Warning: Attempt to read property "wordpress_plugin_tracking_enabled" on null in /home/u445277496/domains/jeetubhaiya.in/public_html/wp-content/plugins/surecart/app/src/WordPress/Assets/AssetsService.php on line 104
Guest Post kya hai – A Complete Guide in Hindi - Jeetu bhaiya
Guest posting

Guest Post kya hai – A Complete Guide in Hindi

Guest posting | गेस्ट पोस्ट क्या है? | Guest posting kaise kare | Guest posting charge |  Guest Post Submit Kaise Kare

दोस्तों आज का यह आर्कल बहुत ही खास होने वाला है क्योंकि यदि आप ब्लॉगिंग करते हैं और ब्लॉगिंग में अच्छा कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपको वेबसाइट बनाकर या लिखने से कुछ नहीं होगा कुछ और तरीके भी अपनाने होते हैं जिससे हमारी वेबसाइट की अथॉरिटी बढ़ती है बहुत सारे लोग बैकलिंक्स बनवाते हैं और गेस्ट पोस्ट भी करवाते हैं लेकिन सबसे अच्छा तरीका गेस्ट पोस्ट होता है जिसके जरिए से हमे high quality domain authority बनने लगती है तो हमें इसके लिए गेस्ट पोस्ट करना होता है और हम इसी के बारे में विस्तार पूर्वक से जानेंगे गेस्ट पोस्ट क्या होता है गेस्ट पोस्ट कैसे करें और इससे क्या फायदा मिलेंगे।

गेस्ट पोस्ट क्या होती है?

गेस्ट पोस्ट एक ऐसी पोस्ट होती है जिसे हम लिखते हैं और किसी दूसरी वेबसाइट जिसकी हाई अथॉरिटी वेबसाइट है हम उस पर अपना आर्टिकल एवं वेबसाइट लिंक सबमिट करवाते हैं हमारे द्वारा पोस्ट लिखी हुई उसे हम गेस्ट पोस्ट कहते हैं गेस्ट पोस्ट में हम अपनी वेबसाइट की लिंक ऐड कर देते हैं जिससे हमें High quality do flow Backlink मिलती है जिससे हमारी वेबसाइट पर अच्छा खसा ट्राफिक आने लगता है।

बैक लिंक कैसे काम करता है

बैक लिंक का काम करना कुछ ऐसा होता है example के तौर पर यदि हमारे परिवार में कोई भी व्यक्ति बड़ा आर्मी में है या चुनावी क्षेत्र में है और हमारा उनसे एक छोटा सा कनेक्शन एवं मित्रता हो जाती है उस के माध्यम से लोगों को हमारे बारे में भी जानकारी होगी एवं हमें भी जानने लगेंगे ऐसा ही वेबसाइट में पैक लिंक का काम होता है हम बड़ी से बड़ी वेबसाइट एवं अच्छी डोमेन अथॉरिटी वाली वेबसाइट पर अपना गेस्ट पोस्ट देते हैं और इसके लिए हमें कुछ पैसे भी चुकाने पड़ते हैं।

बैकलिंक कैसे बनायें

ब्लॉग कैसे बनायें

गेस्ट पोस्ट करने का तरीका

गेस्ट पोस्ट करने का तरीका बहुत आसान है लेकिन कुछ बातों को ध्यान में रखते हुए guest post करें गेस्ट पोस्ट जिसकी भी वेबसाइट पर देना चाहते हैं उसके हिसाब से कुछ मैच करते हुए हमारा आर्टिकल होना चाहिए जिससे अच्छी संभावना हो जाती है गेस्ट पोस्ट एक्सेप्ट करने की।

Guest Post करने के लिए अपना Niche चुने

guest post करने से पहले अपनी वेबसाइट के हिसाब से न्यूज़ चुने तभी आप वेबसाइट में गेस्ट पोस्ट करने का फायदा मिलेगा।

गेस्ट पोस्ट में क्वालिटी कांटेक्ट लिखें

आपको पता ही होगा कि कुछ लोग गेस्ट पोस्ट करने के नाम पर ही छोटा सा आर्टिकल एवं नॉर्मल कीवर्ड के साथ में लिख देते हैं बल्कि ऐसा नहीं होना चाहिए हाई क्वालिटी कांटेक्ट के साथ में गेस्ट पोस्ट होना चाहिए जिससे हमारी वेबसाइट को अच्छा खासा बूस्ट मिलेगा।

कॉपी बिल्कुल ना करें

यदि आप गेस्ट पोस्ट करने में समर्थ है तो करें अन्यथा ना करें यदि आप कॉपी पेस्ट करके गेस्ट पोस्ट करना चाहते हैं तो यह है आपके लिए फायदेमंद साबित नहीं होगा और यह आपकी पोस्ट पब्लिश नहीं होगी एवं जिस भी वेबसाइट को गेस्ट पोस्ट देंगे वह गेस्ट पोस्ट के लिए स्वीकार नहीं करेगा। और निम्न बातों का ध्यान रखें नीचे

  • इमेज का प्रयोग करें
  • SEO-friendly लिखें
  • keyboard research करके लिखें
  • आर्टिकल पूरा लिखें
  • कॉपी पेस्ट बिल्कुल ना करें
  • हाई क्वालिटी कांटेक्ट लिखें
  • Guest Post कम से कम 1500 शब्दों की जरुर होनी चाहिए
  • गेस्ट पोस्ट करते समय भाषा का ध्यान रखें
  • फोटो को जरूर उपयोग करें
  • आपके ब्लॉग की Domain Authority कम से कम 5हो
  • इन सभी को ध्यान रखते हुए गेस्ट पोस्ट करें आपकी वेबसाइट जल्द ही रैंकिंग में जाएगी।

Guest Post Likhne ke Fayde

गेस्ट पोस्ट लिखने के बहुत सारे फायदे होते हैं इन फायदों के बारे में ब्लॉगिंग शुरू करने से पहले पता होना चाहिए हालांकि जितने भी ब्लॉगर है उन्हें गेस्ट पोस्ट के फायदे के बारे में लगभग ज्यादा से ज्यादा लोगों को पता है लेकिन जिन लोगों को नहीं पता है उनके लिए बता दूं

  • गेस्ट पोस्ट करने से हाई क्वालिटी बैंक लिंक मिल जाती है।
  • गेस्ट पोस्ट में वेबसाइट में ट्रैफिक आता है।
  • ब्लॉगिंग की रैंकिंग बढ़ती है।
  • ब्लॉक की पॉपुलरिटी बढ़ती है।

Guest Post के लिए पोस्ट कैसे भेजें

यदि आप गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आपको गेस्ट पोस्ट भेजने वाले ईमेल आईडी पर आपको अपना डिटेल भेजें सब्जेक्ट न्यू गेस्ट पोस्ट होना चाहिए बाकी पोस्ट पर पोस्ट से संबंधित जरूर जानकारी डालें जैसे कि-

  • सब्जेक्ट न्यू गेस्ट पोस्ट
  • अपने बारे में बताएं और आर्टिकल के बारे में बताएं
  • अपना ब्लॉग का नाम ईमेल आईडी
  • वेबसाइट लिंक
  • और एक खास बात न्यू गेस्ट पोस्ट के लिए आपसे कुछ पैसे भी मांगे जा सकते हैं। अपनी आवश्यकता अनुसार कर सकते हैं।

प्रश्नोत्तर:

Guest Post kya hai?

गेस्ट पोस्ट एक ऐसी पोस्ट होती है जिसे हम लिखते हैं और किसी दूसरी वेबसाइट जिसकी हाई अथॉरिटी वेबसाइट है हम उस पर अपना आर्टिकल एवं वेबसाइट लिंक सबमिट करवाते हैं हमारे द्वारा पोस्ट लिखी हुई उसे हम गेस्ट पोस्ट कहते हैं गेस्ट पोस्ट में हम अपनी वेबसाइट की लिंक ऐड कर देते हैं जिससे हमें High quality do flow Backlink मिलती है जिससे हमारी वेबसाइट पर अच्छा खसा ट्राफिक आने लगता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *