प कैसे बनाये –

  • आप जिस की तरह का एप बनाया है या गेम बनाया है, उसे ऐड करने के लिए आपको Payment App के विकल्प पर Add करना होगा |
  • अब अपने आप के लिए privacy policy discrimmer contact us about us का पेज बनाएं उसे एप में ऐड भी करें।
  • प्रोफेशनल ऐप बनाने के लिए Coding की जरूरत होती है जैसे कि आप HTML, JavaScript और रिकॉर्डिंग की आवश्यकता पड़ती है जिसे हमें सीखना पड़ता है, तभी हम Apps में प्रयोग कर पाते हैं।
  • लेकिन दोस्तों हमारे बताएं गयी प्रक्रिया के अनुसार Coding की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • सिर्फ आप गूगल एडमॉब (Google Admob)का पुरवा लेना होगा और उसके बाद आप Ads के माध्यम से और ऐप (App) के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।

pramotaion – Threads app download

FAQs: (App kaise banayen)
प्ले स्टोर पर एप्लीकेशन कैसे बनाएं?

Play Store पर Application Creat करने के लिए आप AppGyser वेबसाइट की मदद से बना सकते हैं, और अपनी Favirate Category के हिसाब से application को बना पाएंगे | और बनाने के पश्चात Play Store पर Public कर सकते हैं।

एप्लीकेशन कैसे बनाएं?

इस वेबसाइट का इस्तेमाल करके एप्लीकेशन भी बना पाएंगे पाएंगे । इसके लिए जहां पर आपको एप्लीकेशन का नाम डालने का विकल्प मिलेगा, वहां पर आपको अपना नाम डाल देना है।

ऐप को प्ले स्टोर पर पब्लिश कैसे करें?

ऐप को प्ले स्टोर पर पब्लिश करने के लिए प्ले स्टोर की तरफ से $25 ( ₹2000 ) के आसपास पेमेंट ली जाती है जिससे आपको यूजर आईडी पासवर्ड प्राप्त हो जाते हैं जिसके माध्यम से आप प्ले स्टोर पर रायपुर पब्लिश कर सकते हो और अनगिनत पब्लिक कर सकेंगे।

प्ले स्टोर पर पब्लिश करने पर कितना पैसा लगता है?

Play store पर पब्लिश करने के लिए $25 तथा ₹2000 के पेमेंट लगता है।

प्ले स्टोर पर ऐप कैसे बनाएं?

हमने ऐप बनाने की प्रक्रिया ऊपर आर्टिकल पर बता दी है जिसे आप ऑनलाइन प्रक्रिया से पूरा कर पाएंगे।

AppsGeyser क्या हैं?

AppsGeyser फ्री में Android ऐप बनाने वाली वेबसाइट है, आप इसकी मदद से हम आसानी से फ्री में ऐप बनाके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

2 thoughts on “App Kaise banaye? | app kaise banaye in hindi, मोबाइल ऐप कैसे बनाये”

  1. Pingback: Mobile Se Paise Kaise Kamaye, PROOF के साथ जानें - Jeetu Bhaiya

  2. Pingback: Mobile Se Blog Kaise Banaye | How to start a new blog

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *