Happy New Year 2023 in hindi

New Year Wishes 2023 in Hindi | Happy new year wishes 2023 In Hindi, | Happy New year wishes 2023 in hindi | happy new year 2023 wishes SMS

Happy New Year 2023: नए रंग हों नयी उमंगें, आंखों में उल्लास नया नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया। नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें

Happy New Year Wishes in Hindi (2023) – नये साल की शुभकामना

हर साल आता है हर साल जाता है
इस आने वाले साल आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है
Happy New Year

new year hindi wishes

नए साल में तू फिर से संभल,
गलत काम में न तू करना पहल,
ज़माने में सब कुछ मिलेगा तुझे,
बस देखने की तू अपनी नज़रें बदल

new year wishes in hindi

फूल है गुलाब का
सुगंध लीजिए
पहला दिन है नये साल का
आनन्द लीजिए

सुख हो, समृद्धि हो,
स्वास्थय हो शांति हो,
नववर्ष में दिनों दिन आपकी तरक्की हो,
ये सारी शुभकामनाएँ नए साल में सभी पूरी हो…
Happy New Year

दिनो-दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा अपार ढंकी बोछार
ऐसा हो आपकान्यू ईयर  का त्यौहार
Wish You A Happy New Year Dear

happy new year 2023 wishes in hindi shayari

आंखों में आपके सजे हैं जो भी सपने
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं
ये नया वर्ष उन्हें सच कर जाए
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं.
Happy New Year 2023

new year hindi wishes

गणेश हरै सब विघ्न आपके.
लक्ष्मी बैठे दोनों हाथ…
खुशियाँ आपके सदा कदम चूमै.
तरक्की हो दिन रात…
कान्हा आपको दें कामयाबी,
राधारानी दें आपको प्यार
नव वर्ष यह सब दे आपको
यही दुआ है मेरी आज
आपको आपके परिवार को
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें

Happy New Year 2023 in hindi

happy new year 2023 wishes for whatsapp

रंग जमेगा, महफिल जमेगी
नए साल में आपको कामयाबी मिलेगी
हर किसी को दिल से यही दुआ
नया साल मुबारक हो
Happy New Year 2023

नया सवेरा आया नई किरण के साथ
नया दिन आया प्यारी मुस्कान के साथ
आपको नया साल 2023 मुबारक हो
मेरी ढेरों शुभकामनाओं के साथ।
Happy New Year 2023

सच्चे दिल से न्यू ईयर  मनाना
सबको ख़ुशी का हिस्सा बनाना
अपना पराया सब भुला कर
दिल से सब को गले लगायें
आपको नया साल मुबारक हो

happy new year 2023 status

शेर कभी छुप कर शिकार नहीं करते,
बुज़दिल कभी खुलकर वार नहीं करते,
हम तो वो है जो नया साल विश करने के लिए,
एक जनवरी का इंतज़ार नहीं करते।
नया साल मुबारक हो 2023

सप्ताह के 7 दिन हों मंगलकारी,
बारह महीनों के 365 दिन हों शुभफलकारी,
सुख-समृद्धी, सफलताएँ चुमें कदम तुम्हारी,
नववर्ष में है यह शुभकामनाएँ हमारी

इस नए साल के लिए मेरी एक ही कामना है कि
मैं आपको पहले से कहीं ज्यादा प्यार कर सकूं,
आपका पहले से ज्यादा
ख्याल रख सकूं
और आपको पहले से ज्यादा खुशियां दे सकूं..
प्यार के साथ नया साल मुबारक हो..!

ये भी पढ़े:

100 funny jokes in hindi – 100 फनी जोक्स इन हिंदी

100+ Happy Republic Day Quotes In Hindi [Popular 2023]

new year wishes in hindi

पहली मुलाकात में हुआ कुछ एहसास उनकी

मोहब्बत के दो लफ्ज थे बहुत खास
आखिरी मुलाकात में कुछ तो कहना था

उनसे हम सोचते ही रह गए और गुज़र गया साल
Happy New Year Dear

आज जो बीता वो कल है,
जो आ रहा वो खास पल है,
नए वर्ष के खूबसूरत एहसास
के साथ मुबारक हो नया साल

Happy New Year Status in Hindi (2023) – नये साल के स्टेट्स

रह गए सपने.. इस नए साल
को नई निगाहों से देखते हैं!
नववर्ष की शुभकामनाएं!
1 जनवरी 2023

भगवान से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते
सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह
खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह
नव वर्ष की शुभकामनायें

मायूसी रहे आपसे कोंसो दूर
सफलता और खुशियां मिले भरपूर
पूरी हो आपकी सारी आशाएं
नव वर्ष की आपको ढेरों शुभकामनाएं

happy new year wish in hindi

2022 समाप्त हो रहा है,
सभी समस्याओं को भूल जाओ, अब
मत सोचो कि एक और
चेहरा हमेशा मुस्कुराओ
और नया साल मुबारक हो 2023

नई उम्मीदें, नई योजनाएं, नए नए विचार,
नई भावनाएं, नई प्रतिबद्धताएं
2023 का स्वागत एक नए दृष्टिकोण के साथ करें,
नया साल मुबारक हो।

(2023) Happy New Year 2023 Messages in Hindi

फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी!!
Happy New Year 2023

देखो नूतन वर्ष हैं आया,
धरा पुलकित हुई गगन मुस्काया।
किंचित चिंताओं में डूबा कल
ढूँढ़ ही लेगा नया वर्ष कोई हल
देखो नए साल का पहला पल

new year wishes hindi

क्षितिज के उस पार हैं उभर आया।
सब लोग मानें आपको Dear …!
आपक का हर दिन हो All Clear …!!
God आपको दे इस बार ज़बरदस्त New Year 2023…!
Happy New Year 2023

हर साल आता है,
हर साल जाता है..!
इस साल आपको,
वो सब मिले…!
जो आपका दिल चाहता हो…!!

कड़े फैसले करने होंगे,
कई शिखर भी चढ़ने होंगे।
डग मग पांव करेंगे लेकिन,
बस आगे ही बढ़ने होंगे।
Happy New Year 2023

new year wish in hindi

मुझे उम्मीद है पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा |

By jeetubhaiya

ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course सीख सकते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *