“लक्ष्य” जिन्दगी बदलने वाली कहानी: दोस्तों आज मैं आपको लक्ष्य स्टरी इन हिंदी के माध्यम से इस पोस्ट पर कहानी के माध्यम से एक लड़के की कहानी उसके लक्ष्य के ऊपर है और आप भी उसे कुछ नया सीख सकेंगे आप यदि एक लक्ष्य रख रहे हैं तो आप बहुत आगे जा सकते हैं क्या है कहानी में कुछ जानते हैं।
Hindi motivational short story
motivational short story: एक समय की बात है एक लड़के ने एक रहीस आदमी को देखकर वह है बहुत खुश हुआ वह उसके जैसा रहीस बनना चाहता था उसने निश्चय किया मैं दिन रात एक कर दूंगा लेकिन इसी बीच में उसकी मुलाकात एक पंडित से हो जाती है और वह पंडित उसे देखकर आश्चर्यचकित रह जाता है वह उसे देखकर बोलता है |
विद्यान बनने का निश्चय कर लिया और अगले दिन ही घर छोड़कर पढ़ने लिखने लगा आश्रम में यही करते-करते समय काफी बीत गया और वह कुछ ही ज्ञान सीख पाया था उसके बाद वह दूसरे काम में उसकी रूचि होने लगी वह उस काम को भी सीखा और शुरू किया लेकिन वह भी उतना खास चला नहीं फिर उसका मन विचलित हुआ फिर कुछ नया सीखने की चाह में चल दिया लेकिन तब तक बहुत ज्यादा उम्र हो चुकी थी कि वह और नया करने योग्य नहीं था |
अब उसकी घिसी पिटी जिंदगी थी फिर वह आश्रम गया पंडित जी से पूछा और उन्होंने जवाब बेटा जी यह दुनिया दिखाई दे रही है चिकनी चमेली अच्छी यह सब दूर से देखने में अच्छा है और ना ही कोई जरूरी आकर्षण है जितना आप इधर-उधर मन लगाएंगे उतना विचलित होगा आप एक निश्चय कर लो जीते जी उसी को करना है चाहे काम हो या फिर और भी कुछ उस पर हमेशा अमल रहो सफलता की प्राप्ति जल्दी मिलेगी नहीं तो दुनिया के किसी झमेले में आप यूं ही चक्कर लगाते रहोगे तो इसीलिए कहते हैं कि अपने लक्ष्य पर अड़े रहे भले देर से ही मिलेगा लेकिन जब मिलेगा तो शोर मचा देगा।
ये भी पढ़े
लक्ष्य का अर्थ
पुल्लिंग
- निशान (जैसे—लक्ष्य साधना)।
- उद्देश्य (जैसे—धन संग्रह का लक्ष्य)।
विशेषण
- देखने योग्य, दर्शनीय।
- लाख
सारांश
हमें इस पोस्ट पर जाना एक बच्चे के माध्यम से इस कहानी को और उसका लक्ष्य सही ना होने के कारण वह पूरी उम्र इधर-उधर करता रहा और वह अपने लक्ष्य पर नहीं जा सका इसलिए मैं आपको कहता हूं कि आप एक लक्ष्य पर लगे रहे और आपको एक न एक दिन लक्ष आपका जरूर मिलेगा यदि आप सच्ची ईमानदारी से मेहनत करते हैं तो।