Bhagat singh shayari | happy republic day in hindi | 26 january shayari in hindi | गणतंत्र दिवस देशभक्ति शायरी 2023 | bhagat singh shayari | 26 जनवरी पर शायरी 2024
Republic day shayari in hindi: दोस्तों आज के आर्टिकल पर जानेंगे गणतंत्र दिवस 2024 के बारे में (Bhagat Singh Inspirational Quotes in Hindi) हम लेकर आए हैं। आपके लिए देशभक्ति शायरी आप जानेंगे हमारे इस आर्टिकल पर बेस्ट गणतंत्र दिवस देशभक्ति शायरी मैं आशा करता हूं यह आर्टिकल आपको पसंद आएगा और नीचे जानेंगे Happy Republic day Quotes in hindi 26 जनवरी in hindi
Happy Republic day Quotes in hindi
ऐ बन्दे !
ना हिन्दू बन, ना मुस्लिम,
न भ्रष्टाचार का गुलाम
बस एक इंसान बन,
कुछ ऐसे कर्म कर,
के खुद से कोई शर्म ना हो……Happy Republic day
माँ तूझे सलाम,
तू मस्तक पर विराजे ,
यही हैं मेरी शान,
तिरंगा मिले कफन में मुझे,
यही उपहार होगा तेरा,
हर जीवन तेरे आँचल में खिले,
यही अरमान होगा मेरा……….जय हिन्द, जय भारत
यह भी पढ़ें:
Happy Republic day Quotes
न जानता था मैं,
इस मिट्टी की खुशबू,
न समझता था मैं,
अपनों की आरजू…..Happy Repulic day
आज जब तिरंगा देखा मैंने,
मेरे वान की याद आने लगी,
आज जब राष्ट्रगान सुना मैंने,
मुझे वतन की खुशबू सताने…..
देश भक्ति शायरी (bhagat singh shayari)
लिख रहा हूं मैं अंजाम, जिसका कल आगाज आएगा
मेरे लहू का हर एक कतरा, इंकलाब लाएगा.
- मैं रहूं या न रहूं पर, ये वादा है मेरा तुझसे
- मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आएगा
- जमाने भर में मिलते हैं आशिक कई,
- मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
- नोटों में भी लिपट कर,
- सोने में सिमटकर मरे हैं शासक कई,
- मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता
- मुझे तन चाहिए, ना धन चाहिए
- बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
Bhagat Singh photo
वंदे मातरम
बचपन का वो भी एक दौर था,
गणतंत्र में भी ख़ुशी का शौर था,
ना जाने क्यूँ मैं इतना बड़ा हो गया,
इंसानियत में मज़हबी बैर हो गया…….गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
वीरों के बलिदान की कहानी हैं ये,
माँ के कुर्बान लालो की निशानी हैं ये,
यूँ लड़ लड़ कर इसे तबाह ना करना,
देश हैं कीमती
उसे धर्म के नाम पर नीलाम ना करना…..जय हिन्द, जय भारत
ना जियों धर्म के नाम पर,
ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही हैं धर्म वतन का,
बस जियों वतन के नाम पर …Happy Republic day
Happy Republic day Quotes in hindi
वतन हमारा ऐसा कोई ना छोड पाये ,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये ,
दिल एक है जान एक है हमारी ,
हिन्दुस्तान हमारा है यह शान हैं हमारी…We wish you a very Happy Republic Day
आओ झुक कर सलाम करे उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है…..गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
संस्कार, संस्कृति और शान मिले,
ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले,
रहे हम सब ऐसे मिल-झुल कर,
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले,
रिपब्लिक डे की हार्दिक शुभकामना…..Happy Republic day
- मैं भारतवर्ष का हरदम अमिट सम्मान करता हूं
- यहां की चांदनी, मिट्टी का ही गुणगान करता हूं
- मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की
- तिरंगा हो कफन मेरा, बस यही अरमान रखता हूं
शहीद भगत सिंह के अनमोल विचार
“प्रेमी, पागल और कवि एक ही चीज से बने होते हैं।“
यह ब्यक्तियों को मारना आसान है, लेकिन आप विचारों को नहीं मार सकते.
स्वतंत्रता हर इंसान का कभी न ख़त्म होनेवाला जन्म सिद्ध अधिकार है।
पिस्तौल और बम इंकलाब नहीं लाते बल्कि इंकलाब की तलवार बिचारो की सांन पर तेज होती है और यही चीज थी जिसे हम प्रकट करना चाहते थे।
अगर बेहरो को सुनाना है तो आवाज़ को बहुत ज़ोरदार होना होगा जब हमने असेम्ब्ली में बम गिराया था तो हमारा मकसद किसी को मारना नहीं था हमने अंग्रेजी हुकूमत पर बम गिराया था।
Bhagat Singh Quotes in Hindi
क्या तुम्हे पता है दुनिया का बड़ा पाप गरीब होना है ,गरीबी एक अभिशाप है यह एक सज़ा है।
मैं एक मानव हु जो कुछ भी मानवता को प्रभावित करता है उससे मुझे मतलब है।
प्यार हमेशा आदमी के चरित्र को ऊपर उठाता यह कभी उसे कम नहीं करता।
राख का हर एक कण मेरी गर्मी से गतिमान है और में एक ऐसा पागल हूं जो जेल में भी आजाद है।
जो लोग जानबूझकर बेहरे होते है, उनको कुछ सुनाने के लिए धमाकों की जरूरत होती है।
Pingback: Republic day shayari in hindi - (26 जनवरी पर शायरी)