Blog start kaise kare

मोबाइल पर ब्लॉग कैसे बनाये | Mobile Se Blog Kaise Banaye – हिंदी में

How to start a blog in hindi | blog start kaise kare | blogging kaise kare | how to make blog in youtube | how to make blog for money | how to make blog and earn money | wordpress blog kaise banaye

दोस्तों आज के आर्टिकल पर हम wordpress per blog start kaise karen, वेबसाइट कैसे बनाये, ब्लॉग पेज, हिंदी ब्लॉग कैसे बनाये, फ्री में ब्लॉग्गिंग कैसे करे, मेरा ब्लॉग और ultimate blog starting Hindi guide या खुद का ब्लॉग बनाना चाहते हैं या blog बनाने के लिए उत्साहित है । तो मैं आज आपको ब्लॉगिंग करने से पहले आपको क्या-क्या करना होगा

इसके बारे में मैं बताऊंगा हिंदी ब्लॉग गाइड इन हिंदी ( Hindi blog guide in hindi) को ध्यानपूर्वक पढ़ें और ब्लॉग स्टार्ट कैसे करें तो चलिए जान लेते हैं –

क्या आप भी अपना एक Blog Start करना चाहते हैं अगर हां है, तो आप सही जगह और सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं

और आपके मन में भी एक ख्याल आया होगा कि blog Kaise start कर सकता हूं ।

और आजकल के Internet के माध्यम से और यूट्यूब के माध्यम से बहुत सारे लोग हजारों की तादाद में पैसे कमाते हैं ।

Blog और Blogging क्या हैं?

इंटरनेट पर एक प्रकार की वेबसाइट होती है ।

जिस पर आप अपने विचार और अपनी नॉलेज के अनुसार से आर्टिकल के माध्यम से दूसरों के साथ में शेयर करते हैं।

अगर आपको किसी चीज के बारे में क्या है? कैसे हैं? और क्यों है? तो गूगल पर आप सर्च करते हैं और पेज पर जो भी ओपन होकर आता है, उस टॉपिक को हम ब्लॉक कहते हैं।

Blog Start करने के लिए Best Platform कौन है?

हम Blogging Start अपना खुद का एक Blog बनाना और अपना ब्लॉग बनाने के लिए इन्टरनेट (Internet) पर काफी सारे Platforms हैं जैसे कि BlogSpot (Blogger, A free Blogging Platform), WordPress, Wix, Drupal और Joomla आदि। और यदि आप Free Blog बनाना चाहते है Blogspot से बनाये |

आप इनमे से किसी पर भी अपना एक Blog Create कर सकते हो। और दूसरा ब्लॉग बनाने का tips थोड़ा सा costly पड़ेगा और लेकिन अगर ब्लॉग बनाने के लिए सबसे Best, Popular और सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला कोई प्लेटफार्म हैं, तो वह WordPress हैं क्योकि जितनी भी हमारी वेबसाइट है wordpress से ही है।

ये भी पढ़े:

ब्लॉगिंग करने के बारे में सोच रहे हो तो जान लो ये बाते

यदि आप ब्लॉग बनाने की सोच रहे हैं, तो इससे पहले आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना होगा। निम्नलिखित कुछ बातों को ध्यान में रखने से आपकी ब्लॉगिंग अनुभव बेहतर हो सकता है:

  • लक्ष्य: ब्लॉग क्यों बनाना चाहते हैं? आप जानने के लिए खुद से पूछें कि आप अपने ब्लॉग के माध्यम से क्या प्रदर्शित करना चाहते हैं और अपने लक्ष्यों को साबित करने के लिए आप अपने ब्लॉग पर क्या जानकारी साझा करना चाहते हैं।
  • विषय: आपके पास अपने ब्लॉग के लिए कौन सा निश होगा? अपने निश पर काम करे।
  • अध्ययन: अपने निश के बारे में अध्ययन करें।
  • आपको अपने लक्ष्यों को साबित करने के लिए सम्बंधित और उपयोगी जानकारी का चयन करना होगा।
  • लक्ष्य समझना: आपको अपने लक्ष्य को समझने की आवश्यकता होगी तभी आप ब्लॉगिंग की दुनिया में अपना लच्छ हासिल कर सकेंगे |

micro niche ब्लॉग क्या है?

ब्लॉगिंग शुरू कैसे करे (Short में)

आप मोबाइल से ब्लॉग बना सकते हैं। यहां कुछ चरण हैं जो आपको मोबाइल से ब्लॉग बनाने में मदद कर सकते हैं:

  1. ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म चुनें: मोबाइल से ब्लॉग बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म चुनना होगा। कुछ लोकप्रिय विकल्प जैसे WordPress, Blogger, Tumblr, Wix आदि हैं। आप अपने मोबाइल डिवाइस पर एप्लिकेशन या वेबसाइट के जरिए इन प्लेटफॉर्मों का उपयोग करके ब्लॉग बना सकते हैं।
  2. अपना डोमेन नाम चुनें: अगर आपको अपने ब्लॉग के लिए एक अलग डोमेन नाम चुनना होगा। यह एक उचित नाम होना चाहिए जो आपके ब्लॉग की विषय और आपके ब्लॉग का उद्देश्य स्पष्ट रूप से दर्शाता हो।
  3. टेम्पलेट चुनें: एक ब्लॉग को आकर्षक और प्रोफेशनल बनाने के लिए एक अच्छा टेम्पलेट चुनना अति आवश्यक होता है। आप अपने ब्लॉग प्लेटफॉर्म के साथ शामिल टेम्पलेट का उपयोग कर सकते हैं।
  4. पोस्ट लिखें: अपने ब्लॉग पर अच्छे कंटेंट डाले जिससे गूगल को रैंकिंग मिलेगी रैंकिंग तब मिलेगी जब अपका पोस्ट इंडेक्स होगा |
  5. कंटेंट बनाएं: मनोरंजक कंटेंट बनाएं और लक्ष्य को ध्यान में रखें। आप टेक्नोलॉजी, फैशन, खेल, खान-पान और अन्य निश पर लिख सकते हैं।
  6. ये भी add करे : आप टेक्स्ट,फोटो, वीडियो, ऑडियो आदि को शामिल कर सकते हैं।

मोबाइल पर ब्लॉग कैसे बनायें

हम यहाँ जानेगे विस्तार से मोबाइल पर ब्लॉगिंग कैसे करे और ब्लॉग बनाने से लेकर होस्टिंग तक का सफर तय करेंगे क्या आप है हमारे साथ –

WordPress. Com और WordPress.Org

यदि आप wordpress.org पर अपना Blog बनाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए Web Hosting खरीदनी पड़ती हैं

Start a Blog in Hindi
Start a Blog in Hindi

और बात करे wordpress.com की तो ब्लॉग बनाने के बाद आपको Customization के बहुत सारे Option मिलते हैं ।

और wordpress.org पर अगर आप Blog बनाते हैं तो आप अपने Blog में हर तरह के Customization कर पाएंगे । 

Blog के लिए अच्छा निस चुने

दोस्तों Blog Start करने से पहले यह विचार जरूर कर ले कि Blog किस Topics पर जानकारी प्रदान करवाना है ।

एवं जानकारी देना है काफी लोग ऐसे होते हैं जो Blog Start (Blogging) तो कर लेते हैं।

लेकिन 10 या 15 पोस्ट होने के पश्चात यह नहीं समझ में आता

कि वह क्या जानकारी आगे दें तो ऐसा टॉपिक कवर करिएगा जिसमें से Article लिखने के लिए कम न हो।

और जो भी टॉपिक से सिलेक्ट करिएगा उस पर आपको Intrest हो तभी आप उस Topics को स्टार्ट करिए |

तभी आप को लिखने में और पढ़ने में भी अच्छा लगेगा जिससे आप लंबे समय तक उस Niche पर काम कर पाएंगे।

ब्लॉग के लिए Domain name चुने

Domain Name आपके Blog की मुख्य पहचान होती है जिसके द्वारा ही लोग आपके ब्लॉग तक पहुंचते हैं। जैसे कि jeetubhaiya.in इस Blog के लिए एक Domain Name है। और Domain name register करने के लिए GoDaddy, NameCheap और Bigrock सबसे सही और Populer Domain Name Register हैं। इन तीनों में से किसी के साथ भी आप अपना Domain Name Register कर सकते हैं डोमेन नेम रजिस्टर ( Domain Name Registe) करने के लिए आपको कुछ पैसे चुकाने होंगे।

Web Hosting क्या होती हैं?

आपके पुरे ब्लॉग का मुख्य रूप से जिस पर ब्लॉग का सारा Content Store रहता हैं।

जिस प्रकार हमे रहने के लिए कुछ Space की जरुरत होती हैं जिसे हम घर कहते हैं।

ठीक उसी प्रकार आपके blog को Internet पर Live रहने के लिए भी कुछ Space की जरुरत रहती हैं जिस Space को Internet की भाषा में Web Hosting कहा जाता हैं |

अब इसे आप purchage कर होस्टिंग में अपनी वेबसाइट को सबमिट करे इस तरह –

(Install WordPress in Hostinger in Hindi)

  • अब आपके सामने अलग-अलग Category के हिसाब से काफी सारे अलग-अलग Options आ चुके होंगे।
  • यहाँ से अब आपको Page को नीचे की तरफ स्क्रॉल करना हैं |
  • और Websites वाले Option तक जाना हैं जिसके नीचे आपको Auto installer का एक Option दिखाई देगा उस पर Click कीजिए।
  • WordPress पर एक नया Blog Create करने जा रहें हैं तो आपको यहाँ सबसे पहले आपको Option WordPress को ही Select करना हैं।

Setup Hosting (Hostingar) से कनेक्ट कैसे करे (Short में जाने)

  • . सबसे पहले आपको https:// को Select करें क्योंकि Hostinger की Hosting के साथ SSL Certificate Free मिलता हैं।
  • . अपनी Website का Domain Name सेलेक्ट करें।
  • . अब site के लिए Administrator Login Username Type करें।
  • . अब इसके बाद Administrator Login Password Type करें।
  • . यहाँ site के लिए Admin Email डालें।
  • . आपकी site का जो भी नाम हैं वह Fill करें, इसमें जो भी हैं वो ही रहने दे।
  • . यहाँ पर भी English ही रहने दे, New Database बनाए या जो हैं उसी को Select करें।
  • . Database के लिए Password Type करें, और Update only to minor version वाले Option को Select करें।
  • . ऊपर बताई गई सभी जरुरी Details Fill करने के बाद Install पर Click कीजिए।
  • अब आपके सामने WordPress Installation की Processing Start हो जाएगी ।
  • थोड़े समय बाद start हो जाएगी ।
  • आपकी वेबसाइट जैसे ही Installation Process Complete हो जाती हैं तो आपके सामे कुछ इस तरह का Interface आ जायेगा |
  • अब आपकी वेबसाइट बन जाती Congratulations! का संदेस देखने को मिलेगा ।
  • इसके बाद अपने अनुसार थीम (Theam)और plugin install कर ले तो चलिए पहले लॉगिन हो जाते है ।
  • अपनी वेबसाइट में और एक बात Theam फ्री भी use कर सकते है
  • और costomise या newspaper theam चाहिए तो आपको थोड़ा costly पड़ जायेगी और यदि आपको इसमें नहीं समझ आया तो आप विस्तार से जान सकते है |

होस्टिंग से कनेक्ट कैसे करे (विस्तार से जाने)

ब्लॉग को होस्टिंगर से कनेक्ट कैसे करे आपके मन में सवाल है तो आप सही जगह आये है और आप निम्नलिखित स्टेप का पालन कर अपनी वेबसाइट को होस्टिंग से connect कर सकेंगे –

  1. होस्टिंग का चयन करें: सबसे पहले, आपको एक वेब होस्टिंग कंपनी का चयन करना होगा जो आपके ब्लॉग के लिए सेवाएं प्रदान करता है। आपको एक अच्छी वेब होस्टिंग कंपनी चुनने के लिए विभिन्न मापदंडों का ध्यान देना होगा, जैसे कि स्टोरेज, बैंडविड्थ, उपलब्धता, और समर्थन।
  2. डोमेन नाम रजिस्टर करें: आपको अपने ब्लॉग के लिए एक डोमेन नाम रजिस्टर करना होगा, जो वेब होस्टिंग कंपनी द्वारा प्रदान की जाएगी। आपको एक उपयुक्त नाम चुनना चाहिए जो आपके ब्लॉग के लिए अनुकूल हो।
  3. डोमेन नाम Server पर Setup करें: आपको अपने डोमेन नाम को सर्वर पर सेट करना होगा। इसके लिए, आपको अपनी वेब होस्टिंग कंपनी द्वारा प्रदान किए गए नाम सर्वर (एड्रेस) को अपने डोमेन नाम के साथ संयोजित करना होगा।
  4. वेबसाइट फ़ाइलों को अपलोड करें: अपने वेब होस्टिंग वेबसाइट फ़ाइलों को होस्टिंग सर्वर पर अपलोड करने के लिए एक FTP (फ़ाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल) क्लाइंट का उपयोग कर सकते हैं। एक FTP क्लाइंट आपको अपने Computer Systum से संबद्ध होने देता है और (Hosting Server) पर फ़ाइलों को अपलोड कर सकते है।
  5. डेटाबेस बनाएं: आपको अपने ब्लॉग के लिए एक डेटाबेस बनाने की जरूरत होगी। डेटाबेस आपके ब्लॉग के सभी डेटा जैसे पोस्ट्स, कमेंट्स, और पेज को संग्रहित करता है। आपके होस्टिंग प्रदाता आमतौर पर cPanel जैसे टूल के माध्यम से डेटाबेस बनाने की सुविधा प्रदान करता है।
  6. ब्लॉग प्लेटफ़ॉर्म का चयन करें: अगला कदम ब्लॉग प्लेटफ़ॉर्म का चयन होगा। यह आपके ब्लॉग के लिए एक CMS (वेबसाइट प्रबंधन सिस्टम) हो सकता है जैसे WordPress, Joomla या Drupal। आपके होस्टिंग प्रदाता द्वारा सुविधा उपलब्ध होती है कि आप एक-क्लिक से इनस्टॉल कर सकते हैं।
  7. ब्लॉग प्लेटफ़ॉर्म इनस्टॉल करें: जब आप ब्लॉग प्लेटफ़ॉर्म का चयन कर लेते हैं, तो अगला कदम होता है उसे इनस्टॉल करना। आप अपने होस्टिंग प्रदाता के साथ जुड़े टूल का उपयोग करके अपने ब्लॉग प्लेटफ़ॉर्म को इनस्टॉल कर सकते हैं।
  8. Theam सेलेक्ट करे : आप अपने ब्लॉग के लिए एक थीम चुनें, जो आपके ब्लॉग के लुक एंड फ़ील को आकर्षक बनाएगा। अधिकांश ब्लॉग प्लेटफ़ॉर्म पर ज्यादा से ज्यादा थीम्स मिलती हैं। और आप थीम खरीद सकते हैं इसके लिए आपको कुछ पैसे pay करने पड़ेंगे और इसे अपने ब्लॉग पर इनस्टॉल कर सकते हैं और फ्री भी use कर सकते है।
  9. ब्लॉग कनेक्ट करें: अंत में, अपने डोमेन नाम को ब्लॉग से कनेक्ट करना होगा। इसके लिए, आपको अपने होस्टिंग अकाउंट में जाकर नेमसर्वर्स (Nameservers) की सेटिंग अपडेट करनी होगी। इससे आपका डोमेन नाम आपके होस्टिंग अकाउंट से कनेक्ट हो जाएगा।
  10. सुरक्षा सेटिंग्स सेट करें: आप अपने ब्लॉग की सुरक्षा के लिए कुछ सुरक्षा सेटिंग्स सेट कर सकते हैं। आप अपने ब्लॉग के लिए सुरक्षा उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड अपडेट कर सकते हैं, और एक सुरक्षा प्लगइन इनस्टॉल करके अपने ब्लॉग को सुरक्षित रख सकते हैं।
  11. ब्लॉग को डिजाइन करें: एक ब्लॉग के सफल होने के लिए, उसे अपनी इच्छानुसार डिजाइन करे क्योकि डिज़ाइन एक ऐसा चीज है जिससे ख़राब से ख़राब आर्टिकल एक सुन्दर theam से अच्छा लगने लगता है
  12. ब्लॉग पोस्ट करें: अंत में, आपको अपने ब्लॉग पर पोस्ट करना शुरू करना है heading एवं आर्टिकल आकर्षित एवं अच्छा गुड़ वाला होना चाहिए |

ब्लॉग के login Page को Access प्रक्रिया

  • ऊपर Address bar में jeetubhaiya.in/wp-admin टाइप कीजिए (jeetubhaiya.in की जगह अपने Blog का URL डाले)
  • . अपना Username टाइप करें।
  • . अपना admin Password डाले।
  • . Log in पर क्लिक कीजिये।
  • . Login करते ही आप अपनी Website के WordPress Admin Dashboard पर आ जाते हैं |

तो आप अपनी Website के WordPress Admin Dashboard पर आ जाते हैं जोकि किसी भी WordPress Website के लिए लगभग एक-सा ही होता हैं। यहाँ से ही आपको अपनी Website के अंदर Posts, Pages, theme installation, Customization आदि का काम करना होता हैं।

FAQs: Website create a Hindi full Guide

Blog Start कैसे करे?

ब्लॉगिंग स्टार्ट करने के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में बता रखी है उपर article को पढ़कर जान पाएंगे how to blogging start online ।

होस्टिंग कैसे खरीदे?

होस्टिंग कैसे खरीदे और कैसे ब्लॉग में सबमिट करे इसकी जानकारी पूरी उपर article पर बताया है।

ब्लॉगिंग क्या होती है?

ब्लॉग एक तरह का article होता है जैसे की आप internet browser में कुछ search करते है और जो टॉपिक्स आता उसे हम ब्लॉग कहते है।

क्या मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कर सकते है?

जी आप बिलकुल ब्लॉग्गिंग अपने free time me blogging करने के लिए वो भी अपने smartphone से कर सकते हैं |

13 thoughts on “मोबाइल पर ब्लॉग कैसे बनाये | Mobile Se Blog Kaise Banaye – हिंदी में”

  1. Pingback: 2023 में पैसे कैसे कमाए | Mobile se paise kaise kamaye

  2. Pingback: Bluehost Se Hosting Kaise Kharide और फ्री डोमेन भी जाने कैसे

  3. Pingback: महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2023 - घर बैठे पैसे कैसे कमाए ऑनलाइन

  4. Pingback: ब्लॉग कैसे शुरू करे - blog kaise shuru kare

  5. Pingback: घर बैठे पैसा कैसे कमाए |

  6. Pingback: micro niche blog ideas in hindi micro niche blog ideas

  7. Pingback: Make online money | make online money for free

  8. Pingback: How to Buy Domain Name in Hindi | Domain Name कैसे खरीदें?

  9. Pingback: backlink kaise banaye (backlink kya hai) High quality blacklink

  10. Pingback: Hosting Kaise kharide | hosting kaise kharide hindi

  11. Pingback: वर्डप्रेस में थीम को कैसे इनस्टॉल सक्रीय और डिलीट करें | वर्डप्रेस थीम को इनस्टॉल कैसे करे?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *