web hosting kaise kharide

(73% OFF) How To Buy Hosting In Hindi | Hosting Kaise Kharide? (होस्टिंग कैसे खरीदें?) हिंदी में

दोस्तों आज के इस article में जानेगे होस्टिंग कैसे ख़रीदे हिंदी में (Hosting Kaise kharide in hindi) हमने होस्टिंग का review दिया है जो की हम खुद ही इसे use करते है | इससे हमारी वेबसाइट फास्ट चलती है।

वेब होस्टिंग कैसे खरीदें?

वेब होस्टिंग कैसे खरीदें: ये जानने के लिए आप सभी बहुत ही उत्साहित हैं, जबकि आपको ये जानकारी मिल गयी है की होस्टिंग क्या हैं तो अब सीधे मुद्दे में आते हैं की आखिर वेब hosting कैसे खरीदें | Market में आज के Time में काफ़ी सारे बेहतरीन Hosting Services उपलब्ध हैं |

Hosting

ऐसे में सही का चुनना बहुत ही जरुरी है अन्यथा आपको अच्छी service नहीं मिल पायेगी और पैसे डूब जायेंगे तो मै अपने experience से हमने पाया की एक new Blogger के लिए Blue host की hosting सबसे सही है | ऐसा इसलिए क्यूंकि हमने खुद इनका hosting अपने website में किया हुआ है और इनकी service भी हमे काफी अच्छी लगी | तो फिर चलिए जानते हैं की कैसे आप ब्लूहोस्ट से वेब होस्टिंग कैसे खरीदें सकते हैं आसानी से-

ये भी पढ़े:

ब्लू होस्ट होस्टिंग कैसे खरीदें

wordpress ब्लॉग कैसे बनये

फ्री ब्लॉग / वेबसाइट कैसे बनये

मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनये

Bluehost Hosting Account Create करने की प्रक्रिया

  • full name details
  • Apna email address enter Karen
  • Password enter blank box
  • And after mobile number
  • Country name select
  • State name
  • Pin code and your area zip code
  • City name
  • Address your home
  • After last create account option click here.

Hostinger से Hosting kaise kharide

हमने निचे प्रक्रिया बताई है है होस्टिंग कैसे ख़रीदे हिंदी में हमने बहुत ही simple तरीके से बताया है और दिए गए लिंक में जाके प्रक्रिया को पूर्ण करे –

यहाँ से ख़रीदे होस्टिंग

  1. सबसे पहले Hostgator के Homepage पर जाएँ |
  2. बाद Click करें Get Started Now के बटन पर |
  3. उसके बाद Select करें Hosting Plan को सेलेक्ट करे
  4. अब Select करें अपना Domain Name.
  5. इसके पश्चात Choose करें अपना Hosting Plan और Coupon जिससे आपको discount मिल जाये
  6. फिर Login करें आगे Continue के बटन पर क्लिक कर दे |
  7. अब आपके सामने Payment Options का िवकल्प देखने को मिलेगा |
  8. फिर  Add करें Payment Detail सभी जानकारिया सही भरे |
  9. सबमिट बटन दबाते ही आपकी होस्टिंग purchage हो जाएगी तो इस तरह से आप hosting kaharid पाएंगे |

किसी तरह की समस्या आती है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है |

Bluehost Hosting कैसे ख़रीदे?

How To Buy Hosting: Bluehost एक ऐसी hosting providing company है | जिसने अपना नाम केवल India में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बनाया है, यह उन कंपनियों में से एक best hosting company है | जो सभी बढ़िया Hosting provider में से सबसे अच्छा है | यह Daily par day 10k से लेकर 1 या 2 lakh या फिर उससे भी ज्यादा traffic को संभाल लेती है | यह web hosting company सबसे fast loading के साथ-साथ fast server connectivity provide करती है | अगर आप इनकी web hosting को खरीदते हो तो आपको इसमें कई typs के plans मिलेंगे, जो कीचे पूरा विस्तार से बताया है चलिए दोस्तों अब हम step by step यह जान लेते हैं कि ब्लूहोस्ट से वेब होस्टिंग कैसे खरीदें (How to buy hosting from HostGator or Bluehost For a Website). तो चलिए दोस्तों अब हम step by step यह जान लेते हैं कि ब्लूहोस्ट से वेब होस्टिंग कैसे खरीदें?

सबसे पहले Go To Bluehost Site को open करे

  • सबसे पहले आप India Bluehost Website पर जाये |
  • वहां जाने के बाद hosting Options पर क्लिक करके linux Hosting चुने. |

याद रहे:- यदि आपकी कम या ज्यादा तो आप वेबसाइट की Traffic के अनुसार(According) Hosting को चुने, यदि आपकी वेबसाइट एक दम नई हैं. तो आप Linux hosting खरीद सकते हैं | और अगर आपकी Website पुरानी हैं या उसमे Traffic 50k के आस-पास आती हैं, तो आप अन्य Hosting को चुन सकते हैं |

Bluehost Website

फिर Select Hosting Plans को चुने

  • Linux hosting select करने के बाद अब आपके सामने ब्लूहोस्ट की तरफ से कुछ plans show होंगे |
  • जो सभी Plans में अलग-अलग Benifits दी जाती हैं. यह सारे plans कुछ इस प्रकार होंगे|

1. Country(India & US)

  • अगर आपकी website/blog अगर English में है. और उस पर US से Traffic आ रहा है |
  • तो उस समय आपको US की country को select करना होगा |
  • लेकिन अगर आप की website/blog हिंदी में है |
  • और उस पर India से ज्यादा traffic है, तो उस समय आपको India country select करनी होगी |
  • साथ में होस्टिंग खरीदने में आसान भी हैं. जो Net banking, Debit Card/Credit Card, Paypal या Cheque से Payment कर सकते हैं. US के लिए US hosting ही सही हैं |

2. पहले Choose Hosting Plans करे

Bluehost Hosting
  • अगर आप अपनी Website/Blog के लिए Web Hosting खरीदना चाहते हो |
  • तो आपके सामने 3 Plans show होंगे. अगर आपके पास सिर्फ 1 ही Website है |
  • और आप उसके लिए Hosting खरीदना चाहते हो |
  • तो आपको Standard Plan को Choose करना होगा|
  • लेकिन अगर आपके पास एक से ज्यादा या फिर 3 Website है |
  • तो उस समय आपको Business Plan लेना होगा |
  • लेकिन अगर आपके पास 3 से भी ज्यादा websites है |
  • तो आपको Pro Plan लेना होगा|

3. Free Domain Claim करें ऐसे

  • अगर आप कोई भी free domain claim करना चाहते हो. तो आप उस समय Claim कर सकते हो |
  • लेकिन अगर आपके पास पहले से ही कोई old domain है. तो आप उसे वहां पर डाल दीजिए. जैसे- allhindiyojna.in

4. Uncheck Additional Service का विकल्प चुनें

  • अगर आप additional services जैसे कि site lock या फिर code guard बगैरा |
  • खरीदना चाहते हो तो आप उसे खरीद सकते हो. लेकिन हम आपको यह recommend नहीं करेंगे |
  • So please उस समय आप इन दोनों सर्विसेज को uncheck कर दे |
  • और उसके बाद continue पर click करें|

5. Payment Option का विकल्प चुने

  • उसके बाद आपको payment करनी होगी |
  • जो कि आप Debit/Credit Card या Net Banking की मदद से कर सकते हो |
  • यह सब करने के बाद आपको आपकी payment Summary Show होगी|
  • और एक Receipt आपको आपकी email पर भी भेज दी जाएगी Bluehost की तरफ से|
  • अगर आप Bluehost से होस्टिंग कैसे खरीदें detail में जानना चाहते हो. तो हमारी यह post को जरूर पढ़िए. जहां पर हमने आपको step by step चीजें समझाई और बताइए है|

सारांश

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में जाना Bluehost Hosting Account Create कैसे करे और Bluehost Hosting के बारे में आशा करता हु आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा आप मित्रो को शेयर कर Bluehost Hosting के बारे में ज्यादा जानकारी ज्यादा लोगो तक पहुचायें धन्यवाद्!

FAQs: Bluehost Hosting Account Create

Bluehost Hosting Account Create कैसे करे?

ब्लूहोस्ट होस्टिंग में अकाउंट बनाने की प्रक्रिया हमें ऊपर आर्टिकल पर बता रखी है उस प्रक्रिया को खोलो करके आप होस्टिंग खरीद सकते हैं और पूरी जानकारी पा सकते हैं होस्टिंग से जुड़ी।

Bluehost Hosting company कब शुरुआत हुई थी?

Bluehost Hosting company की शुरुआत 2003 मे हुई थी|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *