Narendra Modi Biography in hindi

Narendra modi biography in hindi | पीएम नरेंद्र मोदी का जीवन परिचय

नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय  निबंध (Narendra modi Biography in hindi)

Narendra Modi Biography in hindi: दोस्तों आज के हम इस आर्टिकल एवं पोस्ट के माध्यम से जानेंगे पीएम नरेंद्र मोदी का जीवन परिचय (Narendra modi biography in hindi) मैं उनके बारे में कुछ जानकारियां एवं उनके संघर्ष भरी जीवन की कहानी एवं जीवनी बताएंगे । हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन परिचय में उनकी राजनीति पार्टी जन्म स्थान ग्रह स्थान धर्म जाति पैसा और अन्य नाम और उनकी सैलरी के बारे में तथा उनके भाइयों और उनके परिवार के बारे में जानेंगे।

Narendra modi biography in hindi

जैसे कि आपको पता ही होगा कि हमारे प्रिय भारतीय जनता पार्टी के नेता 2014 में फुल बहुमत से विजय प्राप्त हुए थे और वह देश के 14वें प्रधानमंत्री बने और वह 15 मई प्रधानमंत्री भी बने जो कि अभी हाल में अपना कार्यकाल संभाल रहे हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 2019 के आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर मोदी जी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की इससे मोदी लहर पूरे देश में गूंज उठी और सभी भारतीयों को विश्वास था कि उज्जवल एवं भविष्य देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अपने कार्यकाल पर आते ही उन्होंने बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य किए हालांकि वह बहुत ही ज्यादा विवादों में घिरे पाए गए।

ये भी पढ़े:

कोटा फॅक्टरी के जीतू भैया के जीवन परिचय के बारे

राजू श्रीवास्तव का जीवन परिचय, निधन , पत्नी बच्चे

घर बैठे पैसा कैसे कमाएं महीने का 40 – 50 हजार

Narendra modi life story book

नरेंद्रदास मोदी जी की कहानी बड़ी कडहिं एवं संघर्षो से गुजरी और आज भी देश के लिए दिन रात एक कर रहे है आयो जाने पूरी कहानी इस किताब के माध्यम से –

Narendra modi biography in hindi –नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय 

SN परिचयपरिचय – Narendra Modi biography in hindi
1पूरा नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी
2अन्य नाममोदी जी, नमो
3पेशा राजनेता
4राजनीतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी
5जन्म तिथि17 सितंबर, 1950
6उम्र 68 साल
7जन्म स्थानवडनगर, बॉम्बे स्टेट (वर्तमान में गुजरात), भारत
8राष्ट्रीयता भारतीय
9गृहनगर वडनगर, गुजरात, भारत
10धर्महिन्दू
11जातिमोध घांची (ओबीसी)
12ब्लड ग्रुपA+
13पता 7 रेस कोर्स रोड, नई दिल्ली
14वैवाहिक स्थिति विवाहित
15शैक्षणिक योग्यता पोलिटिकल साइंस में बीए एवं एमए
16राशिकन्या
17कद 5 फुट 7 इंच
18वजन 75 किलोग्राम
19आंखों का रंग काला
20बालों का रंग सफ़ेद
21वेतन (Salary)1 लाख 60 हजार रूपये प्रति माह और साथ ही अन्य भत्ता
22नेट वर्थ 2.28 करोड़ रूपये

नरेंद्र मोदी जी का शुरूआती जीवन परिचय

दोस्तों अब जानेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के शुरुआती जीवन परिचय के बारे में तो जन्म गुजरात राज्य के मेहसाणा जिले में एक छोटे से गांव वडनगर में हुआ था इनका जन्म मुंबई में हुआ था किंतु वह वर्तमान में यह गुजरात में रहते हैं नरेंद्र मोदी जी के परिवार के आर्थिक स्थित सही नहीं थी इनके पिता सड़क के व्यापारी थे, जिन्होंने अपने परिवार का पालन पोषण करने मैं काफी संघर्ष झेलना पड़ा। मोदी जी की माताजी ग्रहणी महिला है | वह बचपन में परिवार का समर्थन के लिए एवं सहयोग के लिए मोदी जी अपने भाइयों के साथ रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने जाते थे, और फिर बस टर्मिनल के पास में उन्होंने कुछ समय तक चाय बेची कई कठिनाइयों से गुजरे इसके बाद का जीवन परिचय कुछ इस तरीके का रहा।

नरेंद्र मोदी जी के परिवार का परिचय – (Family Introduction)

1पिता का नाम स्वर्गीय श्री दामोदर दास मूलचंद मोदी
2माता का नाम हीरा बेन
3भाइयों के नाम सोमा मोदी, अमृत मोदी, प्रहलाद मोदी, पंकज मोदी,
4बहन का नाम वसंती बेन हसमुख लाल मोदी
5पत्नी का नाम जशोदा बेन चिमनलाल मोदी
6बच्चेनहीं है

मोदी शिक्षा एवं शुरुआती करियर (Narendra Modi’s Education and Starting Career

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के शुरुआती कैरियर की बात करें तो उन्होंने शिक्षा वडनगर के स्थानीय स्कूल में पूरी की जो कि वह 1967 तक अपनी हायर सेकेंडरी तक की पढ़ाई पूरी कर ली और उनके परिवार की अच्छी स्थित ना होने के कारण वह घर छोड़कर उन्होंने भारत में भ्रमण किया और विविध संस्कृति की खोज भी की।

मोदी जीने ऋषिकेश एवं हिमालय जैसे स्थानों पर दौरा किया इसके बाद उत्तर पूर्व के हिस्सों में घूमने टहलने में 2 साल व्यतीत करने के पश्चात घर लौटे और उन्होंने अतिरिक्त पढ़ाई कहीं नहीं की।

मोदी जी ने सन 1978 में पढ़ाई करने के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी में अहमदाबाद में गुजरात यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया वहां उन्होंने राजनीति विज्ञान में अच्छे अंकों के साथ उत्तरीय किया ।

नरेंद्र मोदी जी का राजनीतिक कैरियर ( Narendra Modi political career)

  • प्रधानमंत्री मोदी जी का आगमन भारतीय जनता पार्टी में 1987 में होता है उनकी तेज बुद्धि एवं इमानदारी एवं छोटे सरकारी एवं हिंदु मूल्यों को बढ़ावा देना और यह गुजरात ब्रांच के महासचिव भी रह चुके हैं।
  • एलके आडवाणी जी की अयोध्या रथयात्रा 1990 में संचालन में मदद करने के पश्चात पहला राष्ट्रीय स्तर का राजनीतिक पद मिला।
  • मुरली मनोहर जोशी की एकता यात्रा में 1991 92 में यात्रा पूरी हुई इसके पश्चात मोदी जी 1990 में गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद गुजरात में भाजपा में अच्छी प्रमुखता निभाई।
  • अब बात करें चुनावों की तो 1995 में 101 आईसीटी जीती और भाजपा की सरकार बनी और कुछ ही समय पश्चात मतलब 1996 में ही समाप्त हो गई थी।
  • फिर 1995 में मोदी हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में संभालने हेतु राष्ट्रीय सचिव चुना गया।
  • लीडरशिप विवाद में चल रहे 1998 में मोदी जी चुनाव के दौरान विवादों में उलझने के पश्चात वे सफल रहे।
  • 2001 में मोदी जी को महासचिव नियुक्त किए गए एवं पार्टी संगठन की जिम्मेदारी दी गई।

नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री कब बने ( Narendra Modi as a prime minister)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण की थी और वह देश के 14वें प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किए गए थे और प्रधानमंत्री मोदी जी से लोगों को बहुत उम्मीद और आस लगी है क्योंकि वह प्रधानमंत्री बनने के कुछ ही समय पश्चात उन्होंने बहुत ही लोगों की मदद हेतु एवं काफी लाभदायक योजनाएं एवं नियमों एवं इंस्पेक्शन लागू और व्यवस्था में अधिक सुधार किए।

नरेंद्र मोदी का जीवन परिचय

सुभाष चंद्र बोस का जीवन परिचय

रतन टाटा का जीवन परिचय

दूसरी बार नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री कब बने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने पूर्ण बहुमत के साथ 303 सीटों पर विजय प्राप्त की इस इतिहास में पहली बार ऐसा कोई नेता आया था जो लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ विजय हासिल की हो इस बार भारत की जनता ने अपना प्रधानमंत्री खुद ही जूना है और 5 सालों में उन्होंने जनता को बहुत ही खुश भी किया है जिसके चलते जनता उन्हें एक बार और मौका देना चाहती है।

नरेंद्र मोदी योजना लिस्ट

  • सुकन्या समृद्धि योजना
  • गरीब कल्याण योजना
  • प्रधानमंत्री जन धन योजना
  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
  • डीडीयू-ग्रामीण कौशल्या योजना
  • प्रधानमंत्री आवास बीमा योजना
  • प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना
  • अटल पेंशन योजना
  • दिग्गज आधार योजना
  • प्रधानमंत्री आवास योजना
  • स्कूल नर्सरी योजना 

और बहुत सारी योजनाओ का शुभारम्भ हुआ है आपको अभी कौन सी योजना का लाभ मिल रहा है कमेंट में जरूर बताइये

सारांश

दोस्तों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से जाना Narendra modi biography in hindi / पीएम नरेंद्र मोदी का जीवन परिचय के साथ साथ मोदी के परिवार के बारे में जाना आशा करता हु आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, और यह अपने मित्रो को शेयर करे |

FAQs: Narendra modi biography in hindi

मोदी का पूरा नाम क्या है?

पूरा नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी

Narendra modi का जन्म कब आता है?

नरेंद्र मोदी का जन्म17 सितंबर 1950

Narendra modi के भाई बहन का नाम क्या है?

>सोम मोदी
>अमृत मोदी
>प्रहलाद मोदी
>पंकज मोदी
>वसंतीबेन हसमुखलाल मोदी

नरेंद्र मोदी की पत्नी का नाम क्या है?

Modi जी की पत्नी का नाम जशोदाबेन है |

Narendra Modi पहली बार कब प्रधानमंत्री बने?

2014 में

नरेंद्र मोदी के पहले चुनाव में बीजेपी ने कितनी सीट हासिल की थी?

पहले चुनाव में बीजेपी ने 282 सीट हासिल की थी |

5 thoughts on “Narendra modi biography in hindi | पीएम नरेंद्र मोदी का जीवन परिचय”

  1. Pingback: Satish kushvaha success story in Hindi

  2. Pingback: Subhash Chandra bose biography in Hindi - सुभाष चंद्र बोस का जीवन परिचय

  3. Pingback: रतन टाटा जीवन परिचय - Ratan Tata Biography in Hindi - Jeetu Bhaiya

  4. Pingback: दुनिया में कितने देश है 2023 - राजधानी और मुद्रा क्या है?

  5. Pingback: खान सर पटना जीवन परिचय | Khan Sir Patna Biography | क्या है खान सर का पूरा नाम

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *