Warning: Attempt to read property "wordpress_plugin_tracking_enabled" on null in /home/u445277496/domains/jeetubhaiya.in/public_html/wp-content/plugins/surecart/app/src/WordPress/Assets/AssetsService.php on line 104
Mobile Se Paise Kaise Kamaye, PROOF के साथ जानें - Jeetu bhaiya
मोबाइल से पैसे कैसे कमाए

2024 (हर महीने 40K – 50K कमाओ) मोबाइल से पैसे कैसे कमाए

घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2023 | पैसे कैसे कमाए | Online paisa kaise kamayen | मोबाइल फोन से पैसा कैसे कमाएं | 2023 पैसे कैसे कमाएं

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए: दोस्तों आज की आर्टिकल पर जानेंगे मोबाइल से पैसे कैसे कमाए (यह आर्टिकल आपको बहुत जाना पहचाना और सुना सा लग रहा होगा क्योंकि सभी के पास फोन है | लेकिन फोन का सदुपयोग करना कुछ ही लोगों को आता है वही लोग सोचते हैं कि ऑनलाइन पैसा भी कमाया जा सकता है | और अपने मोबाइल फोन से भी पैसे कमाए जा सकते हैं ऐसे में बहुत ही लोग अभी गूगल में सर्च करते हैं मोबाइल फोन से पैसे कैसे कमाए |

तो आज कि हम इस आर्टिकल पर पूरी जानकरी देंगे और आपको प्रूफ के साथ बताएंगे कि मोबाइल फोन से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं | हालांकि हमने ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके के बारे में कई सारे आर्टिकल लिख चुके हैं जैसे कि 2023 में पैसे कैसे कमाए | ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए, एप से पैसे कैसे कमाए ऐसे तरीकों के बारे में हमने बताया नीचे हमने लिंक दे रखी है जाएं और घर बैठे पैसे कमाने के तरीके के बारे में जाने-

ये भी पढ़े:

10 तरीके How to earn money online

घर बैठे पैसे कैसे कमाएं

मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं

ब्लॉग से पैसा कैसे कमाएं

फ्री ब्लॉग बनाकर पैसे कैसे कमाएं

लुसेंट GK पीडीएफ बुक डाउनलोड फ्री में

मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका

  • रिसेलिंग Business
  • इन्स्टाग्राम पर Reels 
  • टेलीग्राम Channel
  • सर्वे भरकर Online 
  • कंटेट लिखकर
  • फेसबुक Group या पेज बनाकर
  • गेम खेलकर
  • शेयर मार्केट से

मोबाइल फोन से पैसे कैसे कमाए

मोबाइल फोन से पैसे कमाने का मैं जीता जागता आपको उदाहरण देने वाला हूं, जो कि वह मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं | उनका नाम समिक्त जैन है, और वह 50000 से लेकर ₹65000 महीने का कमाते हैं सिर्फ समित ही नहीं हमारे भारत देश में ऐसे लाखों लोग हैं |

जो शहर एवं गांव में रहकर वह प्रतिमाएं 70000 से लेकर ₹90000 आसानी से बना ले रहे हैं, यदि आप सतीश कुशवाहा को जानते होंगे | तो आपको बताने की आवश्यकता नहीं है, कि आप घर बैठे या ऑनलाइन माध्यम से या यूट्यूब चैनल से या affiliate मार्केटिंग से से पैसा कमा रहे हैं |

लेकिन वह अब लोगों का इंटरव्यू लेकर अच्छे खासे पैसे बना लेते हैं, लेकिन मैं एक छोटा सा उदाहरण के तौर पर वीडियो प्रूफ आपको देने वाला हूं | कि गांव में रहकर 40 से ₹50000 कैसे इस बंदे ने कमाया इनका इंटरव्यू जबकि सतीश कुशवाहा ने लिया था, आओ वीडियो को पूरा देखो और समझे मोबाइल फोन से पैसा कमाने के तरीके को।

मै और भी पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताता हु निचे मैंने लिस्ट दे रखी है उसमे अपनी इच्छा अनुसार काम करके घर बैठे पैसा कमा सकेंगे |

मै आपकी कुछ तरीको के बारे में बताऊंगा और उसमे कुछ अनुमान earning money के बारे में बताऊंगा उसमे आप अपने काम अनुसार काम ज्यादा कमा पाएंगे (विशेष ध्यान दे)

मोबाइल से कमाने के निम्न तरीके महीने की औसतन कमाई
इन्स्टाग्राम एप्प500-1000 डॉलर
मीशो पर प्रोडक्ट बेच कर 6000-15000 Rupees
विन्जो मोबाइल में (फ्री में ₹550 तक पाइए)5000-10000 रुपये
अप्सटोक्स ट्रेडिंग करके 
(Upstox ओपन करे)
(upstox के बारे में)
15000-30000* Rupees
ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाएं 4000-9000 रूपए
एक फेसबुक ग्रुप बनाइए10,000-30,000 Rupees
रेफर करके कमाओ –  रेफरिंग कर ₹700 बनाओ अकाउंट 2000-30,000 रुपये

पैसे कमाने के कुछ और तरीके

मोबाइल से ब्लॉगिंग करके पैसा कमाने का विभिन्न स्रोतों है जैसे:

  • Google Adsense
  • Guest Posts
  • Backlinks
  • Blog Selling
  • Affiliate Marketing
  • E-books
  • Course Selling
  • Sponsored Post
  • Blog With AdSense Selling आदि से भी Earning कर सकते है |

गूगल से पैसे कैसे कमाए

गूगल से पैसे ऐसे कमाए –

  • YouTube
  • Blogging
  • Google Adsense
  • Affiliate Marketin

रोज 1000 कैसे कमाए?

1000 रोज ऐसे कमाए –

  • ब्लॉग शुरू करके प्रति दिन 1000 रुपये कमाए
  • कंटेंट राइटर से 1000 से ज्यादा कमाए
  • यूट्यूब शोर्ट्स से हर दिन 1000 रुपए कमाए

सारांश

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए के बारे में बताया है और कुछ प्रश्नोत्तर भी हमने दिया जिनसे आप समझ सकेंगे मोबाइल से पैसे कैसे कमाए और हमने आर्टिकल में भी बता चुके है और मै आशा करता हु आपको आर्टिकल पसंद एवं हेल्पफुल लगा होगा और आज के इस आर्टिकल का निष्कर्ष Mobile Se Paise Kaise Kamaye 2022 23 के तरीको में था मुझे आशा है यदि आप फॉलो करेंगे तो लखपति तो नहीं कुछ तो बन ही जायेंगे – धन्यवाद् |

FAQs: पैसे कैसे कमाए (प्रश्नोत्तर)

क्या मै बिना पैसा लगाये मोबाइल से पैसा कमा सकता हूँ?

जी बिलकुल कमा सकते है, सिर्फ आपको अपना समय देंना होगा बाकि इन्वेस्टमेंट नहीं लगाना होगा अपने मोबाइल फ़ोन के माध्यम से पैसे कमा सकेंगे |

अपने मोबाइल फोन से ₹1000 रोज कैसे कमाए?

आपको सबसे बेस्ट तरीका बताऊ तो आप रेफर करके अच्छे पैसे कमा सकते है इसमें आप 1000 -5000 दिन का कमा सकते है और तरीके निचे देखते है –
>युट्युब चैनल खोलकर
>इन्स्ताग्राम से
>ब्लॉग्गिंग से पैसा बनायें
>App से पैसा कमाएं

ऑनलाइन मोबाइल से पैसे कमाने के लिए स्किल होना जरुरी है?

जी बिलकुल कुछ बहुत स्किल जरूरी है |

9 thoughts on “2024 (हर महीने 40K – 50K कमाओ) मोबाइल से पैसे कैसे कमाए”

  1. Pingback: youtube se paise kaise kamaye in hindi | youtube se paise kamaye

  2. Pingback: महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2023 - घर बैठे पैसे कैसे कमाए ऑनलाइन

  3. Pingback: ब्लॉग कैसे शुरू करे - blog kaise shuru kare

  4. Pingback: Narendra modi biography in hindi, नरेंद्र मोदी जी के परिवार, जाति (wife)

  5. Pingback: Best Motivational Story Hindi | motivational story in hindi for success - दो दोस्तो की कहानी

  6. Pingback: गांव में पैसे कैसे कमाए - पैसा कमाने का आसान तरीका

  7. Pingback: Mobile Se Blog Kaise Banaye | How to start a new blog

  8. Pingback: Satish kushvaha success story in Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *