Warning: Attempt to read property "wordpress_plugin_tracking_enabled" on null in /home/u445277496/domains/jeetubhaiya.in/public_html/wp-content/plugins/surecart/app/src/WordPress/Assets/AssetsService.php on line 104
100+ Happy Republic Day Quotes In Hindi [Popular 2024]
26 जनवरी पर शायरी 2023

100+ Happy Republic Day Quotes In Hindi [Popular 2024]

3.7/5 - (108 votes)

happy republic day in hindi: we are getting 100+ Happy Republic Day Quotes In Hindi, happy republic day in hindi shayari, happy republic day in hindi sms, happy republic day in hindi wishes

Tiranga Shayari & 2 line tiranga shayari दोस्तों आज की इस आर्टिकल में happy republic day quotes in Hindi के बारे में जानेंगे और हमने बहुत से गणतंत्र दिवस पर कोर्ट से लिखे हैं मैं आशा करता हूं आप उन्हें पढ़ेंगे और आपको अच्छे लगेंगे जिसमें से हमने best republic day thoughts in Hindi, 26 January 2024 image, surplus happy republic day quotes in Hindi आओ नीचे जानते हैं इससे पहले गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है और कब लागू हुआ था इसके बारे में जानते हैं।

साल 1947 में अंग्रेजों से मिली आजादी के पश्चात 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान लागू हुआ तभी से सभी देशवासी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं जिसे हम रिपब्लिक डे भी कहते हैं आओ नीचे जानते हैं 26 जनवरी बेस्ट कोट्स इन हिंदी और republic day के मौके पर बहुत से कोट शेरो शायरी देखे जाते हैं जिससे देश भक्ति की प्रेरणा प्रकट होती है और वैसे तो Quotes की जरूरत नहीं है हमारे सभी देशवासी देशभक्त हैं।

happy republic day in hindi

1- Tiranga Shayari

ऐ बन्दे !
ना हिन्दू बन, ना मुस्लिम, न भ्रष्टाचार का गुलाम,
बस एक इंसान बन,

कुछ ऐसे कर्म कर, के खुद से कोई शर्म ना हो.

सरे जहा से अच्छा हिन्दोस्तान हमारा

2- खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते है,
मर कर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पर मिटने वालों
तुम्हारी हर साँस में बसता तिरंगे का नसीब है
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

Tiranga Shayari & 2 line tiranga shayari

3- इतना सुन्दर जीवन दिया हमें
कई लोगो की कुर्बानी ने
फेशन ने अँधा कर दिया हमे
जोश भरी जवानी में
क्या समझेंगे हम मौल इस आजादी का
कभी सहा नहीं दर्द हमने गुलामी का
.|

Tiranga Shayari & 2 line tiranga shayari

4- माँ तूझे सलाम
तू मस्तक पर विराजे
यही हैं मेरी शान
हर जीवन तेरे आँचल में खिले
यही अरमान होगा मेरा।

Tiranga Shayari & 2 line tiranga shayari

5-सीमा पर लोग मरते हैं
वो खुशनसीब अमर हो जाते हैं
मेरी बदकिस्मती हैं ये
हम आम जिन्दगी जिए चले जाते हैं

happy republic day in hindi wishes

happy republic day in hindi wishes
happy republic day in hindi wishes

1-इतना सुन्दर जीवन दिया हमें कई लोगो की कुर्बानी ने

फैशन ने अंधा कर दिया हमें जोश भरी जवानी में

क्या समझेंगे हम सौगाद मिले इस आजादी का

कभी सहा नहीं दर्द हमने गुलामी का!
हैप्पी रिपब्लिक डे!

happy republic day

2- सीमा पर लोग मरते हैं
वो खुशनसीब अमर हो जाते हैं
मेरी बदकिस्मती हैं ये
हम आम जिन्दगी जिए चले जाते हैं

happy republic day

3-दे सलामी इस तिरंगे को, जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक तुझ में जान है.
HAPPY REPUBLIC DAY

happy republic day in hindi wishes

4-दिल के तार जुड़ गए हैं उससे
बेवफाई ना होगी मुझसे

उसकी भक्ति में ही सुकून हैं
ऐ भारत माँ क्या तूझे मेरा मस्तक कुबूल हैं

happy republic day in hindi wishes

5-जय हिन्द, जय भारत,
71वें गणतंत्र दिवस की सभी को हार्दिक बधाई|

हैप्पी रिपब्लिक डे

Happy republic day in hindi

Happy republic day in hindi

1-खूबसूरती ऐसी हैं मेरे वतन की
शान हैं, दिल में तिरंगे की

republic day in hindi

2-ना जियो घर्म के नाम पर,
ना मरों घर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियों वतन के नाम पर

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभ कामनाएं

3-जिन्दगी से इतना प्यार न रह गया
भारत माँ का दुलार ही जीवन बन गया 

Tiranga Shayari & 2 line tiranga shayari

4-शहीदों का सपना जब सच हुआ
हिंदुस्तान तब स्वतंत्र हुआ
आओ सलाम करें इन वीरों को
जिनकी वजह से भारत गणतंत्र हुआ।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

happy republic day

5-क्या हिन्दू क्या मुस्लिम
क्या सिक्ख क्या ईसाई
मेरी माँ ने कहा था
हम सब हैं भाई-भाई

happy republic day in hindi shayari

happy republic day in hindi shayari

1- happy republic day in hindi

पैसे की चाह में देश छूट गया  
ऐ वतन मैं तुझसे दूर हो गया

happy republic day in hindi msg

जानता था मैं
इस मिट्टी की खुशबू
न समझता था मैं
अपनों की आरजू

happy republic day in hindi msg

2-हल्की सी धुप बरसात के बाद, थोड़ी सी ख़ुशी हर बात के बाद,
इसी तरह मुबारक हो आप को, आज़ादी फिर 20 के बाद!!है|

हैप्पी रिपब्लिक डे!

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

3-ना जियों धर्म के नाम पर
ना मरो धर्म के नाम पर
इंसानियत ही हैं धर्म वतन का
बस जियों वतन के नाम पर

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

4-आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे,
जब भी ज़रूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे.
क्योंकि भारत हमारा देश है,
अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे |
JAI HINDI, हैप्पी रिपब्लिक डे।

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

5-बचपन का वो भी एक दौर था
गणतंत्र में भी ख़ुशी का शौर था
ना जाने क्यूँ  मैं इतना बड़ा हो गया
इंसानियत में मज़हबी बैर हो गया

happy republic day in hindi language

happy republic day in hindi language
happy republic day in hindi language

1-देशभक्तों से ही देश की शान है,

देशभक्तों से ही देश का मान है,

हम उस देश के फूल हैं यारों,

जिस देश का नाम हिंदुस्तान है।

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

2-आओ झुक कर सलाम करें उनको
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है|
हैप्पी रिपब्लिक डे!

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

3-वीरों के बलिदान की कहानी हैं ये
 माँ के कुर्बान लालो की निशानी हैं ये
यूँ लड़ लड़ कर इसे तबाह ना करना
देश हैं कीमती
उसे धर्म के नाम पर नीलाम ना करना|

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

4-इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

5-तीन रंग का है तिरंगा,ये ही मेरी पहचान है,
शान देश की, आन देश की, हम तो इसकी
ही सन्तान हैं। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

happy republic day in hindi sms

1-लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमां पर,
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,
कोई जो उठाएगा आँख हमारे हिंदुस्तान पर।

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

2-भारत के गणतंत्र का सारे जग में मान
दशकों से खिल रही उसकी अद्भुत शान
सब धर्मों को एक कर के रचा गया इसका इतिहास
इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास|
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

3-आन देश की शान देश की देश की हम संतान है
तीन रंगों से रंगा तिरंगा अपनी ये पहेचान है
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

4-यही खुवाहिश खुदा हर जन्म हिन्दुस्तान वतन देना,
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना,
न दे दोलत न दे शोहरत, कोई शिकवा नही हमको,
झुका दूँ सर मै दुश्मन का यही हिम्मत का घन देना,
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

5-तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी,
वतन परस्ती है वफ़ा-ए-जिंदगी,
देश के लिए मर मिटना कबूल है हमें,
अखण्ड भारत के स्वप्न का जूनून है हमें।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

happy republic day in hindi 2024

happy republic day in hindi 2023

1-तुझको नमन ऐ मेरे वतन,महिमा तेरी
मैं क्या कहूं तेरे गुणों का गुणगान,
मैं हरदम यूं ही करती रहूं।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

2-कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
ये नशा हिंदुस्तान का है|
हैप्पी रिपब्लिक डे

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

3-देशभक्तों से ही देश की शान है,
देशभक्तों से ही देश का मान है,
हम उस देश के फूल हैं यारों,
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

4-आजादी का जोश कभी कम न होने देंगे

जब भी ज़रुरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे .

क्यों की भारत हमारा देश है अब

दोबारा इस पर कोई आंच न आने देंगे!!|
हैप्पी रिपब्लिक डे!

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

5-देशभक्तों से ही देश की शान है,
देशभक्तों से ही देश का मान है,
हम उस देश के फूल हैं यारों,
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.

happy republic day

happy republic day

1-आइये मिलकर लोकतंत्र का जश्न
मनाएं घर-घर तिरंगा लहराए
देश के प्रति सम्मान जताएं।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

2-चढ़ गये जो हसकर सूली
खाई जिन्होंने सीने पर गोली
देश उनको प्रणाम करता है
जो मिट गये देश के नाम पर
देश सदा के लिए उनको सलाम करता ह
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामन

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

3-सभी भारत वासियों को रिपब्लिक डे की
हार्दिक शुभकामनाएं मेरी दुआ है मेरे
देश पैर किसी की नज़र न लगे ऐसे ही
फूलों की तरह महेकता रहे।

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

4-प्यारा प्यारा मेरा देश ।
सजा-सँवारा मेरा देश ।
दुनिया जिस पर गर्व करे।
नयाँ सितारा मेरा देश ।
चांदी -सोना मेरा देश ।
सफल सलोना मेरा देश ।
सुख का कोना मेरा देश ।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।

5-मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिये।

happy republic day in hindi

happy republic day in hindi 2023

1 चलो फिर से खुद को जगाते है,
अनुसासन का डंडा फिर घुमाते है,
सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से,
ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते है।

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

2-आज़ादी की कभी शाम नहीं होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे।
गणतंत्र दिवस की बधाई!

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

3-अनेकता में एकता ही इस देश की शान है,
इसलिए मेरा भारत महान है.
Happy Republic Day

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

4-चाँद में आग हो अम्बर क्या करे,
सुमन ही दुष्ट हो तो चमन क्या करे,
मुझसे मेरे तिरंगे ने रो रो कर कहा,
कुर्सियां ही भ्रष्ट हो तो मेरा वतन क्या करे।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

5-इंडियन होने पर करीए गर्व,
मिलके मनाएं लोकतंत्र का पर्व,
देश के दुश्मनों को मिलके हराओ,
हर घर पर तिरंगा लहराओ

हैप्पी रिपब्लिक डे

1-ना सरकार मेरी है, ना रौब मेरा है
ना बड़ा-सा नाम मेरा है, मुझे तो एक छोटी-सी बात का गौरव है
मै “हिन्दुस्तान” का हूं और “हिन्दुस्तान” मेरा है!!

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

2-देश के लिए मान सम्मान रहे,
हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे,
देश के लिए एक दो तारीख नही,
भारत माँ के लिए ही हर सांस रहे।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

3-ऐ बन्दे !
ना हिन्दू बन, ना मुस्लिम,
न भ्रष्टाचार का गुलाम,
बस एक इंसान बन
कुछ ऐसे कर्म कर,
कि खुद से कोई शर्म ना हो

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

4-आज़ादी की कभी शाम ना होने देगे,
शहीदो की कुर्बानी बदनाम ना होने देगे,
बची है जो 1 बूँद भी लहू की तो, भारत
मा का आँचल नीलम ना होने देगे.
हॅपी रिपब्लिक डे.

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

5-भारत का गौरव और बढ़ें
ऐसे ही हमारा देश तरक्की की राहों पर चले
देश को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
हैप्पी रिपब्लिक डे!

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

1-दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे
दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे
आजाद ही रहे हैं, आजाद ही रहेंगे

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

2-ना जियो घर्म के नाम पर
ना मरो धर्म के नाम पर
इंसानियत ही है धर्म वतन का
बस जियों वतन के नाम पर|
हैप्पी रिपब्लिक डे

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

3-कुछ कर गुजरने की अगर,
तमन्ना उठती हो दिल में,
तो भारत माँ का नाम सजाओ,
दुनिया की महफिल में।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

4-चलो फिर से आज वो नज़ारा याद कर ले
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर ले
जिसमे बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर ले|
हैप्पी रिपब्लिक डे

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

5-नफरत करना है बुरी बात,
देश की उन्नति के लिए चाहिए सब का साथ,
न करो तेरा-मेरा ये देश तो है हम सब का..

26 जनवरी गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

1-देश भक्तो की बलिदान से,
स्वतन्त्र हुए है हम, कोई पूछे कोन हो,
तो गर्व से कहेंगे. भारतीय है हम

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

2-मेरे देश का मान हमेशा बनाये रखूँगा
दिल तो क्या जान भी इस पर न्योछावर करूँगा
अगर मिले मौका देश के काम आने का
तो बिना कफ़न के ही देश के लिए सो जाऊंगा

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

3-ना पूछो ज़माने से की क्या हमारी
कहानी है,हमारी पहचान तो बस
इतनी है कि हम सब हिन्दुस्तानी हैं।
गणतंत्र दिवस की बधाई.

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

4-आओ तिरंगा लहराये, आओ तिरंगा फहराये,
अपना गणतन्त्र दिवस है आया, झूमे, नाचे, ख़ुशी मनाये।
आप सभी को गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाए

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

5-इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियो गणतंत्र दिवस फिर
आया है,गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाये.

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं इमेज

1-भारत माता का बेटा हूँ हल्के में न लेना
भारत माता की तरफ गंदी नजर उठाने
से पहले एक बार मुझसे जरूर मिल लेना।

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

2-मेरा मुल्क मेरा देश मेरा
यह वतन शांति का उन्नति का
प्यार का चमन

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

3-ना मरो सनम बेवफ़ा के लिए,
गज जमीन नही मिलेगी दफन के लिए,
मरना है तो मरो अपने अनेकता में

एकता ही इस देश की शान है,
इसलिए मेरा भारत महान है.

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

4-फिर से खुद को जगाते हैं,
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं,
याद करें उन शूरवीरों को क़ुरबानी,
जिनके कारण हम गणतंत्र दिवस का आनंद उठाते हैं।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

5-मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा ये मुल्क
मेरी जान है इसकी रक्षा के लिए मेरा
दिल और जां कुर्बान है।

गणतंत्र दिवस संदेश

गणतंत्र दिवस संदेश
गणतंत्र दिवस संदेश

1-ना जियो धर्म के नाम पर ना मरो धर्म के
नाम पर इंसानियत ही धर्म वतन का
बस जिओ वतन के नाम के नाम पर.

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

2-कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
ये नशा हिंदुस्तान का है|
हैप्पी रिपब्लिक डे

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

3-तिरंगा लहराएँगे,भक्ति गीत गुनगुनाएंगे,
वादा करो इस देश को,दुनिया का सबसे
प्यारा देश बनाएँगे। गणतंत्र दिवस की
शुभकामनाएं.

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

4-यही खुवाहिश खुदा हर जन्म हिन्दुस्तान वतन देना,
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना,
न दे दोलत न दे शोहरत, कोई शिकवा नही हमको,
झुका दूँ सर मै दुश्मन का यही हिम्मत का घन देना,
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

5-वो शमा जो काम आये अंजुमन
के लिए, वो जज्बा जो कुर्बान हो
जाये वतन के लिए, रखते है हम वो
हौसले भी जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए

happy republic day in hindi

happy republic day in hindi 2022
happy republic day in hindi

1-ना सरकार मेरी है न रौब मेरा है
ना बड़ा सा नाम मेरा है मुझे तो
एक छोटी सी बात का गर्व है,मैं
हिन्दुस्तान का हूँ और हिन्दुस्तान मेरा है।

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

2-भारत के गणतंत्र का सारे जग में मान
दशकों से खिल रही उसकी अद्भुत शान
सब धर्मों को एक कर के रचा गया इसका इतिहास
इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास|
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

3-ये नफरत बुरी है ना पालो इसे
दिलों में खलिश है निकालो इसे
ना तेरा ना मेरा ना इसका ना उसका
ये सबका वतन है बचा लो इसे.

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

4-इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

5-बलिदानों का सपना सच हुआ देश
तभी आजाद हुआ आज सलाम करें
उन वीरों को जिनकी शहादत से ये
गणतन्त्र हुआ।

happy republic day 2024 images

1-भारत माता तेरी गाथा सबसे ऊंची तेरी
शान तेरे आगे शीश झुकाएं दें तुझको
हम सब सम्मान भारत माता की जय.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

2-आओ झुक कर सलाम करें उनको
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है|

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

3-चलो फिर से खुद को जगाते हैं
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं
याद करें उन शूरवीरों को क़ुरबानी
जिनके कारण हम इस लोकतंत्र का
आनंद उठाते हैं

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

4-आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे,
जब भी ज़रूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे.
क्योंकि भारत हमारा देश है,
अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे |
JAI HINDI, हैप्पी रिपब्लिक डे।

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

5-लड़े जंग वीरों की तरह,
जब खून खौल फौलाद हुआ
मरते दम तक डटे रहे वो,
तब ही तो देश आजाद हुआ।

happy republic day quotes

happy republic day quotes
happy republic day quotes

1-मिलते नही जो हक वो लिए जाते हैं,
है आजाद हम पर गुलाम किये जाते हैं,
उन सिपाहियों को शत शत नमन करो,
मौत के साए में जो जिए जाते हैं।

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

2-आजाद भारत में जीते हैं हम,आगे बढ़ने
का ख्वाब देखते हैं हम,भारत फिर से सोने
की चिड़िया बन जाए, ऐसी कोशिश करते हैं
हम,गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

3-कदम जो देश हित में चला हो,उस
पर कभी अफ़सोस मत करना कोई
साथ दे न दे, पर तुम गद्दारी मत करना।

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

4-मै भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नही है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता
हूँ

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

5-आओ देश का सम्मान करे,शहीदो की शहादत याद करे,

बार फिर से राष्ट्र की कमान हम अपने हाथ धरे,

आओ! गणतंत्र दिवस का मान कर

top happy republic day quotes in hindi

top happy republic day quotes in hindi

1-मैं मुस्लिम हूँ, तू हिंदू है, हैं दोनो इंसान,

ला मैं तेरी गीता पढ़ लूँ, तू पढ़ ले क़ुरान,

अपने तो दिल में है दोस्त बस एक ही अरमान,

एक थाली में खाना खाए सारा हिन्दुस्तान

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

2-ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई
लेकिन वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता
नोटों में लिपटकर, सोने में सिमट कर मरे हैं कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

  • 3-वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए,
  • वो जज़्बा जो क़ुर्बान हो जाये देश के लिए,
  • रखते हैं हम भी वो हौंसला,
  • जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

4आज जब तिरंगा देखा मैंने
मेरे वतन की याद आने लगी
आज जब राष्ट्रगान सुना मैंने
मुझे वतन की खुशबू सताने लगी

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

5ना जियों धर्म के नाम पर
ना मरो धर्म के नाम पर
इंसानियत ही हैं धर्म वतन का
बस जियों वतन के नाम पर

26 जनवरी पर शायरी 2023

26 जनवरी पर शायरी 2023

1कतरा कतरा दे दूंगा अपने वतन के लिए
रात और दिन बॉर्डर पर पहरा दूंगा अपने वतन के लिए
ये कुर्बानी है मेरी मेरे देश के लिए
जरुरत आने पर अपनी जान भी दूंगा अपने वतन के लिए

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

2-मैं इसका हनुमान हूँ
ये देश मेरा राम है
छाती चीर के देश लो
अंदर बैठा हिंदुस्तान है

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

3ये बात हवाओं को बताये रखना
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

happy republic day
happy republic day 2023

5-आज जब तिरंगा देखा मैंने
मेरे वतन की याद आने लगी
आज जब राष्ट्रगान सुना मैंने
मुझे वतन की खुशबू सताने लगी

26 जनवरी पर शायरी

1ना जियों धर्म के नाम पर
ना मरो धर्म के नाम पर
इंसानियत ही हैं धर्म वतन का
बस जियों वतन के नाम पर

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

2-हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान
भारत का गौरव, भारत की पहचान
हैप्पी रिपब्लिक डे 2023

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

3-आओ झुक कर सलाम करें उनको
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

4-लहराएगा तिरंगा अब सारे आस्मां पर,
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,
कोई जो उठाएगा आंख हमारे हिंदुस्तान पर

happy republic day – हैप्पी रिपब्लिक डे!

5-चलो फिर से खुद को जगाते हैं
अनुशासन का डंडा फिर से घुमाते हैं
सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से
ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते हैं

  • 26 जनवरी 2023 पर शायरी

6-अनेकता में एकता ही इस देश की शान है,
इसलिए मेरा भारत महान है.
Happy Republic Day

5 thoughts on “100+ Happy Republic Day Quotes In Hindi [Popular 2024]”

  1. Pingback: Happy New Year Wishes in Hindi | new year hindi wishes

  2. Pingback: (TOP 3 Story) जीवन में सफल कैसे बने- Best motivational story in hindi

  3. Pingback: Best Motivational Story Hindi | motivational story in hindi for success - दो दोस्तो की कहानी

  4. Pingback: गणतंत्र दिवस 2023 देशभक्ति शायरी - bhagat singh shayari

  5. Pingback: Republic day shayari in hindi - (26 जनवरी पर शायरी)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *