Warning: Attempt to read property "wordpress_plugin_tracking_enabled" on null in /home/u445277496/domains/jeetubhaiya.in/public_html/wp-content/plugins/surecart/app/src/WordPress/Assets/AssetsService.php on line 104
गांव में पैसे कैसे कमाए - गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए
गांव में पैसे कैसे कमाए

(8 तरीके 2024 के) गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए – Ganv me Paise Kamane ke Tarike

दोस्तों आज के इस आर्टिकल पर मैं लाया हूं गांव में रहकर भी घर बैठे पैसे कमा सकते हैं बस करना होगा यह काम जो कि हमने नीचे आर्टिकल पर बताया है आप Ganv me Paise Kamane ke Tarike निम्न तरीके के काम करके आप अच्छे खासे गांव में रहकर पैसे कमा सकते हैं जैसे कि भैंस पालन, बकरी पालन, मुर्गी पालन, मत्स्य पालन, फॉर्मिंग ऐसे बहुत सारे तरीके हैं इन तरीकों मैं आपको जिस पर रूच हो वह काम से अपनी कामयाबी हासिल कर सकते हैं।

गांव में पैसा कमाने के तरीके

दोस्तों आज मैं कुछ ऐसे तरीके लाया हूं जो कि गांव में रहकर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं इसमें ना ही कोई स्किल की जरूरत है और ना ही कोई पढ़ाई की यदि आप अनपढ़ भी हैं तो आप गांव में रहकर पैसे कमा पाएंगे तो जानते हैं कुछ ऐसे नए तरीकों के बारे में जिससे आप महीने का और आपको बता दें यह जानकारी बिल्कुल सही है इसे सही से पढ़ें और अपनी रुचि अनुसार काम करना प्रारंभ करें।

Gav main Paisa Kaise kamae (Overview)

आर्टिकल का नामगांव में पैसा कैसे कमाए
उद्देश्यलोगों तक जानकारी पहुंचाना
विभाग
आर्टिकल अपडेट2024
गांव में पैसा कमाने का सही तरीकाबहुत सारे हैं आर्टिकल को पढ़ें

यह भी पढ़ें:

महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए

Mobile se Paisa Kaise kamaen

40k 50k घर बैठे कैसे कमाए

मोटिवेशनल स्टोरीज इन हिंदी (प्रेरणादायक कहानियां)

गांव में पैसे कमाने के तरीके

  • सब्जी और फल का
  • गांव में मुर्गी पालन करें
  • गांव में पानी सप्लाई का
  • टेंट का बिजनेस करेें
  • दूध का बिजनेस करें
  • सिनेमा हॉल का बिजनेस पैसे कैसे कमाए
  • किराना स्टोर खोलें
  • आटा चक्की से 

सब्जी की दुकान खोलकर गांव में पैसा कमाए

यदि आप किसान फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं तो आपके लिए सबसे बेहतर अच्छा तरीका यही है कि आप सब्जी का धंधा चालू कर सकते हैं सबसे अच्छा आपके पास साधन यह है कि आपके घर पर एवं परिवार परेशानी होती है किसानी के माध्यम से आप अपने खेतों पर सब्जिया बो कर खेती कर सकते हैं और इसे बेचकर अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं तो यह आइडिया कैसा लगा।

मुर्गी पालन से पैसे कैसे कमाए

आज के युग में आप देख ही रहे होंगे गांव या कस्बे के नुक्कड़ पर आपको एक मटन मच्छी या मुर्गी की दुकान देखने को मिलती रही होगी तो आप इसे अनुमान लगा सकते हैं कि मटन हेतु मुर्गी पालन एवं अंडे हेतु मुर्गी पालन करना कितना अच्छा है इससे आप मटन के साथ साथ अंडे बेच कर भी पैसे कमा पाएंगे क्या आप भी मुर्गी बेचने या मटन बेचने का काम करना चाहते हैं। यदि हां है तो आपको सबसे पहले मुर्गी के छोटे-छोटे बच्चों को पालना होगा इन्हें बड़ा करना होगा और इन्हें बड़ा करके आप अच्छे दामों पर भेज सकते हैं जैसे कि आप यदि देसी मुर्गी बाजार में बेचेंगे तो पंद्रह ₹1500 से ₹2000 तक भेज पाएंगे

पानी सप्लाई से पैसे कैसे कमाए

यार यह बहुत ही गजब का प्लान है क्योंकि मैं अभी भी जहां पर रहता हूं आज भी पानी की बहुत दिक्कत होती है जिससे सप्लाई होती है उसे हम नंबर पर लग कर पानी लेते और महीने का ₹500 से ₹700 देते यदि वही काम हम करें और सर्विस अच्छी दें और लोगों को लाइन पर ना लगने दे लोगों के घरों तक पानी की पाइपलाइन हो और यदि यह भी नहीं कर पाते हैं तो हम पानी का सप्लाई करके मिनरल वाटर के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं क्योंकि प्रति बोतल ₹20 के हिसाब से बेचते हैं हम दिन का 5000 से ₹10000 का काम कर सकते हैं।

टेंट के बिजनेस से पैसा कैसे कमाए

गांव के लिए सबसे बेस्ट बिजनेस आइडिया जो मैं आज आपको पास लाया हूं इस बिजनेस में आपके पास थोड़े बहुत पैसे होने चाहिए जिससे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं इसमें मुनाफा ही मुनाफा है क्योंकि एक बार पैसे लगाने होते हैं और हर सालाना शादी लगन या कोई अन्य कार्यक्रम में टेंट लगाकर अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं इसमें प्रति लगन के हिसाब से चार्ज कर सकते हैं लगभग 5000 से लेकर ₹25000 प्रति बरात एवं कार्यक्रम के हिसाब से मिलता है इसमें लागत 500000 से ज्यादा हो सकती हैं लेकिन सालाना ढाई से ₹300000 कमा सकते हैं।

दूध के बिजनेस से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों यदि आप गांव में रहकर पार्ट टाइम बिजनेस करना चाहते हैं और यदि full-time करना चाहते हैं तो आपके पास दो ऑप्शन होते हैं यदि आप फुल टाइम बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके पास भेज दें एवं दूध को बेचना यह प्रक्रिया हो सकती है और यदि पार्ट टाइम करना चाहते हैं तो आप घर-घर जाकर दूध लेकर भेज सकते हैं यह काम मॉर्निंग में 2 से 3 घंटे का होता है साम भी 2 से 3 घंटे का होता है।

सिनेमा हॉल बिजनेस से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों यह बिजनेस के लिए मैं यह नहीं कहूंगा कि यह गांव के लिए बहुत ही बेहतर है लेकिन मैं यह कह सकूंगा कि गांव से थोड़ा हटकर जो अच्छा कस्बा हो उस पर यह बिजनेस बहुत ही लाभदायक साबित हो सकता है क्योंकि बहुत सारे गांव को कनेक्ट करते हुए यदि आपका एक सिनेमाहल बन जाता है |

तो आप इससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं बस आपको बिजनेस शुरू करने से पहले आपको 50 से 60 लोगों को आसानी से बैठने की जगह पर्याप्त हो वैसा बनाएं यदि आपके पास जमीन नहीं है तो आप जमीन किराए पर भी लेकर यह काम चालू कर सकते हैं और यह सिनेमा हॉल गांव पर नहीं कोई अच्छे कस्बे या टाउन के किसी चौक पर रखें और सिनेमा हॉल को पंपलेट के माध्यम से प्रमोट करें अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्रमोट करें ताकि ज्यादा लोग आपके सिनेमा हॉल पर आएंगे और आप इससे अच्छा खासा मुनाफा कर पाएंगे।

किराना स्टोर से पैसे कैसे कमाए

यह बिजनेस है एक बहुत ही अधिक चलने वाला बिजनेस है आप देख रहे होंगे कि छोटी सी छोटी दुकान दो से ₹3000 का काम कर लेती है पान गला वाले तो यदि आप किसी गांव या कस्बे को कनेक्ट करते हुए किराना स्टोर होलसेल में खोलते हैं तो आप अच्छे खासे मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं |

खोलने के लिए आप किराए पर दुकान लेकर अच्छी सी जगह पर खोलें अथवा यदि आपके पास ज्यादा पैसा है तो आप खुद की दुकान लेकर खोल सकते हैं और होलसेल का काम चालू कर सकते हैं जिससे आप गांव में रहकर अच्छे खासे पैसे बना सकते हैं

आटा चक्की से पैसे कैसे कमाए

चक्की मशीन बहुत ही अच्छा एवं बेस्ट बिजनेस तरीका है गांव के लिए क्योंकि हरगांव के कस्बे के अंदर चक्की नहीं होती है और आटा के लिए दूर जाना पड़ता है यदि हम पास में गांव के किनारे चक्की आटा की मशीन डाल लेते हैं तो उससे बहुत ही अच्छा मुनाफा प्राप्त होता है क्योंकि यह प्रॉब्लम मेरे गांव में भी है |

मुझे आटा पिसाने के लिए दूर के गांव पर जाकर आटा निकलवाना पड़ता है बल्कि अब काम चालू हो गया है अब हमें भी दूर नहीं जाना पड़ेगा और चक्की वाले भैया का अच्छा-खासा मुनाफा भी होगा।

Ganv me paise kamane ke tarike pdf

  • किराना दूकान कर के
  • मछली पालन कर के
  • पोल्टी फार्म खोल के
  • बकरी पालन कर के
  • खेती कर के
  • कपड़े की दुकान कर के
  • ब्यूटी पार्लर खोल के

ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका

  • यूट्यूब चैनल
  • ब्लॉगिंग करना
  • नेटवर्क मार्केटिंग
  • डिजिटल मार्केटिंग 

FAQs: कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका

बिना पैसे के गांव में पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों बिना पैसे के गांव में पैसा कमाना बहुत ही कठिन है लेकिन उतना ही आसान है आपको हमने ऊपर आर्टिकल पर बताया है की किराना स्टोर आटा चक्की मछली पालन मुर्गी पालन ऐसे कई सारे बिजनेस है जिन्हें आप करके पैसे कमा सकते हैं कुछ ऐसे बिजनेस है जिनमें से आपको थोड़े पैसे लगाने होंगे हालांकि मुर्गी पालन में या सब्जी बेचने में कम पैसे में चालू कर सकते हैं और अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं।

गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

बहुत ही अच्छा सवाल है गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस है किराना स्टोर एवं चाय का स्टाल और मुर्गी पालन या बकरी पालन एवं दूध के बिजनेस यह निरंतर एवं हमेशा चलने वाले बिजनेस है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *