Warning: Attempt to read property "wordpress_plugin_tracking_enabled" on null in /home/u445277496/domains/jeetubhaiya.in/public_html/wp-content/plugins/surecart/app/src/WordPress/Assets/AssetsService.php on line 104
गर्मियों में घूमने की सस्ती जगह | 5+ कम पैसे में घूमने की जगह - Jeetu bhaiya

गर्मियों में घूमने की सस्ती जगह | 5+ कम पैसे में घूमने की जगह

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे भारत में गर्मियों में घूमने की 10 अच्छी जगहें के बारे में आप यदि घूमने के शौकीन है तो आप इन 10 जगहों पर जरूर घूमे इन गर्मियों में Top Places to Visit in India in Summer in Hindi आपसे अनुरोध है आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े और अपनी राय कमेंट में जरूर बताये और आपको कौन सी जगह अच्छी लगी वो भी बताना मित्रो आओ जानते है -10 Top Places to Visit in India in Summer in Hindi के बारे में –

भारत में गर्मियों में घूमने की 7 अच्छी जगहें

दोस्तों आओ जाने Top Places to Visit in India in Summer in Hindi में जानेंगे अगर आपको याद होगा कि जब हमारी गर्मियों की छुट्टी हुआ करती थी तब हम दादी नानी के गांव घूमने के लिए जाया करते थे हम वह 1 महीनों में कुछ बहुत ज्यादा ही घूम ते दिल ते दोस्तों के साथ मौज करते हैं वह भी क्या दिन थे सारा दिन खेलना फिर ना घूमना मौज करना सभी होते थे वह भी क्या दिन थे जब भी गर्मियों का मौसम आता है तो मन में यही विचार आता है कि कहीं घूमने चलें अब तो बड़े हो गए हैं घूमने के लिए बहुत सोचना पड़ता है सोचने समझने के बाद कभी समय मिला तो तैयार हो जाते हैं बिना सोचे समझे बस एकांत समय जिताने का मन करता है तो दोस्तों कुछ भारत में गर्मियों के समय घूमने की 5 से 10 अच्छी जगहों के बारे में बताएंगे जिससे आप बहुत कुछ सीखेंगे और आपको आनंद भी बहुत आएगा और सबसे सस्ती जगहों के बारे में बातें करेंगे आओ आर्टिकल को पढ़ते हैं और पूरी जानकारी जानते हैं

1 – Places to Visit in India in Summer -मसूरी (Mussoorie) उत्तराखंड

Summer Vacation Places
  • Mussoorie में घूमने के अन्य पर्यटन स्थल 
  • गनहिल – gin hill
  • कमल बैक रोड झाड़ीपानी फाल – Kamal bank road jhadi Pani phal
  • कीमती फॉल – kimti phal
  • भत्ता फॉल – Bhatta phal
  • नाग देवता मंदिर – nag Devta Mandir
  • मसूरी झील – masuri jhil
  • क्लाउड एंड – cloud and
  • म्युनिसिपल गार्डन – Munshi pal garden
  • तिब्बती मंदिर – tibeti Mandir

मसूरी कैसे जाएं – Mussoorie kaise jaye

दोस्तों यदि आप का मन कर रहा है मसूरी जाने का तो आपको आप देहरादून से बस पर जा सकते हैं या बाइक टैक्सी जिस पर भी जाना चाहते हैं उस पर जा सकते लेकिन यदि आप रेलवे स्टेशन से जाना चाहते हैं तो बहुत ही अच्छा है आपको दिल्ली से मसूरी की दूरी 291 किलोमीटर की होगी यदि आप कार से जाते हैं तो 5 से 6 घंटे का ट्रेवल टाइम रहेगा आप गूगल मैप के माध्यम से जा सकते हैं।

2 .top Places to Visit in India – लद्दाख (Ladakh)

लद्दाख में घूमने के अन्य पर्यटन स्थल –

  • मेग्नेटिक हिल – magnetic hill
  • शांति स्तूप खारदुंग ला पास – Shanti stup har dungala pass
  • स्टॉक पैलेस – stock palace
  • कारगिल – Kargil
  • त्सो कर झील – tsho kar jhil
  • ब्लू पैंगोंग झील – blue pengong jhil
  • फुगताल मठ – bhugtan math
  • गुरुद्वारा पथर साहिब – Gurudwara pathar Sahib

लद्दाख कैसे जाएं – Ladakh kaise jaye

यदि आप ले लद्दाख घूमने का मन बना लिया है तो आप दिल्ली से लद्दाख जाने के लिए 22 से 24 घंटे का समय लग सकता है लद्दाख की दूरी 985 किलोमीटर है और यदि आप हो हवाई यात्रा करते हैं तो दिल्ली से लद्दाख 1 घंटा 10 मिनट में पहुंच जाएंगे।

3. शिमला (Shimla)

Shimla में घूमने की अन्य जगहें –

  • कुफरी – kufri
  • चैडविक फॉल – chadwick fall
  • ग्रीन वैली – green valley
  • हिमालयन बर्ड पार्क – Himalayan bird park
  • जाखू मंदिर – jakhu Mandir
  • समर हिल – Samar hil

शिमला कैसे जाएं – Shimla kaise jaye

शिमला घूमने के लिए बहुत लोग आते हैं और इन छुट्टियों का आनंद सबसे मनमोहक शिमला में होता है शिमला जाने के लिए आप यदि ट्रेन से जाते हैं तो कालका से शिमला 6 घंटे का समय लगेगा और यदि हवाई यात्रा से जाते हैं तो चंडीगढ़ से शिमला 120 किलोमीटर दूरी पर है आप जिस पर एलिजिबल हैं उस पर जा सकते हैं

4. ऊटी (Ooty)

best places to visit in ooty.

Tourist Places)-

  • बॉटनिकल गार्डन – botanical garden
  • पाइकारा झरना – Pai Kara jharna
  • सेंत स्टीफंस चर्च – sent steefans charch
  • रोज गार्डन – rose garden
  • ऊटी टॉय ट्रैन – Ooty toy train

ऊटी कैसे जाएं – ooty kaise jaye

यदि आप उल्टी जाना चाहते हैं और आपका अच्छा खासा बजट है तो आप हवाई जहाज से जा सकते हैं आपको कोयंबटूर ज्योति से 85 किलोमीटर की दूरी में है वहां से जा सकते हैं यदि आप दिल्ली से होती की दूरी की बात करें तो 25 किलोमीटर लगभग है यह तमिलनाडु ऊटी से 43 किलोमीटर दूर है इन जगहों पर घूमने के लिए आपको जून-जुलाई अगर सितंबर के इन मौसमों में जाना बहुत ही अच्छा साबित होगा।

5. कश्मीर (Kashmir)

कश्मीर घूमने की जगह

Kashmir में घूमने की जगह (Tourist Places)

  • गुलमर्ग – Gulmarg
  • अमरनाथ दचिग्राम राष्ट्रीय उद्यान – Amarnath duchi gram rashtriy udyan
  • पुलमावा – pulwama
  • वैष्णो देवी मंदिर – Vaishno Devi Mandir
  • पहलगाम – Pahalgam
  • सोनमर्ग – sonmarg

कश्मीर कैसे जाएं – Kashmir kaise jaye

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर की घाटी घूमने का मन कर रहा है आपको तो आप बस ट्रेन हवाई मार्ग से होते हुए आप आसानी से जा सकते हैं दिल्ली से जम्मू कश्मीर की दूरी लगभग 700 किलोमीटर है और दिल्ली से कश्मीर 14 घंटे 13 मिनट का समय लग सकता है आपको मार्च से अक्टूबर के बीच कभी भी जा सकते हैं बहुत ही सुहाना मौसम होता है।

6. नैनीताल (Nainital)

नैनीताल घूमने की जगह

Nainital में घूमने की जगहें (Tourist Places)

  • टिफिन टॉप – tiffin top
  • एक केव गार्डन – Ek kave garden
  • स्नो व्यू पॉइंट – suno view point
  • जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क – Jim Corbett National park
  • नैना पीक – Naina pic
  • पंगोट और किलबरी पक्षी अभ्यारण्य – pangot aur kilbari pakshi abhyaran

नैनीताल कैसे जाएं – Nainital kaise jaye

यदि आप नैनीताल जाना चाहते हैं तो दिल्ली से लगभग 320 किलोमीटर है आप बस प्राइवेट कार टैक्सी से 8 से 10 घंटे के बीच में पहुंच जाएंगे और आप दिल्ली से नैनीताल जाना चाहते हैं तो हवाई अड्डे से भी जा सकते हैं नजदीकी हवाई अड्डा पंतनगर हवाई अड्डा जो कि नैनीताल से 70 किलोमीटर की दूरी में है और आप रेलवे से जाना चाहते हैं तो आप देहरादून से काठगोदाम के लिए ट्रेन पकड़ कर जा सकते हैं ट्रेन का नाम रानीखेत एक्सप्रेस वे है

7.दार्जिलिंग (Darjeeling)

darjeeling me ghumne ka jagah

Darjeeling में घूमने की जगह (Tourist Places)

  • टाइगर हिल – tiger hill
  • जोरपोखरि लेक – Jor pokhari lake
  • महाकाल धाम – Mahakal dham
  • पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क – kahan ja Naidu Himalayan Zoological park
  • बारबतिया रॉक गार्डन – barbatiya rak garden
  • हैप्पी वेली – happy valley
  • ऑरेंज वेली चाय बागान – Orange velley chai Bagan

दार्जिलिंग कैसे जाएं – Darjeeling kaise jaye

यदि आप दार्जिलिंग जाने के लिए मन बना लिया है तो आप रेल यात्रा या हवाई यात्रा या कार यात्रा से जा सकते हैं हवाई अड्डा बागडोगरा जो कि Darjeeling ke pass hawai adda hai vahan se ja sakte hain aur sabse suhavna Mausam ghumne ka October के महीने में होता है।

सारांश

दोस्तों आज के हिसाब दल के माध्यम से हमने जाना भारत में गर्मियों में घूमने की 5 से 10 ऐसी जगह है जो आपको बहुत ही अच्छी लगे होंगी यह मैं आपका करता हू और आपको यह आजकल पसंद आया है तो कमेंट में जरूर बताएं और शेयर करना ना भूलें।

FAQs: Top Places to Visit in India in Summer in Hindi

भारत में गर्मी के मौसम में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह कौन कौन सी है?

मनाली ,लद्दाख ,कश्मीर ,दार्जलिंग ,शिमला,नैनीताल ,औली, गंगटोक ,ऊटी ,गुलमर्ग आदि हैं।

गर्मियों में भारत में घूमने के लिए 10 प्रमुख स्थान कौन-से हैं ?

गर्मियों में 10 प्रसिद्ध और प्रमुख स्थान – मुन्नार, मनाली, कुल्लू , जम्मू-कश्मीर , मसूरी, नैनीताल, चोपता, शिमला, डलहौजी, लद्दाख हैं।

ऊटी में कौन सा महीना घूमने के लिए सबसे अच्छा है?

सबसे अच्छा समय सितंबर से नवंबर तक माना जाता है |

इंडिया में सबसे ज्यादा घूमने वाली जगह कौन सी है?

कुल्लू मनाली
कश्मीर
मैसूर
ऋषिकेश
शिमला
गोवा दिल्ली
जयपुर |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *